सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विद्यार्थियों ने पेंटिंग के माध्यम से दी कोविड-19 से बचाव की जानकारी

- क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो कोटा की ओर से हुआ आयोजन
- स्वच्छता पर जनचेतना कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, कोटा की ओर से शुक्रवार को महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता पर जनचेतना कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने साफ सफाई के महत्व स्वच्छता और टीकाकरण को लेकर अपने पेंटिंग के माध्यम से सभी को सामाजिक संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कोविड-19 से बचाव के तौर-तरीकों की भी जानकारी दी गई।
पीआईबी कोटा की ओर से 16 से 30 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छता पर जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन कोटा बाल सीनियर सैकेण्डरीस्कूल, महात्मा गांधी काॅलोनी, कोटा में किया गया। 
प्रोग्राम प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों के मध्य स्वच्छता एवं टीकाकरण विषय पर पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन चित्रों ने कोविड-19 के टीकाकरण के प्रति भ्रांतियाॅ एवं सजगता का संदेश दिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी व सतर्क रहने हेतु जानकारी दी। उन्होने कहा कि 2014 से शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान के कारण आज भारत में आमजन स्वच्छता कों बनाये रखने में अपना योगदान दे रहा है। खुले में शौच मुक्त भारत का सपना साकार हो रहा है। इस सपने को साकार करने सभी लोगों की अहम भूमिका है। 
कोशिश संस्थान के निदेशक पंकज शर्मा ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी से बचाव में बेहतर स्थिति में भारत सरकार के द्वारा अपनाए गए बचाव केउपायो के कारण हैं। अतः हमें सरकार के द्वारा बनी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करना है और अध्ययन व प्रशिक्षण कार्य को सुचारू रूप से बनाए रखना है। 
क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश दास स्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आसपास में साफ सफाई केबनाए रखना है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः स्वच्छता ही सर्वोपरि हैं। उन्होने कहा कि सबसे बड़े टीकाकरण अभियान जो 16 जनवरी शुरू हुआ है उसे सफल बनाने हेतु सभी लोग इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। कोरोना वायरस का टीका संपूर्ण वैधानिक परीक्षण के उपरांत भारत सरकार द्वारा स्वीकार किया गया है। भारतीय संपूर्ण विश्व में वासुदेव कुटुंबकम की कड़ी केतहत आज मालदीव बांग्लादेश श्रीलंका नेपाल भूटान आदि राष्ट्रों में भी कोरोना से बचने हेतु बने टीके को उपलब्ध करा रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज