सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तर नगर निगम में चुनाव प्रचार थमा, अब यह रहेंगे प्रतिबंध


आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।


नगर निगम आम चुनाव के प्रथम चरण में कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र में 29 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए बुधवार  की शाम चुनाव प्रचार थम गया। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंक दी और अपने-अपने वार्ड में सघन जनसंपर्क रोड शो सहित अन्य आयोजन कर अपने लिए वोट मांगे। चुनाव प्रचार थमने के साथ ही अब कोटा उत्तर नगर निगम के प्रत्याशियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अनेक बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। इन बिंदुओं के अनुसार अब कई चीजों पर प्रचार पर पाबंदी रहेगी। जिसकी अनुपालना चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों को करनी होगी। 


जिला निर्वाचन अधिकारी उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि कोटा उत्तर नगर निगम के 70 वार्डों के लिए गुरूवार 29 अक्टूबर को मतदान होगा। जिसके लिए 555 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि कोटा उत्तर नगर नगर निगम क्षेत्र में कुल 332655 मतदाता हैं जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 170894 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 161759 तथा अन्य 2 हैं।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार सांयः 5ः30 बजे थम गया है। प्रत्याशी कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए जनसम्पर्क कर सकेंगे। उन्होंने प्रत्याशियों से अपील की है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों तथा कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए 5 से अधिक व्यक्ति प्रचार के लिए नहीं निकलें।


 


ये रहेगा प्रतिबन्धित


उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे के पूर्व की अवधि अर्थात मंगलवार सांयः 5ः30 बजे से राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लग चुका है। इसी प्रकार संगीत समारोह, नाट्य अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित कर चुनाव प्रचार करने पर भी प्रतिबन्ध रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज