सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तर नगर निगम की 70 सीटों के लिए बनाएं 555 मतदान केंद्र

प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना


शान्तिपूर्व एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने में टीम भावना के साथ कार्य करे-  जिला निर्वाचन अधिकारी



आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।


कोटा में दो नगर निगम बनने के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में गुरुवार को कोटा उत्तर नगर निगम के लिए मतदान होगा। इसके लिए नगर निगम की 70 सीटों के लिए 555 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में वोटिंग कराने के लिए मतदान दल बुधवार को प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य निष्पक्ष, त्रुटिरहित एवं शान्तिपूर्वक चुनाव के लिए टीम भावना के साथ कार्य करते हुए नगर निगम चुनाव में अपने दायित्व निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को नगर निगम चुनावों के लिए अन्तिम प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दल रवाना के समय कॉमर्स कॉलेज में उपस्थित मतदान कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि किसी भी चुनाव को शान्तिपूर्वक एवं त्रुटिरहित सम्पन्न कराने में मतदान दल के सदस्य की अहम भूमिका है। सभी सदस्य स्वयं निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधि मानकर प्रत्येक कार्य को समय पर एवं पारदर्शिता के साथ पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणों के दौरान दी गई जानकारी एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी दायित्व टीम भावना के साथ पूरे करे। मतदान दिवस पर मॉकपोल से लेकर मतदान समाप्ति तक दिए गए दायित्वों को निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए समय का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने मतदान दिवस पर कोरोना गाईडलाईन की अक्षर से पालना कराते हुए मतदान के दौरान पूरी सावधानी एवं सर्थकता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को निर्देश दिए कि वे किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। मतदान शुरू होने से मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र पर आचार सहिंता की सख्ती से पालना कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान कर्मियों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है किसी भी आपात स्थिति में उन्हें पूरा सम्भल प्रदान किया जायेगा। उन्होंने ईवीएम एवं मतदान प्रक्रिया से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी होने पर उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाने तथा प्रशिक्षण व निर्देशिका में बताई गई जानकारी का उपयोग करने का अव्हान किया। पुलिस अधीक्षक शहर गौरव यादव ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य निर्भीक होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता एवं भ्रमणशील पुलिस पार्टियों का गठन किया गया है। उन्होंने मतदान कर्मियों, पुलिस बल के जवानों को मतदान दिवस पर कर्म व वचन से पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ सभी दायित्व पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दल के सदस्य व पुलिस के जवान टीम भावना के साथ निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि बनकर चुनावों में दिए गये निर्देशों की पालना समय पर सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी भागवंती जेठवानी ने कहा कि मतदान दल के सभी सदस्य प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का मतदान के दौरान उपयोग करे। उन्होंने ईवीएम की तैयारी, मॉकपोल से लेकर मतदान प्रक्रिया समापन तक निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षर से पालना करने का आव्हान किया। अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी की डायरी, मॉकपोल एवं मतदान की सभी कार्यवाहियों को पारदर्शिता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। सहायक कलक्टर एवं आरओ कोटा उत्तर मोहम्मद ताहीर ने मतदान पार्टी के सभी सदस्यों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न कराने का आव्हान किया। इस अवसर पर दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण देकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।


555 मतदान केन्द्र


कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र के 70 वार्डों में 555 मतदान केन्द्रों पर 3 लाख 32 हजार 655 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कोटा उत्तर में 225 उम्मीदवार मैदान में हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज