- वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ व ऑल इण्डिया पोईन्टसमैन एसोसिएशन के बैनर तले किया प्रदर्शन
- ड्यूटी रोस्टर 12 घंटे से 8 घंटे में परिवर्तित करने की रखी मांग
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के नेतृत्व में यातायात विभाग के पोईन्टसमैन ने सैकडों की संख्या में एकत्रित होकर ड्यूटी रोस्टर 12 घण्टे से 8 घण्टे में परिवर्तित करने की मांग को लेकर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान यात्री गाड़ियों की कम संख्या को देखते हुए पोईन्टसमैन कैडर के ड्यूटी रोस्टर को ‘सी’ रोस्टर से परिवर्तित कर ‘ई आई’ रोस्टर कर दिया था। जिसके तहत पोईन्टसमैन केडर के ड्यूटी घण्टे बढ़ाकर 12 घण्टे का ड्यूटी रोस्टर कर दिया। परन्तु वर्तमान में गाडियों की संख्या लगातार बढ रही है व कई मेल/एक्सप्रेस गाडियों का भी संचालन किया जा रहा है। जिसके कारण पोईन्टसमैन कैडर पर पूर्व की ही भांति कार्य का भार पड़ रहा है।
इन आदेशों के विरोध में संघ के नेतृत्व में पोईन्टसमैन कैडर ने भी विरोध प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत मुख्यालय ने दिनांक 23.11.2020 को तीनों मण्डलों को पत्र लिखकर पोईन्टसमैन कैडर के ड्यूटी रोस्टर को ‘ई आई’ रोस्टर से ‘सी’ रोस्टर में परिवर्तित करने के लिए सुझाव मांगे थे परन्तु अत्यंत खेद की बात है कि लगभग एक माह हो जाने के बाद भी पोईन्टसमैन कैडर का ड्यूटी रोस्टर परिवर्तित नहीं किया गया है। इसी कडी में आज वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ एवं आल इण्डिया पोईन्टसमैन एसोसिएशन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपर मण्डल रेल प्रबंधक को पोईन्टसमैन के ड्यटी रोस्टर को तुरन्त प्रभाव से परिवर्तित करने के लिए अपर मण्डल रेल प्रबंधक को ज्ञापन दिया। जिसके उपरांत अपर मण्डल रेल प्रबंधक ने संघ को विश्वास दिलाया कि शीघ्रातिशीघ्र पोइन्टसमैन के ड्यूटी रोस्टर को परिवर्तित करने संबंधी अनुशंसा मुख्यालय भेज दी जाएगी।
इस विरोध प्रदर्शन में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के लोको शाखा अध्यक्ष चेतन शर्मा, बारां शाखा अध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी, जे.सी. बैंक डायरेक्टर महेन्द्र सिंह खींची, मनोज एवं आल इण्डिया पोइन्टसमैन एसोसिएशन के केन्द्रीय संयुक्त सचिव दीपक बडगुजर, मण्डल अध्यक्ष राजेश गौड, मण्डल सचिव पी. के मीना, मण्डल कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, ललित कुमार, राजेश सुमन, रवि प्रकाश सैनी, अमन कुशवाह, सत्यनारायण, राकेश, ब्रजेश, कशिश कुमार, हेमराज डागर, राजेश मीणा सहित सैंकडों की संख्या में पोईन्टसमैन मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें