सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रात्रि कर्फ्यू व्यापारी व जनता पर बोझ लेकिन शराब के ठेकों पर मौज!

वक्फ कमेटी के  वाइस चेयरमैन इरशाद अली ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। 
भले ही कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन ने शहर में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया हो लेकिन इसका पूरा फायदा मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। जहां एक ओर आम जनता और व्यापारी कर्फ्यू की पीड़ा भुगत रहे हैं वहीं दूसरी ओर शराबियों के लिए इसके कोई विशेष मायने नहीं हैं, जहां सभी दुकानें 7 बजे बन्द हो जाती है वहीं शराब की दुकानें पूरे समय खुली हुई और इन दुकानों पर लगी शराबियों की भीड़ कर्फ्यू लगाने वाले प्रशासन का मुंह चिढ़ा रही है। इससे कोरोना संक्रमण की गति बढ़ने की आशंका को देखते हुए वक्फ कमेटी के वाइस चेयरमैन इरशाद अली ने बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी बिरधीचन्द गंगवाल को ज्ञापन देकर अन्य दुकानों की भांति शराब की दुकानें भी 7 बजे बन्द करवाने की मांग की है। 

इरषाद अली ने आबकारी अधिकारी गंगवाल को बताया कि शीत ऋतु के आगमन के साथ ही कोरोना के संक्रमण में हुई भीषण वृद्धि के चलते शहरवासियों के हितार्थ रात्रि कफ्र्यू आवश्यक था और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने चाहिए थे लेकिन खेद का विषय है कि इसकी पालना में जहां समस्त उद्योग धंधे और सभी प्रकार के व्यावसायिक क्रियाकलाप सायं 7 बजे बन्द हो जाते हैं, वहीं दूसरी ओर शहर की सभी शराब की दुकानें 8 बजे तक खुली हुई हैं। पुलिस और प्रशासन की सारी सख्ती के बावजूद भी कमोबेश इन सभी दुकानों पर कम ज्यादा भीड़ लगी हुई है जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ियां तोड़ने में कभी सफलता नहीं मिल सकती।

इरशाद अली ने मांग की है कि अन्य दुकानों की भांति शराब की दुकानों पर विशेष सख्ती कर 7 बजे बन्द करवाया जाये वहीं इन दुकानों पर साॅशल डिस्टेंसिंग की कठोरता से पालना करवाई जाये ताकि शराब खरीदने वाले अपने साथ कोरोना घर न ले जायें। आबकारी अधिकारी गंगवाल ने इरषाद अली को भरोसा दिलाया है कि वे शीघ्र ही जिला कलक्टर महोदय से इस बारे में बात कर कार्रवाई करेंगे ताकि रात्रि कफ्र्यू के पीछे के मूल लक्ष्य को हासिल किया जा सके। 

ज्ञापन देने वालों में भाजपा अल्पसंख्यक मार्चे के उपाध्यक्ष मुन्ना खान, फिरोज खान, युवराज गौड़, रवि डमोरिया, नरेष, सुल्तान आदि प्रमुख थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज