कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान के नेतृत्व में किया जनसंपर्क
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
नगर निगम अजमेर चुनाव 2021 में वार्ड 67 से कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती अरुणा कच्छावा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशी अरुणा कच्छावा अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रही हैं। वहीं शनिवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने क्रिश्चियन गंज क्षेत्र में घर घर जाकर व्यापक जनसंपर्क किया।
वार्ड नंबर 67 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अरुणा कच्छावा ने लोगों से अपील करी की वे अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें ताकि वार्ड के साथ ही नगर निगम अजमेर में भी कांग्रेस का बोर्ड बन सके। जनसंपर्क के दौरान जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार, छात्र नेता लोकेश चारण, गुल मोहम्मद, हेमराज सिसोदिया, ओम शर्मा, सुशीला गहलोत, राकेश माथुर सहित कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन एवं वोट देने की अपील की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें