- राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश कांत शर्मा का किया गया भव्य स्वागत
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
परिवहन मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश कांत शर्मा ने कर्मचारियों के बकाया भुगतान एवं सीपीएफ की पेंशन वृद्धि के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय महामंत्री शर्मा ने कोटा आगमन पर कर्मचारियों की समस्या सुनकर निर्णय लिया कि जब तक सरकार कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण नहीं कर देगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। पहुंचने पर राष्ट्रीय महामंत्री शर्मा का राजस्थान रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बकाया भुगतान और सीपीएफ की पेंशन वृद्धि की मांग की जानकारी दी।
कार्यक्रम में फेडरेशन के पूर्व महामंत्री त्रिलोकी नाथ यादव, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रांतीय अध्यक्ष गोपाल शर्मा, परिवहन फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम वशिष्ठ, संभाग अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा व प्रदेश मंत्री घनश्याम ओझा की ओर से कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान और सीपीएफ की पेंशन वृद्धि के लिए विचार विमर्श किया और आगामी आंदोलन करने का निर्णय किया गया। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी अवधेश मिश्रा व रामबाबू नागर भी उपस्थित रहे।
परिवहन फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम वशिष्ठ ने बताया की कार्यक्रम में कर्मचारियों के बकाया भुगतान एवं सीपीएफ की पेंशन वृद्धि के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय किया गया। इस मौके पर सभी संभाग के पदाधिकारियों की और सेे नवनियुक्त महामंत्री का भव्य स्वागत किया गया और अन्य पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें