- नगर पालिका नसीराबाद ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान
- नुक्कड़ नाटक से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
- कलाकारों के अभियान ने लोगों का मन मोहा
- यमराज, चित्रगुप्त और कोरोना वाइरस बने कलाकारों ने अनोखे अंदाज से किया जागरूक
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।नसीराबाद क्षेत्र में साफ-सफाई रहे और लोग अपने घरों के आसपास कचरा ना फैलाएं, इसी को लेकर नगर पालिका नसीराबाद की ओर से कस्बे में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है। इसके तहत कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही कलाकार कोरोना वायरस से बचाव के प्रति भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों का अभिनय जहां लोगों को पसंद आ रहा है, वही नाटक के जरिए लोगों में साफ सफाई व स्वच्छता की अलख जगाई जा रही है।
नसीराबाद सफाई के मामले में अव्वल रहे और यहां किसी भी गली मोहल्ले में लोग कचरा ना फैलाएं, इसके लिए नगर पालिका नसीराबाद की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में नगर पालिका की ओर से नसीराबाद में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया गया है। इसके तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
वरिष्ठ रंगकर्मी और कलाकार गोपाल बंजारा के निर्देशन में कलाकार अपनी बेहतरीन कला के जरिए लोगों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान की जानकारी दे रहे हैं। नुक्कड़ नाटक में जहां सफाई को लेकर लोगों को रोचक अंदाज में जागरूक किया जा रहा है, वही कोविड-19 से बचाव के लिए भी लोगों को सावधान रहने की अपील की जा रही है। नुक्कड़ नाटक के साथ ही कच्ची घोड़ी नृत्य भी लोगों को लुभा रहा है।
वरिष्ठ रंगकर्मी और कलाकार गोपाल बंजारा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक यमराज और चित्रगुप्त की जोड़ी लोगों को हास्य के जरिए साफ सफाई के बारे में बता रहे हैं,वही सफाई ना रखने वालों पर जुर्माने की बात सभी सभी को अवगत करा रहे हैं।
बंजारा ने बताया कि कोविड-19 लोगों को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक में एक कलाकार कोरोना वाइरस की वेशभूषा पहनकर लोगों को जागरूक कर रहा है। कोरोना वायरस बना कलाकार सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बंजारा ने बताया कि नगर पालिका नसीराबाद का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाए। नुक्कड़ नाटक में कोरोनावायरस से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें