- कोरोना से शरीर को हुए दुष्प्रभाव को दूर करने में सहायक होगा पोस्ट कोविड केयर सेंटर
- चिकित्सालय में नि:शुल्क मिलेगी दवा और परामर्श
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कोरोना रोग के दुष्प्रभाव से ग्रसित रोगियों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ हो सके, इसके लिए कोटा जिले के आयुर्वेद चिकित्सालय में सोमवार से पोस्ट कोविड केयर सेंटर की शुरुआत हो गई। इस सेंटर पर कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों को निशुल्क दवा और परामर्श दिया जाएगा।
कोटा जिले के "पोस्ट कोविड केयर सेंटर" में आज से ड्यूटी कर रहे डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार वैद्य दाऊ दयाल जोशी
राजकीय "अ" श्रेणी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, तलवंडी कोटा के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र विंग में "पोस्ट कोविड केयर सेंटर" शुरू कर दिया गया है। जिसका उद्वघाटन डॉ० राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज (अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा संभाग) डॉ० दिनेश कुमार शर्मा (उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग कोटा),पूर्व उपनिदेशक श्री डॉ०पत्ता सिंह सोलंकी ,सहायक निदेशक डॉ० रेवती रमण पारीक, डॉ० लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा किया गया।
इस "पोस्ट कोविड केयर सेंटर" में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए रोगियों में कोरोना रोग से ठीक होने के बाद भी कुछ दुष्प्रभाव रह जाते है जैसे शारीरिक दौर्बल्यता, मानसिक अवसाद, कास,अनिंद्रा, शिरःशूल ,भूख नहीं लगना, बेचैनी, उदररोग आदि।
इन सभी रोग के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं दवा का वितरण किया जाएगा।
"पोस्ट कोविड केयर सेंटर" का समय सुबह 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक रहेगा। जिसमे 12 बजे से 1 बजे तक का लंच का समय होगा।
पोस्ट कोविड केयर सेंटर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ० कैलाश चंद नंदवाना ,डॉ० गौरव चतुर्वेदी ,डॉ०अंजना शर्मा ,डॉ० सुरेंद्र भार्गव, एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ,डॉ० दयाराम बैरवा, डॉ० मोहम्मद असलम,डॉ० निरंजन गौतम, एवं डॉ० मांडवी गौतम सेवाएं देंगे। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कोरोना रोग के दुष्प्रभाव से ग्रसित रोगियों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ हो सके, इस हेतु राज्य सरकार व आयुर्वेद विभाग द्वारा इस योजना की शुरुवात की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें