28 जनवरी से सप्ताह में तीन दिन वाया सुल्तानपुर तथा एक दिन वाया फैजाबाद चलेगी पटना-कोटा-पटना के बीच विषेष रेलगाड़ी
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा-पटना-कोटा के बीच स्पेशल रेल सेवा सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही थी, इसके
बजाए अब सप्ताह में तीन दिन यानि सोमवार, शुक्रवार तथा गुरूवार वाया सुल्तानपुर चलाने का
निर्णय लिया गया है। यह विषेष रेलगाड़ी आगामी 28 जनवरी से अगली सूचना तक के लिए पटना से अब प्रत्येक गुरूवार को भी चलेगी इसी प्रकार वापसी में 1 फरवरी से कोटा जंक्षन से अब प्रत्येक सोमवार को भी चलने लगेगी । अभी तक यह ट्रेन मंगलवार एवं शनिवार को दो दिन चल रही थी ।
गाड़ी संख्या 03239 आगामी 28 जनवरी से पटना से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार एवं गुरूवार को प्रातः 11.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन प्रातः 11.55 बजे कोटा पहुॅंचेगी । इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 03240 आगामी 1 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं सोमवार को कोटा जंक्षन से शाम 6.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन शाम को 7.30 बजे पटना पहुॅंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 03238 कोटा जंक्षन से 29 जनवरी से अब प्रत्येक शुक्रवार को वाया फैजाबाद भी चलाने का निर्णय लिया है । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03237 पटना से अब 31 जनवरी से प्रत्येक रविवार को भी वाया फैजाबाद चलाई जाएगी ।
मार्ग में यह विषेष रेलगाड़ी कोटा मण्डल के भरतपुर, बयाना, हिण्डौनसिटी, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, इन्द्रगढ स्टेषनों पर रूकेगी । इस रेलगाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच,
वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 कोच, आरक्षित द्वितीय श्रेणी सामान्य सिटिंग के 2 तथा गार्ड ब्रेकवाॅन के 2 कोच तथा पेण्ट्रीकार सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें