सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नुक्कड़ नाटक से लोगों में जगाई स्वच्छता की अलग

- नगर पालिका नसीराबाद ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान - नुक्कड़ नाटक से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक  - कलाकारों के अभियान ने लोगों का मन मोहा - यमराज, चित्रगुप्त और कोरोना वाइरस बने कलाकारों ने अनोखे अंदाज से किया जागरूक आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र में साफ-सफाई रहे और लोग अपने घरों के आसपास कचरा ना फैलाएं, इसी को लेकर नगर पालिका नसीराबाद की ओर से कस्बे में स्वच्छ भारत अभियान  चलाया गया है। इसके तहत कलाकार नुक्कड़ नाटक  के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही कलाकार  कोरोना वायरस से बचाव के प्रति भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों का अभिनय जहां लोगों को पसंद आ रहा है, वही नाटक के जरिए लोगों में साफ सफाई व स्वच्छता की अलख जगाई जा रही है। नसीराबाद सफाई के मामले में अव्वल रहे और यहां किसी भी गली मोहल्ले में लोग कचरा ना फैलाएं, इसके लिए नगर पालिका नसीराबाद की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में नगर पालिका की ओर से नसी...

जन सेवा संगठन के युवाओं ने बांटे 150 खाने के पैकेट

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा में जन सेवा संगठन के युवाओं ने 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर खाने के 150 पैकिट ज़रूरतमन्दों को वितरित किए। जनसेवा संगठन के राहुल गोस्वामी ने बताया कि हमेशा से उनका एक लक्ष्य है, मानव सेवा ही परम सेवा उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किशोर सागर तालाब मेडिकल कॉलेज अस्पताल विज्ञान नगर फ्लाईओवर के नीचे बैठे खनबदोश परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किए गए ताकि अन्य युवा भी इससे प्रेरणा लेकर इन गरीब परिवारों की सहायता हेतु आगे आएं।  पैकेट वितरित करने वालों में शोभित गौतम युवांश विजय नितिन नागर कुलदीप मीणा यश रिजवानी हर्षित हरियाणवी यश हाड़ा प्रभात सोनी कुणाल गोस्वामी आर्यन गुप्ता हिमांशु शुक्ला नकुल मीणा ने सहायता दी।

खुशखबरी, कोटा पटना विशेष रेलगाड़ी अब चलेगी सप्ताह में 3 दिन

28 जनवरी से सप्ताह में तीन दिन वाया सुल्तानपुर तथा  एक दिन वाया फैजाबाद चलेगी पटना-कोटा-पटना के बीच विषेष रेलगाड़ी आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा-पटना-कोटा के बीच स्पेशल रेल सेवा सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही थी, इसके  बजाए अब सप्ताह में तीन दिन यानि सोमवार, शुक्रवार तथा गुरूवार वाया सुल्तानपुर चलाने का  निर्णय लिया गया है। यह विषेष रेलगाड़ी आगामी 28 जनवरी से अगली सूचना तक के लिए पटना से अब प्रत्येक गुरूवार को भी चलेगी इसी प्रकार वापसी में 1 फरवरी से कोटा जंक्षन से अब प्रत्येक सोमवार को भी चलने लगेगी । अभी तक यह ट्रेन मंगलवार एवं शनिवार को दो दिन चल रही थी ।  गाड़ी संख्या 03239 आगामी 28 जनवरी से पटना से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार एवं गुरूवार को प्रातः 11.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन प्रातः 11.55 बजे कोटा पहुॅंचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 03240 आगामी 1 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं सोमवार को कोटा जंक्षन से शाम 6.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन शाम को 7.30 बजे पटना पहुॅंच...

रिचेकिंग का परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित करने की मांग

कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक को सौंपा कोटा विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के नाम का ज्ञापन  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का रिचेकिंग का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। इससे  विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय कोटा के छात्र नेता आशीष मीणा के नेतृत्व में कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉक्टर संजय भार्गव से मुलाकात की और उनको कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने रिचेकिंग का परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग की है। छात्र नेता आशीष ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष  के छात्र - छात्राओं के रिचेकिंग का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया। जिससे छात्र छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में लिखा है कि रीचेकिंग का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए  ज्ञापन देने वालों में सौरभ शर्मा, मुकुट गुर्जर, सुनिल मालव, चन्द्र मोहन नागर, जतिन, सुरेन्द्र मीणा नरेंद्र मीणा, गौरव मीणा, सौरभ धाकड़ सहित अन्य छा...

बकाया भुगतान एवं सीपीएफ की पेंशन वृद्धि के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने का आह्वान

- राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश कांत शर्मा का किया गया भव्य स्वागत  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश कांत शर्मा ने कर्मचारियों के बकाया भुगतान एवं सीपीएफ की पेंशन वृद्धि के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय महामंत्री शर्मा ने कोटा आगमन पर कर्मचारियों की समस्या सुनकर निर्णय लिया कि जब तक सरकार कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण नहीं कर देगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। पहुंचने पर राष्ट्रीय महामंत्री शर्मा का राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बकाया भुगतान और सीपीएफ की पेंशन वृद्धि की मांग की जानकारी दी। कार्यक्रम में फेडरेशन के पूर्व महामंत्री त्रिलोकी नाथ यादव, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रांतीय अध्यक्ष गोपाल शर्मा, परिवहन फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम वशिष्ठ, संभाग अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा व प्रदेश मंत्री घनश्याम ओझा की ओर से कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाय...

शशि शंकर शर्मा को सर्वसम्मति से बनाया अध्यक्ष

- श्री सहस्त्र औदीच्य समिति (न्हानी सम्हाय) दादाबाड़ी कोटा की द्विवर्षीय आम सभा का हुआ आयोजन - समाज हित के मुद्दों पर चर्चा कर संपन्न कराए गए चुनाव आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  श्री सहस्त्र औदीच्य समिति (न्हानी सम्हाय) दादाबाड़ी, कोटा की द्विवर्षीय आमसभा रविवार (24 जनवरी) को भीतरिया कुंड महादेव जी मंदिर परिसर में आयोजित की गई। आम सभा में समाज हित के मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही समिति के चुनाव भी कराए गए। जिसमें  सर्वसम्मति से शशि शंकर शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया। द्विवर्षीय आम सभा में चुनाव अधिकारी योगेश आचार्य की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी आचार्य ने बताया कि चुनाव में निम्न पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए- 1. श्री किशोर गुजराती - संरक्षक 2. श्री शशिशंकर शर्मा- अध्यक्ष 3. श्री रमेशदत्त आचार्य- उपाध्यक्ष 4. श्री योगेश गुजराती- सचिव 5. श्री हेमन्त व्यास- कोषाध्यक्ष 6. श्री अशोक शुक्ला- कार्य. सदस्य 7. श्री मनोज भार्गव- कार्य. सदस्य 8. श्री पंकज शर्मा- कार्य. सदस्य 9. श्री आनंद बाबू दवे- कार्य. सदस्य 10. श्रीमती रेणु गुजराती- महिला सदस्य 11. श्रीमती क...

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक महेश्वरी और सचिव कोटा व्यापार महासंघ आबिद कागज़ी ने किया व्यापारियों से संवाद

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान के सबसे बड़े व्यापार महासंघ कोटा व्यापार महासंघ के सचिव आबिद कागज़ी ने शनिवार को व्यापार महासंघ कोटा के अध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक महेश्वरी के साथ मिलकर कोटा के व्यापारियों के साथ संवाद किया। इस मौके पर पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया।  कोटडी व्यापार संघ के सभी व्यापारी आज एकत्रित हुए। जहां पर कोविड-19 के बाद काफी दिनों बाद व्यापारियों से गेट टूगेदर आयोजित किया गया।  आबिद कागजी कोटा के सबसे बड़े व्यापार संघ कोटडी व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं। 15 वर्षों से और कोटा व्यापार महासंघ के सचिव भी हैं। व्यापारियों ने कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक महेश्वरी और सचिव आबिद कागज़ी का साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत और सत्कार किया। सभी अतिथियों ने कोविड-19 में बेहतरीन जनहित के काम करने के लिए और कोरोना में खाना बांटने मास्क बांटने और राहगीरों की मदद करने के लिए व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 31 जनवरी से

- संकल्प रेल संस्थान कोटा मंडल की ओर से होगा आयोजन  - बैठक में अनुशासन समिति का गठन कर की तैयारियों की समीक्षा आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। संकल्प रेल संस्थान कोटा मण्डल की ओर से आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम रेलवे वर्कशाॅप ग्राउण्ड में 31 जनवरी से 7 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुशासन समिति का गठन करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। संकल्प रेल संस्थान के सचिव मनजीत सिंह बग्गा ने बताया कि संकल्प रेल संस्थान की और से होने वाली यह पांचवी क्रिकेट प्रतियोगिता है। जिसमें कोटा मंडल के तुगलकाबाद से लेकर भरतपुर, बयाना, गंगापुर, कोटा, बूंदी, विक्रमगढ आलोट, शामगढ़ एंव लोकल कोटा वर्कशाॅप, आर पी एफ एवं लोको पायलट, गार्ड आदि की टीमे भाग लेगी। क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक शेख मोहम्मद जफर ने प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष प्रथम पुरस्कार बढ़ाकर 15000, द्वितीय पुरस्कार 7500, कर दिया गया है इसके अलावा मैन आॅफ द सिरिज को 1500 रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। क्रिकेट प...

वार्ड 67 की कांग्रेस प्रत्याशी अरुणा कच्छावा का चुनाव प्रचार जोरों पर

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान के नेतृत्व में किया जनसंपर्क आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।  नगर निगम अजमेर चुनाव 2021 में वार्ड 67 से कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती अरुणा कच्छावा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी  अरुणा कच्छावा  अपने समर्थकों के साथ  क्षेत्र में  जनसंपर्क कर  लोगों से  कांग्रेस के पक्ष में  मतदान की अपील कर रही हैं। वहीं शनिवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने क्रिश्चियन गंज क्षेत्र में घर घर जाकर व्यापक जनसंपर्क किया। वार्ड नंबर 67 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अरुणा कच्छावा ने लोगों से अपील करी की वे अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें ताकि वार्ड के साथ ही नगर निगम अजमेर में भी कांग्रेस का बोर्ड बन सके। जनसंपर्क के दौरान जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी  रजनीश कुमार, छात्र नेता लोकेश चारण, गुल मोहम्मद,  हेमराज सिसोदिया, ओम शर्मा, सुशीला गहलोत, राकेश माथ...

नेताजी सुभाषचंद बॉस के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों और आमजन की ओर से पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। एनसीपी कोटा के अध्यक्ष विनित स्टोन ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस जी की तरह हमें देश के लिए समर्पित हो कर रहना होगा। शहीदों का लहु अब बेकार ना होगा | इस देश में कोई गद्दार ना होगा।।  कैसे उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी आजाद हिंद फौज की स्थापना करी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विरेंद्र सिंह चौहान, त्रिभुवन व्यास, जाॅन एम पारेकल, प्रकाश यादव, हेमराज छंदक, परमजीत सिंह, अवतार सिंह, कुन्जबिहारी सेन, और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, एडवोकेट राकेश श्रंगी, चांद शेरी,राम कारण प्रभाती, उमर सी आई डी सहित कई मौजूद रहे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा ई-ईपीक का शुभारम्भ

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-ईपीक का शुभारम्भ किया जा रहा है। आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा। निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कोटा दक्षिण-190 आरडी मीणा  ने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के मध्य प्रथम चरण में एसएसआर 2021 में पंजीकृत मतदाता जिनके मोबाइल यूनिक नम्बर डाटाबेस में है को आयोग द्वारा 22 जनवरी 2021 को एसएमएस से ई-ईपीक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा। संबंधित मतदाता ओटीपी आधारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर इसे अपने पास डिजीलॉकर या प्रिन्ट प्राप्त कर सुरक्षित रख सकंेगे। उन्होंने बताया कि ई-ईपीक की उतनी ही मान्यता या वैधता होगी जितनी सामान्य ईपीक की है। ई-ईपीक कार्य योजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होगा। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकृत कोई भी मतदाता ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेगा। इसके लिए निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कोटा दक्षिण-190 द्वारा समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजरर्...

खुशखबरी, पुरी-जोधपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।   रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी-जोधपुर-पुरी के बीच 20 जनवरी से आगामी सूचना तक के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी पूर्णतः आरक्षित रहेगी। ट्रेन का ठहराव कोटा में भी होने से हाडोती के संभाग के लोग भी रेलवे की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02093 पुरी-जोधपुर तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक के लिए अपने प्रारंभिक  स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3.05 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी तथा कोटा में तीसरे दिन यानि शुक्रवार को मध्यरात्री में 1.45 बजे आकर 1.56 बजे रवाना होकर सवाईमाधोपुर से तड़के 4.00 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 11.55 बजे जोधपुर पहुॅंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर-पुरी आगामी 23 जनवरी से आगामी सूचना तक के लिए अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.15  बजे रवाना होगी तथा रात्री में उसी दिन रात्री में 9.35 बजे सवाईमाधोपुर से प्रस्थान करके रात्री में 10.50 बजे कोटा आकर 11.00 बजे प्रस्थान कर...

ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति करेगी पेयजल योजनाओं का संचालन संधारण

- जल जीवन मिशन प्रशिक्षण संपन्न आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग तथा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जिले की सुल्तानपुर, लाडपुरा, सांगोद तथा इटावा पंचायत समिति क्षेत्र के 8 गांवों की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहन लाल मीणा ने बताया कि सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र दीगोद एवं ग्राम सोली की ग्राम में स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किया गया। लाडपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की बनियानी एवं दीपपूरा गांव की ग्राम जल स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण राजीव गांधी सेवा केंद्र बनियानी में किया गया। इटावा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम तुला एवं गुडला की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण राजीव गांधी सेवा केंद्र गुडला में किया गया। सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र के खजूरना एवं उरना ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण खजूरना में आयोजित किए गए। दीगोद राजीव सेवा केंद्र पर आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य दक्ष प्रशिक्षक कमल किशोर शर्मा मानव संसाधन सलाहकार सीसीडीयू डब्लूएसएसओ ने ...

रेलवे स्टेशन पर उतरते ही कोटा की भव्यता से रूबरू होंगे पर्यटक

- स्वायत्त शासन मंत्री ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण - सुभाष लाईब्रेरी को राजस्थानी स्थापत्य के साथ किया जा रहा तैयार आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। वहीं भ्रमण के दौरान नये प्रोजेक्टों पर चर्चा कर संबंधित विभागों को तकमीना तैयार करने के निर्देश दिए। स्वायत्त शासन मंत्री ने निरीक्षण की शुरूआत स्टेशन स्थित सुभाष लाईब्रेरी से की। यहां उन्होंने कन्सलटेन्ट अनूप भरतरिया से विस्तृत चर्चा कर लाईब्रेरी को राजस्थानी स्थापत्य शैली में छतरिया एवं महराब के साथ नये रूप में तैयार करने, शीतला माता मन्दिर से लेकर सम्पूर्ण लाईब्रेरी के भवन को कॉम्पलेक्स प्लाजा के रूप में स्टोन वर्क के साथ तैयार करने का प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन से आने वाले प्रत्येक राहगीर की प्रथम नजर कोटा स्थापत्य की ओर आकर्षित करे इस प्रकार का भवन तैयार करे। उन्होंने नगर निगम उत्तर के नवीन प्रस्तावित भवन के लिये नयापुरा में स्टेशन रोड़ पर जगह का अवलोकन किया...

विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से दी कोविड-19 से बचाव की जानकारी

- क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो कोटा की ओर से हुआ आयोजन - स्वच्छता पर जनचेतना कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, कोटा की ओर से शुक्रवार को महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता पर जनचेतना कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने साफ सफाई के महत्व स्वच्छता और टीकाकरण को लेकर अपने पेंटिंग के माध्यम से सभी को सामाजिक संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कोविड-19 से बचाव के तौर-तरीकों की भी जानकारी दी गई। पीआईबी कोटा की ओर से 16 से 30 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छता पर जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन कोटा बाल सीनियर सैकेण्डरीस्कूल, महात्मा गांधी काॅलोनी, कोटा में किया गया।  प्रोग्राम प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों के मध्य स्वच्छता एवं टीकाकरण विषय पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन चित्रों ने कोविड-19 के टीकाकरण क...

आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय ने 'अपॉर्चुनिटीज एंड चैलेंजेस फाॅर ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी पब्लिक हैल्थ' विषय पर किया वेबिनार का आयोजन

गैर संचारी रोग, जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य और एंटीमाइक्रोबायल रेसिस्टेंस (एएमआर) - सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के प्राथमिकता क्षेत्रों में  आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी उच्च शिक्षा में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी एक अग्रणी भूमिका में है, वहीं सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए यह एक ग्लेाबल हब है। आईआईएचएमआर ने 22 जनवरी 2021 को ‘अपाॅच्र्युनिटीज एंड चैलेंजेस फाॅर ट्वेंटी फस्र्ट सेंचुरी पब्लिक हैल्थ’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। महामारी की वर्तमान स्थिति और बढ़ते सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए इस वेबिनार का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए एस डी गुप्ता स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ (एसडीजी-एसपीएच) का शुभारंभ किया। वेबिनार के दौरान, डॉ अशोक अग्रवाल, मैनेजमेंट ट्रस्टी और संस्थापक आईआईएचएमआर, बोर्ड ऑफ ट्रस्टी- भोरुका चैरिटेबल ट्रस्ट और जॉन्स हॉपकिन्स, ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ यूएसए के बोर्ड मेंबर, डॉ अक्षय सी. धारीवाल, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट (पीएचएस), इंस्टीट्य...

श्री नामदेव समाज का परिचय सम्मेलन 31 जनवरी को

- 26 जनवरी तक ही लिए जाएंगे परिचय सम्मेलन के आवेदन - परिचय सम्मेलन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नामदेव समाज की ओर से 31 जनवरी को कोटा में हाड़ौती संभाग के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महावीर नगर विस्तार योजना स्थित श्री नामदेव आई टी आई भवन में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। परिचय सम्मेलन के लिए आवेदन  26 जनवरी तक ही लिए जाएंगे। अध्यक्ष चंचल बघेरवाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते कोई भी सामाजिक आयोजन नहीं हो पा रहे है। इसलिए परिजनों को वैवाहिक रिश्ते तलाशने में काफी कठिनाई हो रही है। इसी को मध्य नजर रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 के चलते वृहद रूप से इस आयोजन की स्वीकृति नहीं है। इसीलिए यह आयोजन श्री नामदेव समाज समाज हितेषी सभा संस्था कोटा के सानिध्य में श्री नामदेव नवोदिता महिला मंडल कोटा के द्वारा लघु रूप में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष चंचल बघेरवाल ने बताया कि इस आयोजन में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही प्रतियोगी अपना अपना परिचय देंगे। जिसकी ऑनलाइन आवेदन...

व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट शॉपिंग सेंटर ने किया बेटियों का सम्मान

- कोटा की बेटी इल्मा अंसारी बनी समाज का गौरव - इरम खान ने भी बेटी का बढ़ाया मान  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट शोपिग सेन्टर की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर कोटा की शान बनी बेटी का सम्मान किया गया । आल इंडिया फ़ाउन्डेशन 18वी रेंज हासिल करने वाली इल्मा अंसारी का सम्मान व्यापार संघ मार्केट शोपिग सेन्टर के अध्यक्ष इलियास अंसारी की ओर से किया गया। इस अवसर पर महामंत्री राजू असनानी, जिला वक्फ कमेटी के पूर्व सदर हाजी अब्दुल अजीज अंसारी,  लोकेश सुखीजा, टोनी पेन्टर, भुवनेश सहित कई शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में 19 वी रेंज पाने वाली इरम खान को भी मुबारकबाद दी गई। इस मुबारक मौके पर अध्यक्ष इलियास अंसारी ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि  बेटियां समाज के गौरव हैं।  पूर्व पार्षद उमर सीआईडी की लिखी लाइनों को बेटियों के सम्मान में पढ़ा गया।  "बेटी हमारे ख्वाब की कहानी है तू  पैगामै मोहब्बत की निशानी है तू  इनके उज्जवल भविष्य की कामना की" कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने बेटियों की इस उपलब्धि पर सराहना की।