- आम आदमी पार्टी की कोटा संभाग इकाई ने संभागीय प्रभारी नवीन पालीवाल के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
- शीघ्र लॉटरी नहीं निकालने पर दी आंदोलन की चेतावनी
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
आम आदमी पार्टी की कोटा संभाग इकाई ने विकलांग और विधवा महिलाओं को शीघ्र सरस बूथ आवंटन की मांग की है। इसको लेकर संभागीय प्रभारी नवीन पालीवाल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरस बूथ आवंटन की लॉटरी निकाल कर पात्र विकलांग और विधवा महिलाओं को लाभान्वित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने शीघ्र ही लॉटरी नहीं निकालने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
संभागीय प्रभारी नवीन पालीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 15 दिन पूर्व भी जिला कलेक्टर उज्जवल राठौर को ज्ञापन देकर लॉटरी निकालने की मांग की थी। मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 5000 सरस बूथ खोलने की घोषणा की थी। इसी क्रम में कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा 7 मार्च 2019 को सरस् दुग्ध उत्पादों के विक्रय हेतु आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिलाओं एवं विकलांगों को सम्बल देने के लिए सरस बूथ आवंटन योजना हेतु आवेदन मांगे गए थे, जिसमें कई हज़ारो महिलाओं और विकलांग बेरोजगार युवाओं ने 50 रुपए शुल्क जमा करवा कर आवेदन किये। सरकार के निर्देश अनुसार निगम चुनाव के पहले लाटरी निकाल बूथ आवंटन करने थे, किंतु कोरोना की आड़ में राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) , नगर निगम, युआईटी के अधिकारियो एवं राजनीतिक नेताओ की मिलीभगत से बिना लाटरी निकाले ही बूथ लगवा दिए जबकि कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड अकेलगढ़ कोटा द्वारा संपर्क पोर्टल पर दी गई जानकारी 28/8/19 अनुसार 11330 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें सम्बंधित स्थानीय निकायों को बूथ स्थापित करने के लिए स्थान आवंटन हेतु प्रेषित कर दिए।
पालीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। जिसमें यूआईटी, नगर निगम, रीको, हाउसिंग बोर्ड, पुलिस के आरबीएस स्तर के अधिकारी रखे गए हैं और यूआईटी कोटा को लॉटरी निकाल बूथ आवंटन के लिए निर्देशित किया गया । फिर भी आज दिन तक सरस बूथ आवंटन की लॉटरी नही निकाली गई है जबकि ये मामला जिला स्तरीय जनसुनवाई सतर्कता समिति में चल भी रहा है । जल्द ही स्थानीय प्रसाशन लॉटरी नही निकालता है तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी।
ज्ञापन देते समय कोटा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश श्रंगी, जिला सचिव जितेन्द्र शर्मा, अनुसाशन समिति सदस्य मनमोहन गुप्ता, जिला कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र मीणा साथ रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें