सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना का कोटा में बड़ा विस्फोट ! मिले 60 कोरोना पॉजिटिव

- 27 साइट्स पर 1924 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। 
चंबल नगरी कोटा में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में कोटा में कोरोना पॉजिटिव के 60 केस सामने आए हैं ऐसे में लोगों को सावधान रहने और मास्क व सेनीटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने की जरूरत है।
कोचिंग हब के रूप में विकसित हुए कोटा में बड़ी संख्या में देशभर के लोग आते हैं विद्यार्थियों कोचिंग करने के लिए आते हैं वही दूसरे राज्यों के लोग यहां काम धंधे के लिए भी आते हैं। दूसरे राज्यों से कोटा है 250 से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे इनमें से 60 कोरोना पॉजिटिव आने से चिकित्सा महकमा अलर्ट हो गया है। विभाग में लोगों को सलाह दी है कि वे कोविड-19 की गाइड लाइन के अनिवार्य रूप से पालना करें और जरूरी काम होने पर बाहर तभी निकले जब मास्क लगा हो।
27 साइट्स पर 1924 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज :
कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए शुक्रवार को शहर की 27 साइट्स पर सेशन आयोजित किये गए जिनमें लक्षित 2150 में से 1924 सरकारी एवं प्राइवेट हैल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इनमें 1275 पुरूष व 649 महिला स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि अब तक जिले मंे 716 सेशन आयोजित हो चुके हैं। इनके लिए कुल पंजिकृत 36223 लाभार्थियों मे से 29348 लाभार्थियों (हैल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर्स) को पहली डोज लगाई गई है। जबकि 7177 हैल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाकर पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।  

यहां लगे इतने टीके -
सीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए शहर की 27 साइट्स पर टीकाकरण सेशन आयोजित किए गए जिनमें रामपुरा जिला अस्पताल में 48, , यूसीएचसी दादाबाड़ी में 103, विज्ञान नगर में 76 भीमगंमण्डी में 40 व कुन्हाड़ी में 36, मेवाड़ होस्पिटल 53, न्यू मेडिकल कॉलेज एसएसबी -1 में 144 ओर 2 में 116, राजकीय पीजी नर्सिंग कॉलेज में 133, सपना मेहता नर्सिंग होम 4़6, सुवि आई हॉस्पिटल 65, सुधा होस्पिटल में 118, किंकर हॉस्पिटल में 61, फ्लोरंेस नर्सिंग कॉलेज में 68, मैत्री हॉस्पिटल में 84, कोटा हार्ट हॉस्पिटल में 84, यूपीएचसी टीप्टा में 110, सूरजपोल में 69, बोरखेड़ा में 35, छावनी में 46, शोपिंग सेंटर में 53, डीसीएम मंे 16, ईएसआई हॉस्पिटल-1 में 75,  एमबी नर्सिंग कॉलेज में 76, गोयल होस्पिटल में 55, सुधा नर्सिंग कॉलेज में 29 व मंण्डल रेलवे चिकित्सालय में 85 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज