आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ई-ईपीक का शुभारम्भ किया जा रहा है। आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर कोटा दक्षिण-190 आरडी मीणा ने बताया कि 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 के मध्य प्रथम चरण में एसएसआर 2021 में पंजीकृत मतदाता जिनके मोबाइल यूनिक नम्बर डाटाबेस में है को आयोग द्वारा 22 जनवरी 2021 को एसएमएस से ई-ईपीक डाउनलोड करने का संदेश प्राप्त होगा। संबंधित मतदाता ओटीपी आधारित प्रक्रिया के अनुसार ई-ईपीक डाउनलोड कर इसे अपने पास डिजीलॉकर या प्रिन्ट प्राप्त कर सुरक्षित रख सकंेगे। उन्होंने बताया कि ई-ईपीक की उतनी ही मान्यता या वैधता होगी जितनी सामान्य ईपीक की है। ई-ईपीक कार्य योजना का द्वितीय चरण 1 फरवरी 2021 से प्रारम्भ होगा। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकृत कोई भी मतदाता ई-ईपीक डाउनलोड कर सकेगा।
इसके लिए निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कोटा दक्षिण-190 द्वारा समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजरर्स को आदेशित किया जा चुका है कि अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाताओ को कार्यक्रमानुसार जागरूक करें ताकि मतदाता ई-ईपीक डाउनलोड करने की प्रक्रिया को अपनाकर ई-ईपीक डाउनलोड कर इसे अपने पास डिजीलॉकर या प्रिन्ट प्राप्त कर सुरक्षित रख सकेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें