रेलवे मजदूर संघ के अथक प्रयासों से मिली सफलता आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत पॉइंट्समेनों के लिए खुशखबरी है उनके लिए अब 8 घंटे का ड्यूटी रोस्टर लागू कर दिया गया है अभी तक 12 घंटे ड्यूटी करने की उनकी पीड़ा को वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने प्रमुखता से उठाया था और उनके अथक प्रयासों से ही आज ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे की बजाय 8 घंटे का करने का आदेश जारी कर दिया गया है। कोरोना काल से ही पश्चिम मध्य रेलवे पर यातायात विभाग में कार्यरत पोइन्टसमेनों से लगातार 12 घण्टे डयूटी ली रही थी, जिसका वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा मुख्यालय एवं मण्डल स्तर पर पत्राचार के माध्यम से 8 घण्टे डयूटी रोस्टर लागू करने की मांग की किन्तु रेल प्रशासन द्वारा पोइन्टसेनों से लगातार 12 घण्टे डयूटी ली गई। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यातायात विभाग के पोइन्टसमेनों की जायज मांग के प्रति रेल प्रशासन के उदासीन रवैया को देखते हुए आखिरकार पोइन्टसमेनों का सब्र टूट गया एवं दिनांक 2...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र