वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह खींची की जे.सी. बैंक निदेशक चुनाव में ऐतिहासिक जीत
- 15 साल का रिकॉर्ड तोड़कर पहले स्थान पर स्थापित किया अपना वर्चस्व
- मजदूर संघ पदाधिकारियों सहित अन्य रेल कर्मियों ने माल्यार्पण कर किया विजेता खींची का स्वागत
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
26 नवंबर को हुए जे.सी. बैंक निदेशक के चुनाव में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह खींची ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि 26 नवंबर को जे.सी. बैंक निदेशक के मतदान संपन्न हुए। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह खींची ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए विगत 15 वर्ष का रिकाॅर्ड तोड़़ते हुए प्रथम स्थान पर अपना वर्चस्व स्थापित किया है।
खालिक ने यह भी बताया कि महेन्द्र सिंह खींची के साथ संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा संपूर्ण मण्डल में जोर-शोर से प्रचार किया गया एवं संघ द्वारा कर्मचारी हित में किये गये सभी कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य में इसी प्रकार से कर्मचारी हित में कार्य करने का वादा कर वोट की अपील की गई।
शुक्रवार सुबह 11 बजे से हुई वोटों की गिनती में संघ समर्थित प्रत्याशी ने प्रथम राउंड से ही लीड बना ली जो कि आखिरी राउंड तक जारी रही एवं आखिरी राउंड की समाप्ति के साथ ही संघ समर्थित प्रत्याशी महेन्द्र सिंह खींची ने 62 वोटों से जीत दर्ज करते हुए एक ऐतिहासिक जीत कायम की। सायं को विजेता की घोषणा होते ही मण्डल सचिव अब्दुल खालिक सहित सैंकडों की संख्या में संघ के पदाधिकारी नारे लगाते हुए डीआरएम कार्यालय पहुंचे एवं माला पहनाकर महेन्द्र सिंह खींची को जीत की बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें