कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक को सौंपा कोटा विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के नाम का ज्ञापन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का रिचेकिंग का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है। इससे विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय कोटा के छात्र नेता आशीष मीणा के नेतृत्व में कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉक्टर संजय भार्गव से मुलाकात की और उनको कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने रिचेकिंग का परीक्षा परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग की है।
छात्र नेता आशीष ने बताया कि बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र - छात्राओं के रिचेकिंग का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया। जिससे छात्र छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में लिखा है कि रीचेकिंग का परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए ज्ञापन देने वालों में सौरभ शर्मा, मुकुट गुर्जर, सुनिल मालव, चन्द्र मोहन नागर, जतिन, सुरेन्द्र मीणा नरेंद्र मीणा, गौरव मीणा, सौरभ धाकड़ सहित अन्य छात्र शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें