आवाज टुडे न्यूज़ कोटा
व्यापार संघ फर्नीचर मार्केट शोपिग सेन्टर की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कर कोटा की शान बनी बेटी का सम्मान किया गया ।
आल इंडिया फ़ाउन्डेशन 18वी रेंज हासिल करने वाली इल्मा अंसारी का सम्मान व्यापार संघ मार्केट शोपिग सेन्टर के अध्यक्ष इलियास अंसारी की ओर से किया गया। इस अवसर पर महामंत्री राजू असनानी, जिला वक्फ कमेटी के पूर्व सदर हाजी अब्दुल अजीज अंसारी, लोकेश सुखीजा, टोनी पेन्टर, भुवनेश सहित कई शामिल हुए। इसके साथ ही कार्यक्रम में 19 वी रेंज पाने वाली इरम खान को भी मुबारकबाद दी गई। इस मुबारक मौके पर अध्यक्ष इलियास अंसारी ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज के गौरव हैं।
पूर्व पार्षद उमर सीआईडी की लिखी लाइनों को बेटियों के सम्मान में पढ़ा गया।
"बेटी हमारे ख्वाब की कहानी है तू
पैगामै मोहब्बत की निशानी है तू
इनके उज्जवल भविष्य की कामना की"
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने बेटियों की इस उपलब्धि पर सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें