वार्ड में जगह-जगह हुआ लेखराज योगी का भव्य स्वागत
अपने चहेते प्रत्याशी को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
नगर निगम कोटा दक्षिण में वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान जहां एक और क्षेत्र के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया, वही कई जगह पर उनको फलों से तौला गया। इस दौरान मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, वही क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं ने भी निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी को जीत का आशीर्वाद दिया।
वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय प्रत्याशी और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लेखराज योगी ने गुरुवार को वार्ड की कोटडी शाही जामा मस्जिद, शमा कॉलोनी, ईसाई मार्केट, शमशान रोड, पालीवाल कंपाउंड, पुलिस चौकी के पीछे सहित वार्ड की अन्य गलियों और क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क किया और मतदाताओं से वार्ड का विकास कराने के लिए चुनाव चिन्ह बल्ले के आगे का बटन दबाने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी ने कहा कि चुनाव लड़ने का उनका छात्र संघ का अनुभव वार्ड का विकास करने में काम आएगा और जिस प्रकार उन्होंने छात्र संघ चुनाव जीतकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया। उसी प्रकार वह वार्ड का चुनाव जीतकर वार्ड की समस्या प्राथमिकता के आधार पर दूर करेंगे। उनकी जीत वार्ड के लोगों की जीत होगी और वह वार्ड का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
जनसंपर्क के दौरान ही जगह जगह वार्ड के लोगों ने अपने लोकप्रिय निर्दलीय उम्मीदवार लेखराज योगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और कई जगहों पर उनको फलों से तौला गया। मतदाताओं ने लेखराज योगी को जीत का आशीर्वाद देकर उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही।
जनसंपर्क के दौरान वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय प्रत्याशी लेखराज योगी के साथ ही मोहम्मद यासीन नेताजी, बरकत भाई, मुस्ताक भाई, गुड्डू भाई, युसूफ भाई, श्याम धोबी, रईस भाई ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासियों ने उनका समर्थन किया और लोगों से उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर चुनाव चिन्ह बल्ले के आगे का बटन दबाने की अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें