आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटा में जन सेवा संगठन के युवाओं ने 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर खाने के 150 पैकिट ज़रूरतमन्दों को वितरित किए। जनसेवा संगठन के राहुल गोस्वामी ने बताया कि हमेशा से उनका एक लक्ष्य है, मानव सेवा ही परम सेवा उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किशोर सागर तालाब मेडिकल कॉलेज अस्पताल विज्ञान नगर फ्लाईओवर के नीचे बैठे खनबदोश परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किए गए ताकि अन्य युवा भी इससे प्रेरणा लेकर इन गरीब परिवारों की सहायता हेतु आगे आएं।
पैकेट वितरित करने वालों में शोभित गौतम युवांश विजय नितिन नागर कुलदीप मीणा यश रिजवानी हर्षित हरियाणवी यश हाड़ा प्रभात सोनी कुणाल गोस्वामी आर्यन गुप्ता हिमांशु शुक्ला नकुल मीणा ने सहायता दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें