सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

115 किलोमीटर दूर से प्लाज्मा डोनेशन करने पहुंचे कोटा

- टीम जीवनदाता के सहयोग से मरीजों को दुर्लभ ग्रुप का मिल रहा प्लाज्मा  - 358 पर पहुंचा आंकड़ा, निरंतर जारी है प्लाज्मा डोनेशन अभियान   आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोविड-19 के समय से ही निरंतर प्रयासरत टीम जीवनदाता के प्रयासों से सैकडों लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाकर जीवनदान दिया गया है, जिसमें दुर्लभ ग्रुप भी शामिल हैं। सोमवार को 115 किलोमीटर दूर बूंदी नैनवा से डोनर कोटा पहुंचा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज को प्लाज्मा उपलब्ध कराया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार शाम तक 358 प्लाज्मा डोनेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि नैनवा कोर्ट में कार्यरत मारुतीनंदन नागर (29) ओ नेगेटिव ग्रुप द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया। उन्होंने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट कर दो लोगों के जीवन को जीवनदान दिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन दो दिन से परेशान चल रहे थे और कोटा में हर कहीं ओ नेगेटिव के लिए अपनी गुहार लगा चुके थे, ऐसे में टीम जीवनदाता ने पहल करते हुवे उनकी मदद की और ओ नेगेटिव ग्रुप का प्...

"केन्द्र सरकार किसान विरोधी तीनों बिल वापस लेकर उनका आंदोलन समाप्त कराए"

- दुबे और अग्रवाल ने संसद सत्र बुलाकर किसान विरोधी बिल वापस लेने की करी मांग                   राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे               राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र अग्रवाल आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर/कोटा।  अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे तथा राष्ट्रीय महासचिव व अजमेर सम्भाग के प्रभारी निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी बिलों के विरोध में किसानों के आंदोलन को जायज बताते हुए किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लेने की मांग की है। दुबे व अग्रवाल ने संसद का विशेष सत्र बुलाकर तीनों काले कानून वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले 3 किसान विरोधी कानूनों के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार किसानों  पर दमन चक्र अपना कर किसानों पर जोर आजमाइश कर रही है जो घोर निंदनीय है। दुबे व अग्रवाल ने कहा कि भाजपा को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए हजारों किसान...

गुरुनानक जयंती पर श्री गुरुनानक देव वाटिका में किया पौधारोपण

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। हम लोग संस्था द्वारा निरन्तर चलाये जा रहे वनभूमि पर पौधारोपण अभियान के तहत सोमवार को गुरुनानक जयंती पर कोटा सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वनभूमि (मुकुन्दरा विहार) पर श्री गुरुनानक देव वाटिका में  पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कई प्रकार के पौधे लगाए गए इस मौके पर सोसायटी की ओर से इस वनभूमि क्षेत्र में पौधारोपण कर इसकी सारः संभाल और  इस क्षेत्र को सघन वन क्षेत्र बनाने का जिम्मा लिया गया।  इस अवसर पर  बलविंदर गिल रजिस्ट्रार (सोसाइटी), कोटा सिख वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी, पदाधिकारी, सिख समुदाय के सदस्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय चौधरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भाटिया, नवनिर्वाचित पार्षद नवीन यादव, कांग्रेस महामंत्री संजय यादव, हमलोग संस्था के संयोजक डॉ सुधीर गुप्ता, बीटा स्वामी, राकेश जारवाल, भारत सिंह, अर्चना दाधीच अन्नू, सुखकंग, गिरिराज गोचर, वन विभाग के कर्मचारी सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

बैठक में की 1 दिसंबर को होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियां

- हाड़ौती विकास मोर्चा की रक्तदान जागरूकता अभियान और डोनेशन कैंप के लिए हुई बैठक - थैलेसीमिया और गंभीर मरीजों के लिए ब्लड बैंक में नहीं हो कमी : सांखला आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने कहा है कि 1 दिसंबर को जेके लोन अस्पताल परिसर स्थित आईएमए हॉल में एक जागरूकता शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया है। ताकि ब्लड की कमी के चलते कोटा के थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, दुर्घटनाग्रस्त मरीज, प्रसव के लिए भर्ती हुई गर्भवती, एनीमिया व कैंसर मरीज सभी को रक्त की आवश्यकता होती है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी अपने अपने एरिया में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करें। जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं और स्थानीय लोगों से डोनेशन करवाया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए एमबीएस, जेकेलोन और रामपुरा जिला अस्पताल में रक्त की कमी मरीजों को नहीं आए। वहीं तीन दिसंबर को आईएमए हॉल में सामाजिक संस्थाओं की बैठक होगी। एमबीएस अस्पताल अधीक्षक ...

किया बेहतर काम तो रेल कर्मियों को मिला 1 लाख का इनाम

- पमरे महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोको शेड का निरीक्षण किया - इनाम मिलने पर डीआरएम पंकज शर्मा ने दी रेल कर्मियों को बधाई आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के महाप्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह ने सोमवार को विद्युत लोको शेड तुगलकाबाद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरएस), वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) हरीश रंजन सहित अन्य रेल अधिकारी भी उपस्थित थे। विद्युत लोको शेड में सिंह ने विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। जिसमें विशेष तौर पर तकनीकी  नवाचारों पर बिजली इंजीनियरों से चर्चा की। विद्युत लोको शेड की साफ-सफाई, उपकरणों के रखरखाव एवं उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की।  महाप्रबंधक  ने मोटर बियरिंग रूम का उद्घघाटन भी किया। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से महाप्रबंधक ने शेड प्रांगण में कर्मचारियों द्वारा विकसित किए गए उद्यान में वृक्षारोपण किया एवं उद्यान व हरियाली की सराहना की। निरीक्षण के साथ साथ महाप्रबंधक महोदय ने समस्त अधिकारियों के साथ आज बैठक की। कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंध...

रामपुरा जिला चिकित्सालय के सुप्रिंटेंडेंट रेडियोग्राफर को दी भावभीनी विदाई

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन ने किया अभिनंदन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। रामपुरा जिला चिकित्सालय के सुप्रिटेंडेंट रेडियोग्राफर नफिसुर रहमान को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर से उनका अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अनिवार्य रूप से की गई।  अभिनंदन कार्यक्रम में राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने सेवानिवृत्त होने वाले सुप्रिटेंडेंट रेडियोग्राफर नफिसुर रहमान को अंग वस्त्र पहनाए और उनका माल्यार्पण किया। इसी प्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंकज शांडिल्य ने शॉल पहनाई और माल्यार्पण किया। रामपुरा जिला चिकित्सालय मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ एच. एल .मीना ने माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र भेंट किया। इंचार्ज रेडियोग्राफर संजय मेहता ने बुके देकर, वरिष्ठ रेडियोग्राफर पदाधिकारी कुवर अखिलेश प्रताप सिंह ने माला साफ़ा व सहायक रेडियोग्राफर सत्यप्रकाश सुमन, प्रीति पांडे, पिंकी राजावत चिकित्सालय के नर्सिग, लैबकर्मी स्टाफ ने बुके व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया...

सपरिवार लिया नेत्रदान का संकल्प

- मधु कुमार शर्मा, इनकी पत्नी रक्षा शर्मा, पुत्र प्रदीप शुक्ला व पुत्र वधू काजल शुक्ला ने एक साथ भरा नेत्रदान का संकल्प पत्र आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के तहत रविवार को रक्तदान-नेत्रदान शिविर लगाया गया। शिविर में समाज के मधु कुमार शर्मा, इनकी धर्मपत्नी श्रीमती रक्षा शर्मा और पुत्र प्रदीप शुक्ला व पुत्रवधु श्रीमती काजल शुक्ला ने एकसाथ नेत्रदान का संकल्प लिया।  प्रदीप शुक्ला ने बताया कि कई नेत्रहीन व्यक्तियों को देखता था तो दिल में एक पीड़ा सी होती थी कि मैं इनके लिए क्या कर सकता हूँ। कई बार नेत्रदान करने की कोशिश की परंतु किसी ना किसी कारण से संभव ना हो पाता था। कुछ दिन पहले जब हमने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर की योजना बनाई तो मैंने सभी से इसमें नेत्रदान जोड़ने के लिए भी कहा। फिर मैंने माता-पिता और पत्नी को भी समझाइश कर राजी किया। इस प्रकार वर्षों पुरानी मेरी इच्छा साकार हो पाई। मेरा प्रयास है कि इस खबर के जरिए जनमानस नेत्रदान के प्रति प्र...

औदीच्य समाज के अनोखी पहल, शिविर में हुआ 26 यूनिट रक्तदान, 15 ने भरा नेत्रदान का संकल्प पत्र

- श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानि सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति का आयोजन - कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के तहत किया रक्तदान व नेत्रदान शिविर का आयोजन - कोरोना वॉरियर्स का भी किया गया सम्मान - देहदान का संकल्प करने वाले मेहता दंपत्ति का किया गया अभिनंदन   आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। "जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान व देहदान" इसी संकल्प को औदीच्य समाज ने रविवार को कोटा में बखूबी अंजाम दिया। मौका था श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के तहत आयोजित रक्तदान व नेत्रदान शिविर का। बैराज रोड लक्ष्मीकांत मंदिर के औदीच्य भवन में आयोजित शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया गया, वही 15 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा। शिविर के दौरान कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया गया। इस दौरान पूर्व में देहदान का संकल्प भरने वाले मेहता दंपति का अभिनंदन किया गया। औदीच्य भवन में पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय शुक्ला ने आराध्यदेव भगवान गोविन्द माधव की पूजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ कि...

गौ माता को चारा खिलाकर मनाया जन्मदिन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जहां एक तरफ कोरोना के चलते शहर में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है, वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रभात कश्यप ने कॉविड गाइडलाइन की पालना का ध्यान रखकर गौ सेवा करते हुए अपना जन्मदिन मनाया। जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रभात कश्यप ने बताया कि सुबह प्रातः गौ माता को चारा खिलाकर जन्मदिवस मनाया। उसके पश्चात कोरोना गाइडलाइन को मध्य नजर रखते हुए संतोषी नगर केशव मार्केट में सुरेश मीणा, कमल सिगरी कर, युवराज गॉड, विजय गुर्जर, रवि कहार, कुलदीप पारेता, महेंद्र शर्मा, विजय सैनी के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे! सभी ने कोरोना महामारी से पुरजोर लड़ाई करने वह मास्क लगाने की शपथ ली।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह खींची की जे.सी. बैंक निदेशक चुनाव में ऐतिहासिक जीत

- 15 साल का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर  स्थापित किया अपना वर्चस्व  - मजदूर संघ पदाधिकारियों सहित अन्य रेल कर्मियों ने माल्यार्पण कर किया विजेता खींची का स्वागत आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।  26 नवंबर को हुए जे.सी. बैंक निदेशक के चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह खींची ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।         वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि 26 नवंबर को जे.सी. बैंक निदेशक के मतदान संपन्न हुए। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह खींची ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए विगत 15 वर्ष का रिकाॅर्ड तोड़़ते हुए प्रथम स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित किया है।   खालिक ने यह भी बताया कि महेन्द्र सिंह खींची के साथ संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा संपूर्ण मण्डल में जोर-शोर से प्रचार किया गया एवं संघ द्वारा कर्मचारी हित में किये गये सभी कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य में इसी प्रकार से कर्मचारी हित में कार्य करने का वादा कर वोट की अपील...

औदीच्य भवन में रक्तदान व नेत्रदान शिविर 29 नवंबर को

- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होगा आयोजन  - कोरोना वॉरियर्स को भी किया जाएगा सम्मानित  - श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति का आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति, कोटा की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को बैराज रोड के लक्ष्मीकान्त मंदिर स्थित औदीच्य भवन में रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर  कोरोना वॉरियर्स  का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत, कोटा और श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति, कोटा की ओर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। किन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी एवं सरकारी गाइड लाइन के कारण यह सभी कार्यक्रम करना सम्भव नहीं है।  ऐसे में न्हानी पंचायत और युवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर समाजसेवा के अपन...

डॉ. अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का किया आह्वान

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसियेशन कार्यालय कारखाना कार्यालय पर संविधान दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए संविधान का निर्माण किया है। उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने लोकतांत्रिक भारत की नीव रखी और दबे पिछड़े समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम में सभी ने डॉक्टर अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।  कार्यक्रम में एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह, सचिव विशमभर सिंह, अति. सचिव रामचरन मीना एवं  एसो. के समस्त पदाधिकारीगण चम्पाराम मीणा, नरेन्द्र मीणा ,दीपक ,धन्नालाल मीना श्रीकृष्ण बेरवा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

किसानों पर घोर अत्याचार, कुछ तो शर्म करो मोदी सरकार : दुबे

केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी बिलो के विरोध में किसानों के आंदोलन को विफल करने का प्रयास घोर निंदनीय। आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे ने किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले 3 किसान विरोधी कानूनो के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार के द्वारा दिल्ली कुछ कर रहे किसानों पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारने व आंसू गैस के गोले छोड़ने की तीव्र निन्दा करते हुए किसानों पर घोर अत्याचार के लिए केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों पर घोर अत्याचार,कुछ तो शर्म करो मोदी सरकार । दुबे कहा की पिछले 2 माह से हज़ारो लाखो किसान पंजाब हरियाणा सहित पूरे देश मे किसान विरोधी बिलो के विरोध में आंदोलन पर है।लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता कर किसान विरोधी बिलो को किसानों के भारी विरोध के बाद भी वापस लेने को तैयार नही है।आखिर क्यों?पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने व किसानों को बर्बाद करने वाले किसान विरोधी बिलो को केंद्र सरकार वापस ले। दुबे ने कहा केंद्र सरकार किसानों को बधुआ मजदूर बनाने पर आमादा है।मोदी सरकार लाठी गोली व...

रेल संरक्षा आयुक्त ए.के.जैन ने किया संरक्षा निरीक्षण, विद्युतिकृत नई रेल लाईन की जांची गुणवत्ता, किया स्पीड ट्रायल

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। रेल संरक्षा आयुक्त, मध्यवृत्त, मुम्बई ए.के.जैन ने गुरूवार को कोटा मण्डल के झालावाड़सिटी से झालरापाटन तक 7.8 रूट किलोमीटर विद्युतिकृत रेल लाईन तथा झालरापाटन से जूनाखेड़ा के मध्य 13.73 रूट किलोमीटर की नवनिर्मित रेल लाईन व विद्युतिकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त जैन के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा, सीएओ (सी), जबलपुर राजेष अर्गल, सीपीएम कोटा संजीव कुमार, सीईई (सी), जबलपुर आर.के.सिंह, सीएसटीई (कन्स्ट्रक्षन) यू.के.पवार, के अलावा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इन्जीनियर (साउथ), वरिष्ठ मण्डल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इन्जीनियर (टीआरडी) तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सहित विभागीय अधिकारिगण भी मौजूद थेे। सीआरएस जैन ने नई रेल लाईन का मोटर ट्राॅली के जरिए संरक्षा निरीक्षण किया। साथ ही दो नवनिर्मित रेलवे स्टेषन भवनों झालरापाटन व जूनाखेड़ा में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। लगभग 88 करोड़ रूपये की लागत से यह कार्य सम्पन्न हुआ है। इस रेलखण्ड में स्पेषल रेलगाड़ी से 120 ...

बरसात के बीच सर्द रात में 1 बजे किया प्लाज्मा डोनेशन

- दो दिन से परेशान निर्धन को मिला प्लाज्मा तो आंखे भर आई  - टीम जीवनदाता पर लोगों का बढ़ता जा रहा विश्वास , आँकड़ा पहुंचा 345 पर पहुँचा  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। किसी की जान बचाने के लिए डोनर्स का जुनून एक से बढ़कर एक उदाहरण पेश कर रहा है। कोई निरंतर प्लाज्मा डोनेट कर रहा है तो कोई सैकडों किलोमीटर चलकर प्लाज्मा डोनेट कर रहा और बुधवार रात को टीम जीवनदाता के प्रयास से बरसात के बीच कड़ाके की सर्दी में महावीर नगर निवासी प्रमोद चतुर्वेदी (40) ओ पॉजिटिव ने रात 1 बजे प्लाज्मा डोनेशन किया।  टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि देवली निवासी एक निर्धन को प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर वह दो दिन से एमबीएस ब्लड बैंक व अन्य जगह अपने प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे कहीं भी प्लाज्मा उपलब्ध नहीं हो सका ऐसे में टीम जीवनदाता से सम्पर्क किया गया और निर्धन परिवार की गंभीरता को देखते हुए रात को प्लाज्मा डोनेशन करवाया गया। गुप्ता ने बताया कि इनके परिवार में सभी लोग पॉजिटिव आए थे तभी इन्होंने निर्णय कर लिया था कि वह समाजसेवा में निरंतर तत्पर रहेंगे। प्रमो...

अनेकता में एकता भारतीय संविधान की देन - सिंह

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार कोटा के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय कला के प्राचार्य आर एन सोनी ने की,  प्रेम सिंह, इकाई प्रभारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो कोटा,  द्वारा भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकारों और प्रस्तावना के महत्व पर प्रकाश डाला  उन्होंने कहा कि., हमारे अधिकारों की रक्षा तभी होगी जब हम आपस में एक दूसरे की स्वतंत्रता अभिव्यक्ति का संरक्षण करेंगे !भारत और अधिक विकसित होगा जब हम आपस में  मिलजुल कर रहेंगे और देश के हित में कार्य करें , भारत एक विशाल देश होते हुए भी अनेकता  में एकता के सूत्र में भारतीय संविधान द्वारा बांधा हुआ है,  देशवासियों के एक दूसरे के प्रति जो  कर्तव्य बनते हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी, संकाय सदस्यों के लिए संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। संकाय सदस्यों में डॉ. अमिताव बासु, फ़ख्रुन्निसा माही और चंच...

घर-घर कचरा संग्रहण में यूजर चार्ज निविदा निरस्त करने की मांग

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर नगर निगम अजमेर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने की निविदा पर रोक लगाने की मांग आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर नगर निगम अजमेर द्वारा आगामी दिनों में घर घर से कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने के लिए की जा रही कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की।     शैलेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया है कि नगर निगम अजमेर द्वारा लगभग 4 वर्ष से अजमेर में ऑटो टीपर के माध्यम से घर घर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है।    नगर निगम अजमेर द्वारा अब प्रत्येक घर से यूजर चार्ज के नाम से कचरा संग्रहण शुल्क वसूलने के लिए ठेका दिया जा रहा है तथा उसकी निविदा आगामी 1 दिसम्बर को आमंत्रित की गई है।   ज्ञापन में लिखा गया है कि आम नागरिक आर्थिक मंदी, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 से वैसे ही पीड़ित है तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखना नगर निगम का दायित्व है ...

शराब की दुकानें अब रात 7 बजे ही होगी बंद

- कर्फ्यू में खुल रही शराब की दुकानें और बीयर बार पर हाड़ौती विकास मोर्चा ने जताई आपत्ति - जिला कलेक्टर राठौड़ के निर्देश पर आबकारी अधिकारी गंगवाल ने जारी किए 7 बजे ही बंद करने के आदेश आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने शाम 8 बजे से कर्फ्यू इजाद कर दिया है। इसके लिए 7 बजे ही सभी मार्केट को बंद करवा दिया जाता है। हालांकि इसके बावजूद शराब की दुकानें 8 बजे तक और बीयर बार रात 11 बजे तक संचालित हो रहे थे। इस मामले में हाड़ौती विकास मोर्चा ने आपत्ति जताई। साथ ही संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ से बात की। इसके बाद राजेंद्र सांखला जिला आबकारी अधिकारी बिरधीचंद गंगवाल से मिलने भी पहुंचे। जहां पर राजेंद्र सांखला ने कहा कि पूरा मार्केट 7 बजे बंद हो जाता है, तो शराब की दुकानें और बीयर बार खुली नहीं रहना चाहिए। कर्फ्यू का मतलब पूरी तरह से कर्फ्यू होना चाहिए। वहीं जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने भी गंगवाल से इस संबंध में फोन पर बातचीत की थी। जिसके बाद उन्होंने आदेश निकाल दिए हैं कि सभी शराब की दुकानें और बीयर बार रात 7 बजे तक ही संचालित ...

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मिलेगी महाराष्ट्र में एंट्री

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।     कोरोना का संक्रमण देश भर में फैलता जा रहा है इसको देखते हुए  दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा, इन चार राज्यों से महाराष्ट्र जाने वाले रेल यात्रियों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।  96 घंटे की अवधि के भीतर का ही जांच रिपोर्ट मान्य होगा। हालांकि, जिन रेल यात्रियों के पास प्रवेश के समय निगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होगी,  उन्हें रेल परिसर में ही रोक लिया जाएगा ।  उनका तापमान नापा जायेगा और कोरोना के लक्षण देखे जायेंगे। सब कुछ सही पाए जाने पर ही उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने दिया जायेगा। अन्यथा यात्रियों का एंटीजन टेस्ट होगा और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर देख रेख का पूरा खर्च स्वयं यात्री को ही उठाना पड़ेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा से मुंबई के लिए स्वर्ण मंदिर मेल, पश्चिम एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, जयपुर मुंबई, अवध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों को सावधानी बरतने ...

विवाह में कोविड-19 गाईडलाईन उल्लघंन पर लगाया 5 हजार रूपये का जुर्माना

-विवाह के दौरान मास्क और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर किया जुर्माना  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शादी समारोहों पर कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने व पटाखे चलाने पर उपखण्ड प्रशासन कनवास द्वारा 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बुधवार को अनुमत विवाह समारोह स्थल मामा बस्ती में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिनेश सांवलिया पुत्र प्रभूलाल के परिवार में विवाह के दौरान मास्क एवं सामाजिक दूरी की पालना नहीं करना पाया गया। उन्होंने समारोह में बिना मास्क के होने एवं सामाजिक दूरी की पालना न करने व पटाखे जलाने पर विवाह आयोजक दिनेश सांवलिया से राज्य सरकार के नियमों के तहत 5 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी जनों को मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी की पालना के लिए पाबंद किया। उन्होंने लोगों से आव्हान किया कि सम्पूर्ण राजस्थान में धारा 144 लागू है। बिना सक्षम स्वीकृति कोई भी जुलुस, बिन्दौरी या अन्य गतिविधि अनुमत नहीं है। उन्होंने विवाह समारोह की विडियोग्राफी करवाने के लिए आयोजकों को पाबन्द किया। इस अवसर पर निरीक्षण में त...

रात्रि कर्फ्यू व्यापारी व जनता पर बोझ लेकिन शराब के ठेकों पर मौज!

वक्फ कमेटी के  वाइस चेयरमैन इरशाद अली ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  भले ही कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने शहर में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया हो लेकिन इसका पूरा फायदा मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। जहां एक ओर आम जनता और व्यापारी कर्फ्यू की पीड़ा भुगत रहे हैं वहीं दूसरी ओर शराबियों के लिए इसके कोई विशेष मायने नहीं हैं, जहां सभी दुकानें 7 बजे बन्द हो जाती है वहीं शराब की दुकानें पूरे समय खुली हुई और इन दुकानों पर लगी शराबियों की भीड़ कर्फ्यू लगाने वाले प्रशासन का मुंह चिढ़ा रही है। इससे कोरोना संक्रमण की गति बढ़ने की आशंका को देखते हुए वक्फ कमेटी के वाइस चेयरमैन इरशाद अली ने बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी बिरधीचन्द गंगवाल को ज्ञापन देकर अन्य दुकानों की भांति शराब की दुकानें भी 7 बजे बन्द करवाने की मांग की है।  इरषाद अली ने आबकारी अधिकारी गंगवाल को बताया कि शीत ऋतु के आगमन के साथ ही कोरोना के संक्रमण में हुई भीषण वृद्धि के चलते शहरवासियों के हितार्थ रात्रि कफ्र्यू आवश्यक था और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने चाहिए थे लेकिन खेद क...

रेल संरक्षा आयुक्त 26 नवम्बर को करेंगे संरक्षा निरीक्षण

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। मध्य वृत्त, मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त ए.के.जैन 26 नवम्बर को कोटा मण्डल के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। वे यहां झालावाड़सिटी-जूनाखेड़ा के मध्य 13.73 किलोमीटर की नवनिर्मित रेल लाईन तथा  झालावाड़सिटी-झालरापाटन-जूनाखेड़ा के मध्य 20.85 किलोमीटर रेल लाईन के विद्युतिकरण कार्य का संरक्षा निरीक्षण करेंगे।  संरक्षा निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त जैन के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा, सीपीएम (कन्स्ट्रक्षन), सीपीएम (आरवीएनएल), सीपीएम (आरई) के अलावा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इन्जीनियर (साउथ), वरिष्ठ मण्डल संकेत व  दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) वरिष्ठ मण्डल विद्युत इन्जीनियर (टीआरडी) तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सहित विभागीय अधिकारिगण उपस्थित रहेंगे ।  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि सीआरएस प्रातः 7 बजे कोटा से प्रस्थान करेंगे तथा  झालावाड़सिटी से झालरापाटन के मध्य विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मोटर ट्राॅली के द्वारा झालरापाटन से जूनाखेड़ा के मध्य संरक्षा निरीक्षण करना प्रस्तावित है ।  जूनाखेड़ा से...

दूल्हा-दूल्हन ने माता-पिता सहित समाज के बीच लिया अंगदान का संकल्प

- लोग विदा में दे गये नेत्रदान-अंगदान-देहदान के संकल्प - कन्यादान में 43 नेत्रदान,6 अंगदान और 4 देहदान संकल्प आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। विवाह के उपलक्ष्य में नव-युगल को ढेर सारे उपहार मिलते है,पर कभी ऐसा नहीं हुआ की,उपहार के स्थान पर कन्यादान में बहू-दामाद को नेत्रदान-अंगदान-देहदान के संकल्प-पत्र मिलें।  पर आज बूँदी जिले में कोटा संभाग कि एक अनोखी शादी हुई,जहाँ लोगों ने शादी का आनंद तो लिया ही ,पर साथ ही शादी समारोह में नेत्रदान,अंगदान, देहदान के बारे में सारी जानकारी ली,और संकल्प पत्र भरे । विवाह से पूर्व ही सभी रिश्तेदारों व आने वाले मेहमानों को यह संदेश दिया था कि यदि आपको नव-दंपत्ति को कुछ उपहार ही देना है तो, अपना नेत्रदान-अंगदान-देहदान का संकल्प-पत्र शाइन इंडिया फाउंडेशन को भरकर सौंपे। संस्था द्वारा लगाये गये शिविर में शादी में आये क़रीबी रिश्तेदारों व मेहमानों ने नेत्रदान-अंगदान-देहदान के संकल्प पत्र भरे । 6 लोगों ने अंगदान,43 लोगों ने नेत्रदान व 4 जनों ने देहदान के लिये अपनी सहमति प्रदान की । आये हुए बारातियों ने अपने रिश्तेदारों को भी इस नेक कार्य के बा...

राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर दुबे ने जताया शोक

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के आकस्मिक निधन पर कांग्रेसी नेता मनोज दुबे  ने गहरा शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। दुबे ने कहा कि अहमद पटेल ने पूरा जीवन कांग्रेस पाटी के लिये समर्पित कर दिया। राजीव गांधी के साथ 1985 में प्रधानमंत्री के संसदीय सचिव के रूप से लगातार गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं कोषाध्यक्ष एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव के रूप में सफलतापूर्वक जिम्मेदारियों को निभाने का एक इतिहास बनाया। इस तरह उन्होंने चार दशकों से भी ज्यादा अपने राजनीतिक जीवन में सत्ता से दूर रहकर भी हमेशा कांग्रेस संगठन को एकजुट रखने में अपनी प्रतिबद्धता रखी। उनकी कमी हमेशा महसूस की जायेगी। अहमद पटेल का अचानक चले जाना आज के समय पूरी राजनीतिक बिरादरी एवं राष्ट्र के लिये भी एक बडा आघात है। आज के हालात में तो कांग्रेस पार्टी को उनकी और अधिक कमी महसूस होगी। 

गौ सेवा कर मनाई शादी की वर्षगांठ

कार्तिक शुक्ला एकादशी पर गौशाला में 4 टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ तथा कबूतरशाला में मक्की व ज्वार का एक-एक कट्टा अर्पित आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए  गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है। समाज बन्धु व गौभक्त जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ या अन्य खुशी के अवसर पर अथवा अपने प्रियजनों की स्मृति में गौशाला व कबूतरशाला में सेवाकार्य करने लगे हैं। बुधवार को अग्रवाल समाज के तीन समाजबंधुओं की शादी की वर्षगाँठ पर उनके परिवारजनों ने श्री सीता गौशाला में बढ़चढ़कर सेवाकार्य किया। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी (प्रबोधनी एकादशी) के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के प्रसिद्ध समाजसेवी गौभक्त श्री स्वामी शरण जी गुप्ता व श्रीमती लक्ष्मी देवी जी के विवाह की 55व...

सर्दी में गरम चाय के साथ दिया कोरोना बचाव का संदेश

- बढ़ती सर्दी में निशुल्क चाय वितरण - कोरोना जागरूकता का दिया संदेश आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा बढ़ती सर्दी को देखते हुए  प्रातःकाल मसालेदार चाय का वितरण शरू किया गया।   प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मेयोलिंक रोड, भजनगंज, मदार आदि क्षेत्रों में क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई तथा लायन अभिलाषा विश्नोई के सहयोग से वितरित की जा रही है ।  क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि अभी वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान है ऊपर से ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया । लोगों को सुबह-सुबह ही गरम चाय का निशुल्क वितरण किया गया साथ ही लोगों को सरकार द्वारा लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू तथा मास्क की अनिवार्यता के बारे में जागरूक किया गया । इस अवसर पर लायन ममता विश्नोई, लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन आभा गांधी सहित अन्य मौजूद थे ।

शहरवासियों को राहत! कोटा में अब कुछ क्षेत्रों में 2 दिन बंद नहीं रहेगी जलापूर्ति

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शहर में 2 दिन जलापूर्ति बाधित रहने की घोषणा से  परेशान शहरवासियों को जलदाय विभाग में राहत दी है।संशोधित आदेश के तहत अब कोटा के कई इलाकों में  जलापूर्ति को बंद करने की बजाय अल्प दबाव से  सप्लाई चालू रखने का निर्णय लिया है, वही कुछ इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी लेकिन इन क्षेत्रों में पूर्व घोषणा के अनुसार 27 नवंबर की शाम 7 बजे से शुरू होने वाली जलापूर्ति अब दोपहर को 2 बजे बाद ही शुरू कर दी जाएगी। अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास के कार्य के दौरान जलदाय विभाग की 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन को शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 26 और 27 नवंबर को जलापूर्ति बाधित रखने का निर्णय लिया गया था लेकिन शहरवासियों की सुविधाओं को देखते हुए अब पाइप लाइन शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन के दौरान कुछ क्षेत्रों की जलापूर्ति पूरी तरह बंद नहीं की जाएगी बल्कि क्षेत्रों में अल्प दबाव से जलापूर्ति  चालू रहेगी वही कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति 26 नवंबर को सुबह 10 बज...

जिले में कांग्रेस हुई रणछोड़, भाजपा का बनेगा जिला प्रमुख और सभी प्रधान

 अजमेर में  देहात भाजपा की  प्रेस वार्ता  आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने और कांग्रेस पर तीखा हमला करने की रणनीति बनाई है। इसी के तहत अजमेर में देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा एवं पूर्व संसदीय सचिव व पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिले में कांग्रेस पार्टी को रणछोड़ दास करार दिया है।  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अजमेर जिला देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतडा ने कहा कि जिले मे कांग्रेस पार्टी रणछोड हो गई हैं। जिस दिन भाजपा के टिकटों की घोषणा हुई उसी दिन कांग्रेस के खेमे में भगदड मच गई। कांग्रेस के नेताओं ने मैदान छोड दिया हैं, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने वाले प्रत्याषी अपने आप को कांग्रेसी नेताओ की वजह से ठगा हुआ महसुस कर रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी की आपसी लडाई का तमाषा पूरा प्रदेष जुलाई-अगस्त माह में देख चुका हैं और इसका अण्डर करंट पंचायत स्तर पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा हैं और भाजपा सभी पंचायत समितियो पर अपने प्रधान व जिला परिषद में एक बार फिर अपन...

राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन को प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने बताया अपूरणीय क्षति

प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने पटेल को बताया  आम आदमी और छोटे से छोटे कार्यकर्ता से जुड़ा नेता आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का निधन कांग्रेस के लिए गहरा सदमा है। पटेल के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को आम आदमी और छोटे से छोटे कार्यकर्ता से जुड़ा नेता बताया और उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव रहे राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी ने कहा कि राज्यसभा सांसद बड़े भाई अहमद पटेल साहब का आज सवेरे 3:30 बजे निधन हो गया। इससे उन्हें बहुत गहरा सदमा लगा। दिवंगत अहमद पटेल एक बहुत ही नेक और सच्चे आदमी थे, जो अब इस दुनिया से रुखसत हो गए है। उनको अभी तक भी पटेल  के निधन का विश्वास नहीं हो पा रहा है लेकिन सत्य है अल्लाह से दुआ है कि अल्लाह उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मक़ाम अता फरमाये।

26 नवंबर को संविधान दिवस मनाएगी ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा । ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन और सभी ज़ोनल रेलवे व उत्पादन इकाईयां अपने अपने स्तर पर 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाएगी। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही वर्चुअल कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व में संविधान दिवस पर केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते संविधान दिवस ने अपने स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान का निर्माण कर दिनांक 26 नवम्बर, 1949 को राष्ट्र को समर्पित किया। पहले यह दिन क़ानून दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री जी द्वारा इसे संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन द्वारा संविधान दिवस पर एसोसिएशन का केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाता रहा है। पिछले वर्ष यह दक्षिण रेलवे, चेन्नई में आयोजित किया गया था व इस वर्ष मध्य रेलवे, मुंबई में आयोजित किया जाना था लेकिन अब कोरोना की वजह से यह सम्भव नहीं ...

गायो को डाला एक टेम्पो हरा चारा, कबूतरशाला में डलवाई ज्वार

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा झलकारीबाई स्मारक के पास कांजी हाउस में एक टेम्पो हरा चारा डलाया गया।  प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीव दया के तहत पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे के सहयोग से 350 से अधिक असक्त गायो को हरा चारा अर्पण किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रान्तपाल ओ एल दवे का माला पहना कर स्वागत किया एवम जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।  क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर महावीर सर्किल स्थित कबूतरशाला में 21 किलो ज्वार पक्षियों के लिए ड़लाई गई । इस अवसर पर  क्लब कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता, महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी, तरुण दवे सहित अन्य उपस्थित थे।

पुष्पेंद्र ने पेश की सेवा व समर्पण की अनोखी मिसाल

चौथी बार प्लाज्मा डोनेशन कर बने शहर में व्यक्तिगत क्षेणी के पुष्पेन्द्र बने पहले सर्वाधिक डोनेशन करने वाले डोनर। - टीम जीवनदाता की एक आवाज पर बढ़ते हैं कदम, आँकड़ा पहुंचा 332 पर आवाज टुडे न्यूज़ कोटा । कोटा शहर में जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसी गति से लोगों की जान बचाने के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं। टीम जीवनदाता के सहयोग से अब तक सैकडों लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया जा चुका है और कई कीर्तिमान भी स्थापित किए जा रहे हैं। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सेवा व समर्पण के जुनून ने इतिहास की श्रंखला में एक और नाम दर्ज किया, जिसमें छावनी निवासी पुष्पेन्द्र सिंह हाड़ा (34) बी पॉजिटिव ने चौथी बार प्लाज्मा डोनेशन कर अपने जीवन को दूसरों की सेवा में समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक जान है तब तक सेवा करते रहेंगे। पुष्पेन्द्र ने कहा कि ये संस्कार बचपन से ही उनके  परिवार में देखने को मिले हैं, जिसका वह अनुसरण कर रहे हैं।  व्यक्तिगत रूप से चार बार प्लाज्मा डोनेशन करने वाले पुष्पेन्द्र ने भी हाड़ौती ही नहीं प्रदेश...

बेखौफ चाकूबाजी पर लगाम लगाने के लिए नाकेबंदी के साथ होगी मेटल डिटेक्टर से जांच

आईजी रविदत्त गौड़ ने दिए अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई के एडिशनल एसपी को सौंपी जिम्मेदारी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। हाड़ौती विकास मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज रविदत्त गौड़ से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने कोटा शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं और आसपास के इलाकों में हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की। इस दौरान राजेंद्र सांखला ने कहा कि कोटा शहर के आसपास के इलाके में बड़ी जोरों से अवैध खनन हो रहा है। पत्थर और अन्य सामग्री अवैध रूप से बड़े-बड़े क्रेशर तक जा रही है। शहर से रेती के भी अवैध डंपर और ट्रॉले बड़ी संख्या में निकलते हैं, जो कि खनन विभाग और पुलिस अधिकारियों की सांठगांठ से ही गुजर रहे हैं। इन पर नाम मात्र की कार्रवाई केवल दिखावे के लिए हो रही है। वहीं शहर में चाकूबाजी में कई लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अपराधियों के पास हथियार पहुंच रहे हैं और वे लगातार बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इससे कोटा शहर की आम जनता और राहगीर भी ख़ौफ में है। ऐसे अपरा...

जरूरी खबर, कोटा के अधिकांश क्षेत्रों में 2 दिन बाधित रहेगी जलापूर्ति

- 26 और 27 नवंबर को नहीं होगी जलापूर्ति - 900 एमएम व्यास की पाइपलाइन को शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन करने से बाधित रहेगी जलापूर्ति आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शहरवासियों के लिए जरूरी खबर है। कोटा के अधिकांश इलाकों में 2 दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास के कार्य के दौरान जलदाय विभाग की 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन को शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 26 और 27 नवंबर को जलापूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि पाइप लाइन शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन के दौरान 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से 27 नवंबर की शाम 7 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता मेहरा के अनुसार फिर से जलापूर्ति 27 नवंबर की शाम 7 बजे बाद ही चालू की जा सकेगी। जलदाय विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वह जलापूर्ति बंद होने से पहले ही अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी का संग्रहण कर ले ताकि जलापूर्ति बंद रहने के दौरान किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यहा देखे किन क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति :