आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी-जोधपुर-पुरी के बीच 20 जनवरी से आगामी सूचना तक के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी पूर्णतः आरक्षित रहेगी। ट्रेन का ठहराव कोटा में भी होने से हाडोती के संभाग के लोग भी रेलवे की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 02093 पुरी-जोधपुर तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक के लिए अपने प्रारंभिक
स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3.05 बजे पुरी से प्रस्थान करेगी तथा कोटा में तीसरे दिन यानि शुक्रवार को मध्यरात्री में 1.45 बजे आकर 1.56 बजे रवाना होकर सवाईमाधोपुर से तड़के 4.00 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 11.55 बजे जोधपुर पहुॅंचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02094 जोधपुर-पुरी आगामी 23 जनवरी से आगामी सूचना तक के लिए अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.15
बजे रवाना होगी तथा रात्री में उसी दिन रात्री में 9.35 बजे सवाईमाधोपुर से प्रस्थान करके रात्री में 10.50 बजे कोटा आकर 11.00 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन यानि सोमवार को सुबह 10.00 बजे पुरी पहुॅंचेगी।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार पाल ने बताया कि इस रेलगाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी सिटिंग के 4 कोच, शयनयान श्रेणी के 9 कोच, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 5 कोच, 1 पेण्ट्रीकार तथा 2 गार्ड ब्रेकवाॅन सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें