सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कांग्रेस सेवादल ने किया चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का स्वागत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा दो वर्ष में किये गए बेहतरीन कार्य - अग्रवाल
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। 
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर अजमेर में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग में भाग लेने अजमेर आये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा व कृषि मंत्री तथा अजमेर जिले के प्रभारी लालचंद कटारिया का कांग्रेस सेवादल अजमेर के पूर्व जिलाध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में सेवादल के पूर्व पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया।
कांग्रेस सेवा दल अजमेर के पूर्व जिला अध्यक्ष व निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि दो वर्ष में अशोक गहलोत की सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी निर्णयों व किये गए कार्यों सहित दो वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम मे 10805 करोड़ रुपये लागत के 1374 कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास पर भी मुख्यमंत्री जी को बधाई व धन्यवाद दिया है। अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष 9 माह से भी अधिक समय से वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के बावजूद राजस्थान में विकासकार्य निरन्तर होते रहे व सरकार ने कोरोना कोविड19 के समय लोगों के जीवन और आजीविका बचाने के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। सरकार ने हर वर्ग की पीड़ा को समझा तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ऊर्जा, जल संसाधन, कृषि, पंचायतीराज, नगरीय विकास, परिवहन, रोजगार, उद्योग, व्यवसाय, किसान, बेरोजगार, युवा, महिला सहित प्रत्येक वर्ग को कई क्षेत्रों में सौगातें दी। 2 वर्ष पूर्व चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र में जो वादे प्रदेश की जनता से किये थे उनमें से आधे से भी ज्यादा चुनावी वादे राजस्थान सरकार द्वारा पूरे किए जा चुके हैं तथा शेष पर कार्य जारी है। प्रदेश सरकार ने लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और प्रदेश की उन्नति एवं चंहुमुखी विकास के लिए उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं।
    डॉ. रघु शर्मा व लालचंद कटारिया का स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता शैलेन्द्र अग्रवाल के साथ अशोक सुकरिया, आरिफ खान, उमेश शर्मा, गुरुबख्शसिंह लबाना, नरेश सोलीवाल, नरेश मुदगल, कमल कृपलानी, गोपाल शर्मा, संपत कोठारी, सुनील सोनी, रवि शर्मा, राजीव कच्छावा, शमसुद्दीन, हरकेश जगरवाल, शरद कपूर व विपुल अग्रवाल सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज