सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेलवे पोइन्टसमेनों के लिए खुशखबरी, 8 घण्टे का डयूटी रोस्टर लागू

रेलवे मजदूर संघ के अथक प्रयासों से मिली सफलता आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।   पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत पॉइंट्समेनों के लिए खुशखबरी है उनके लिए अब 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू कर दिया गया है अभी तक 12 घंटे ड्यूटी करने की उनकी पीड़ा को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने प्रमुखता से उठाया था और उनके अथक प्रयासों से ही आज ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे की बजाय 8 घंटे का करने का आदेश जारी कर दिया गया है। कोरोना काल से ही पश्चिम मध्य रेलवे पर यातायात विभाग में कार्यरत पोइन्टसमेनों से लगातार 12 घण्टे डयूटी ली रही थी, जिसका वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मुख्यालय एवं मण्डल स्तर पर पत्राचार के माध्यम से 8 घण्टे डयूटी रोस्टर लागू करने की मांग की किन्तु रेल प्रशासन द्वारा पोइन्टसेनों से लगातार 12 घण्टे डयूटी ली गई।         वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यातायात विभाग के पोइन्टसमेनों की जायज मांग के प्रति रेल प्रशासन के उदासीन रवैया को देखते हुए आखिरकार पोइन्टसमेनों का सब्र टूट गया एवं दिनांक 2...

रेलवे मजदूर संघ की लोको शाखा की मैनेजिंग कमेटी की हुई बैठक, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा

- सहायक लोको पायलट से वरिष्ठ सहायक लोको पायलट पर पदोन्नत हुए कर्मचारियों का किया सम्मान - नवनिर्वाचित जोनल उपाध्यक्ष जेबी सिंह और मुख्यालय सचिव अब्दुल खालिक का किया अभिनंदन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल की कोटा लोको शाखा की मैनेजिंग कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में रेल कर्मचारी हित के मुद्दों पर एकजुट रहने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही  बैठक में सहायक लोको पायलट से वरिष्ठ सहायक लोको पायलट पर पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों का सम्मान  और जोनल उपाध्यक्ष व मुख्यालय सचिव का अभिनंदन किया गया। बैठक में जिसमें लोको शाखा पदाधिकारियों ने भाग लिया।         कोटा लोको शाखा सचिव चेतन शर्मा ने बताया कि मैनेजिंग कमेटी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया एवं इस दौरान सहायक लोको पायलट से वरिष्ठ सहायक लोको पायलट में पदोन्नत हुए कर्मचारियों का सम्मान भी किया गया। बैठक में जे.बी. सिंह को जोनल उपाध्यक्ष चुने जाने पर तथा अब्दुल खालिक को पुनः मुख्यालय सचिव चुने जाने पर स्वागत किया गया।     ...

नववर्ष की पार्टी पर रहेगी रोक, सामाजिक, राजनैतिक और धार्मिक आयोजन भी किए बेन

          जिले में 31 दिसम्बर को रात्रि कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।   कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या पर किये जाने वाले समस्त समारोहों व एकत्रीकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि जिले में सभी प्रकार के आयोजन सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले की नगरीय सीमा नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण में नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर 2020 रात्रि 8 बजे से 1 जनवरी 2021 प्रातः 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा एवं बाजार रात्रि 7 बजे बंद कर दिये जाये।

प्रदेशभर के निजी बस संचालकों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

बस संचालकों की समस्याओं पर चर्चा कर आगामी बजट के लिए लिए गए सुझाव आवाज टुडे न्यूज़। राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के वर्ष 2021-22 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी को लेकर बुधवार को जयपुर में राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदेश भर के बस संचालकों की बैठक हुई। जिसमें बस संचालकों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही आगामी बजट के लिए उनके सुझाव लिए गए। बैठक में कोटा जिले के बस संचालकों का प्रतिनिधित्व बस मालिक संघ कोटा संभाग के अध्यक्ष व बस ओनर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण साहू ने किया। प्रदेश भर में परिवहन का सस्ता और सुगम साधन उपलब्ध कराने वाले बस ऑपरेटरों को आने वाले बजट से क्या उम्मीदें हैं और बस संचालकों की वर्तमान में मौजूद समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करने के लिए मुख्य वित्त सचिव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश भर के बस ऑपरेटरों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य वित्त सचिव के साथ ही परिवहन आयुक्त रवि जैन, जनरल वित्त सचिव टी रविकांत, वित्त सचिव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी बजट के लिए बस संचालक...

गाय हमारी संस्कृति का आधार है - मंगल

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।  अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वावधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए  गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है।      अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 23 दिसम्बर बुधवार मार्गशीर्ष माह शुक्लपक्ष नवमी पर अग्रवाल समाज अजमेर की समाजसेवी गौभक्त श्रीमती सुशीला देवी गर्ग धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रतनलाल गर्ग (भखारीवाला) के द्वादशा पर उनके सुपुत्र राजेश गर्ग व पुत्रवधु श्रीमती शशि गर्ग व उनके परिवार ने श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित किया।     इस अवसर पर श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओम प्रकाश मंगल ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का आधार है।मन की शांति के लिए गाय को गले लगाने का चलन दुनिया में बढ़ रहा है। गायों को गले लगाने से मनुष्यों के शरीर में ऑक्सीटोसि...

मास्क और सेनेटाइजर बांटकर मनाया प्रदेश अध्यक्ष योगी का जन्मदिन

- गोरक्ष सेना नाथ समाज युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु लाल योगी ने जन्मदिन पर पेश की अनोखी मिसाल - मास्क और सैनिटाइजर बैठकर लोगों को किया जागरूक - जन्मदिन पर बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर प्रदेश अध्यक्ष योगी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जन्मदिन की खुशियां तो सभी मनाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने जन्मदिन को अनोखे कामों से यादगार बना देते हैं। ऐसा ही कुछ अनुपम उदाहरण पेश किया है, गोरक्ष सेना नाथ समाज युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु लाल योगी ने। योगी ने बुधवार को अपना जन्मदिन जरूरतमंद लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांटकर मनाया। इस दौरान योगी ने लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही अनिवार्य रूप से मास्क लगाने की अपील की, वही योगी के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों और उनके समर्थकों ने माल्यार्पण कर योगी का स्वागत किया और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। गोरक्ष सेना नाथ समाज युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभु लाल योगी ने अपने जन्मदिन पर रोजड़ी स्थित रण बाक्या सर्किल पर सब्जी वालों और राहगी...

अधिवेशन में रेल कर्मचारी हित की आवाज की बुलंद, संगठनात्मक चुनाव में अब्दुल खालिक व जेपी यादव को मिली अहम जिम्मेदारी

- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन जबलपुर में हुआ संपन्न - अधिवेशन में रेल कर्मचारियों के हितों की आवाज की बुलंद - संगठनात्मक चुनाव में कोटा मंडल से जेपी यादव को जोनल उपाध्यक्ष व अब्दुल खालिक को चुना गया मुख्यालय सचिव आवाज टुडे न्यूज़। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन डॉ आर पी भटनागर की अध्यक्षता में जबलपुर में आयोजित किया गया। अधिवेशन में जहां एक और रेल कर्मचारियों के हितों की आवाज बुलंद की गई, वही संगठनात्मक चुनाव भी संपन्न कराए गए। चुनाव में कोटा मंडल से जेपी यादव को जोनल उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक को मुख्यालय सचिव चुना गया। अधिवेशन में मुख्य वक्ता के रूप में एनएफआईआर के महामंत्री एम. राघवैय्या  ने संघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। महामंत्री राघवैय्या ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक प्रत्येक नहीं होती है। रेलगाड़ियों का संचालन सामान्य होने की ओर है। फिर भी महंगाई भत्ते को रोका गया है। इसका अविलम्ब एरियर सहित भुगतान होना चाहिए। इसी प्रकार बोनस के विषय में भी असमंजस की स्थिति बनाकर रखी गई। फिर रेलकर्मियों...

कांग्रेस सेवादल ने किया चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का स्वागत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा दो वर्ष में किये गए बेहतरीन कार्य - अग्रवाल आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।   मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग में भाग लेने अजमेर आये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा व कृषि मंत्री तथा अजमेर जिले के प्रभारी लालचंद कटारिया का कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में सेवादल के पूर्व पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस सेवा दल अजमेर के पूर्व जिला अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि दो वर्ष में अशोक गहलोत की सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी निर्णयों व किये गए कार्यों सहित दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम मे 10805 करोड़ रुपये लागत के 1374 कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास पर भी मुख्यमंत्री जी को बधाई व धन्यवाद दिया है। अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष 9 माह से भी अधिक समय से वै...

विकलांग और विधवा महिलाओं को सरस बूथ आवंटन करने की मांग

- आम आदमी पार्टी की कोटा संभाग इकाई ने संभागीय प्रभारी नवीन पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  - शीघ्र लॉटरी नहीं निकालने पर दी आंदोलन की चेतावनी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। आम आदमी पार्टी की कोटा संभाग इकाई ने विकलांग और विधवा महिलाओं को शीघ्र सरस बूथ आवंटन की मांग की है। इसको लेकर संभागीय प्रभारी नवीन पालीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरस बूथ आवंटन की लॉटरी निकाल कर पात्र विकलांग और विधवा महिलाओं को लाभान्वित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने शीघ्र ही लॉटरी नहीं निकालने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। संभागीय प्रभारी नवीन पालीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 15 दिन पूर्व भी जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर को ज्ञापन देकर लॉटरी निकालने की मांग की थी। मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 5000 सरस बूथ खोलने की घोषणा की थी। इसी क्रम में कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा 7 मार्च 2019 को सरस् दुग्ध उत्पादों के विक्रय हेतु आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं एवं...

जरूरी सूचना, गुजरात संपर्क क्रांति 14 जनवरी से रहेगी निरस्त

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02918/02917 निजामुद्दीन-अहमदाबाद-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की सेवाएं आगामी 14 जनवरी से निरस्त करने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02917 अहमदाबाद निजामुद्दीन जो कि सप्ताह में दो दिन अहमदाबाद से बुधवार एवं शुक्रवार को चलती है ये ट्रेन आगामी 15 जनवरी से तथा गाड़ी संख्या 02918 निजामुद्दीन अहमदाबाद जो कि निजामुद्दीन से दो दिन मंगलवार एवं गुरूवार को रवाना होती है, ये ट्रेन आगामी 14 जनवरी से निरस्त रहेगी।

रेलवे पोइन्टसमेनों में फूटा आक्रोश, डीआरएम आफिस के सामने किया विरोध प्रदर्शन

- वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ व ऑल इण्डिया पोईन्टसमैन एसोसिएशन के बैनर तले किया प्रदर्शन - ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे से 8 घंटे में परिवर्तित करने की रखी मांग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के नेतृत्व में यातायात विभाग के पोईन्टसमैन ने सैकडों की संख्या में एकत्रित होकर ड्यूटी रोस्टर 12 घण्टे से 8 घण्टे में परिवर्तित करने की मांग को लेकर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान यात्री गाड़ियों की कम संख्या को देखते हुए पोईन्टसमैन कैडर के ड्यूटी रोस्टर को ‘सी’ रोस्टर से परिवर्तित कर ‘ई आई’ रोस्टर कर दिया था। जिसके तहत पोईन्टसमैन केडर के ड्यूटी घण्टे बढ़ाकर 12 घण्टे का ड्यूटी रोस्टर कर दिया। परन्तु वर्तमान में गाडियों की संख्या लगातार बढ रही है व कई मेल/एक्सप्रेस गाडियों का भी संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण पोईन्टसमैन कैडर पर पूर्व की ही भांति कार्य का भार पड़ रहा है।          इन आदेशों के ...

भाजपा युवा मोर्चा ने की किसानों को दिन में बिजली देने की मांग

युवा नेता पीयूष जोशी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने हाडोती क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए दिन में लाइट देने की मांग की है। वर्तमान में तेज ठंड के कारण किसानों को रात में सिंचाई करने में खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने युवा नेता पीयूष जोशी के नेतृत्व में सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए दिन में लाइट देने की मांग की गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ को सौंपा।  युवा नेता पीयूष जोशी ने बताया के इस भीषण सर्दी और कोरोना काल में जहां आम आदमी अपने घरों में रह रहा है अलाव जला के बैठा है वही इस देश के अन्नदाता किसान को भरी ठंड में कोहरे में ठंडे पानी के बीच रहकर अपनी फसल की देखभाल करनी पड़ रही है फसलो को पानी देना पड़ रहा है जिससे कई वृद्ध किसानों की  मृत्यु भी हो चुकी है कइयो को लकवाग्रस्त हो चुके है मगर सरकार तक...

कोटा जिले के आयुर्वेद जिला चिकित्सालय में पोस्ट कोविड केयर सेंटर की हुई शुरुवात

- कोरोना से शरीर को हुए दुष्प्रभाव को दूर करने में सहायक होगा पोस्ट कोविड केयर सेंटर - चिकित्सालय में नि:शुल्क मिलेगी दवा और परामर्श आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कोरोना रोग के दुष्प्रभाव से ग्रसित रोगियों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ हो सके, इसके लिए कोटा जिले के आयुर्वेद चिकित्सालय में सोमवार से पोस्ट कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो गई। इस सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों को निशुल्क दवा और परामर्श दिया जाएगा। कोटा जिले के "पोस्ट कोविड केयर सेंटर" में आज से ड्यूटी कर रहे डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि  राज्य सरकार के आदेशानुसार वैद्य दाऊ दयाल जोशी राजकीय "अ" श्रेणी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, तलवंडी कोटा के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र विंग में "पोस्ट कोविड केयर सेंटर" शुरू कर दिया गया है। जिसका उद्वघाटन डॉ० राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज (अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा संभाग)  डॉ० दिनेश कुमार शर्मा (उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा),पूर्व उपनिदेशक श्री डॉ०पत्ता सिंह सोलंकी ,सहायक निदेशक डॉ० रेवती रमण...