सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 31 जनवरी से

- संकल्प रेल संस्थान कोटा मंडल की ओर से होगा आयोजन 
- बैठक में अनुशासन समिति का गठन कर की तैयारियों की समीक्षा
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
संकल्प रेल संस्थान कोटा मण्डल की ओर से आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे स्टेडियम रेलवे वर्कशाॅप ग्राउण्ड में 31 जनवरी से 7 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुशासन समिति का गठन करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

संकल्प रेल संस्थान के सचिव मनजीत सिंह बग्गा ने बताया कि संकल्प रेल संस्थान की और से होने वाली यह पांचवी क्रिकेट प्रतियोगिता है। जिसमें कोटा मंडल के तुगलकाबाद से लेकर भरतपुर, बयाना, गंगापुर, कोटा, बूंदी, विक्रमगढ आलोट, शामगढ़ एंव लोकल कोटा वर्कशाॅप, आर पी एफ एवं लोको पायलट, गार्ड आदि की टीमे भाग लेगी।

क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक शेख मोहम्मद जफर ने प्रतियोगिता की तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि इस वर्ष प्रथम पुरस्कार बढ़ाकर 15000, द्वितीय पुरस्कार 7500, कर दिया गया है इसके अलावा मैन आॅफ द सिरिज को 1500 रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। क्रिकेट प्रतियोगिता की एन्ट्री फीस जमा करने की अन्तिम तारीख 26 जनवरी 2021 है। इसके साथ ही 10 सूत्रीय नियमावली भी जारी की गई है जिसके अनुसार क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जायेगी तथा सभी टीमो को इसकी पालना करनी होगी।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ 31 जनवरी 2021 को रेलवे ग्राउण्ड में किया जायेगा। जिसके मुख्य अतिथी वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामत्री मुकेश गालव द्वारा किया जायेगा। फाईनल 7 फरवरी 2021 को खेला जायेगा। प्रतियोगिता के लिये अनुशासन समिति का गठन भी किया गया है। किसी भी विकल्प की स्थिति में समीति निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर अतिआवश्यक मीठिंग बुलाई गई। जिसमें संकल्प रेल संस्थान के सचिव एम एस बग्गा, संयोजक शेख मोहम्मद जफर, कार्यकारणी सदस्य पी सी मीणा, ललित मिश्रा, कोषाध्यक्ष डी.के. अरोड़ा, नसिमुदिन, नरेन्द्र शर्मा, विकास गुप्ता, प्रवीण कुमार, विकास अत्री, पंकज टटवाल, प्रेस राजेश गौतम आदि ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज