आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वावधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 23 दिसम्बर बुधवार मार्गशीर्ष माह शुक्लपक्ष नवमी पर अग्रवाल समाज अजमेर की समाजसेवी गौभक्त श्रीमती सुशीला देवी गर्ग धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री रतनलाल गर्ग (भखारीवाला) के द्वादशा पर उनके सुपुत्र राजेश गर्ग व पुत्रवधु श्रीमती शशि गर्ग व उनके परिवार ने श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित किया।
इस अवसर पर श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओम प्रकाश मंगल ने कहा कि गाय हमारी संस्कृति का आधार है।मन की शांति के लिए गाय को गले लगाने का चलन दुनिया में बढ़ रहा है। गायों को गले लगाने से मनुष्यों के शरीर में ऑक्सीटोसिन निकलता है और इससे उन्हें अच्छा अहसास होता है। गाय के शरीर का गर्म तापमान, धीमी धड़कनों और बड़ा आकार उन्हें सटकर बैठने वालों को शांति का अहसास देता है।
श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें