- 26 जनवरी तक ही लिए जाएंगे परिचय सम्मेलन के आवेदन
- परिचय सम्मेलन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
नामदेव समाज की ओर से 31 जनवरी को कोटा में हाड़ौती संभाग के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महावीर नगर विस्तार योजना स्थित श्री नामदेव आई टी आई भवन में आयोजित होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। परिचय सम्मेलन के लिए आवेदन 26 जनवरी तक ही लिए जाएंगे।
अध्यक्ष चंचल बघेरवाल ने बताया कि कोविड-19 के चलते कोई भी सामाजिक आयोजन नहीं हो पा रहे है। इसलिए परिजनों को वैवाहिक रिश्ते तलाशने में काफी कठिनाई हो रही है। इसी को मध्य नजर रखते हुए यह आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 के चलते वृहद रूप से इस आयोजन की स्वीकृति नहीं है। इसीलिए यह आयोजन श्री नामदेव समाज समाज हितेषी सभा संस्था कोटा के सानिध्य में श्री नामदेव नवोदिता महिला मंडल कोटा के द्वारा लघु रूप में आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष चंचल बघेरवाल ने बताया कि इस आयोजन में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही प्रतियोगी अपना अपना परिचय देंगे। जिसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैI बघेरवाल के अनुसार परिचय सम्मेलन के फार्म 26 जनवरी 2021 तक ही स्वीकार किये जाएंगे।
हितेषी सभा के महामंत्री हंसराज नामा ने बताया कि कार्यक्रम को तीन भागों में आयोजित किया जाएगा।
प्रथम भाग में 21 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवा एवं 18 वर्ष से 29 वर्ष तक की आयु की युवतियां अपना परिचय देंगे।
द्वितीय भाग में 30 वर्ष से उपर के युवा एवं 29 वर्ष से उपर आयु की युवतियां अपना परिचय देंगे। तृतीय भाग में विधवा विधुर एवं तलाक शुदा अपना परिचय देंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें