बस संचालकों की समस्याओं पर चर्चा कर आगामी बजट के लिए लिए गए सुझाव
आवाज टुडे न्यूज़।
राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश के वर्ष 2021-22 के बजट की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी को लेकर बुधवार को जयपुर में राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदेश भर के बस संचालकों की बैठक हुई। जिसमें बस संचालकों की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही आगामी बजट के लिए उनके सुझाव लिए गए। बैठक में कोटा जिले के बस संचालकों का प्रतिनिधित्व बस मालिक संघ कोटा संभाग के अध्यक्ष व बस ओनर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण साहू ने किया।
प्रदेश भर में परिवहन का सस्ता और सुगम साधन उपलब्ध कराने वाले बस ऑपरेटरों को आने वाले बजट से क्या उम्मीदें हैं और बस संचालकों की वर्तमान में मौजूद समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करने के लिए मुख्य वित्त सचिव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश भर के बस ऑपरेटरों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य वित्त सचिव के साथ ही परिवहन आयुक्त रवि जैन, जनरल वित्त सचिव टी रविकांत, वित्त सचिव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी बजट के लिए बस संचालकों के आवश्यक सुझाव लिए गए। इसके साथ ही प्रदेशभर के निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर भी चर्चा कर उनके समाधान के लिए प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया गया।
कोटा संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बस मालिक संघ कोटा संभाग के अध्यक्ष व बस ओनर एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेश महासचिव सत्यनारायण साहू ने निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। साहू ने प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि प्रदेश भर के निजी बस ऑपरेटर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कम किराए में परिवहन का अच्छा साधन उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार को भारी मात्रा में टैक्स देते हैं। इसके बावजूद सरकार निजी बस ऑपरेटरों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है। इसलिए सरकार को चाहिए कि वह आने वाले बजट में टैक्स की दरों को कम करें और निजी बस ऑपरेटरों की सभी समस्याओं का भी समाधान करें।
बैठक में बस ओनर एसोसिएशन राजस्थान के प्रवक्ता ललित दुआ ने भी आवश्यक सुझाव दिए बैठक में बड़ी संख्या में निजी बस ऑपरेटर मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें