हमलोग संस्था की ओर से चंबल सफाई अभियान के तहत भीतरिया कुंड चम्बल तट पर निरंतर सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं रविवार को आयोजित सफाई अभियान में कोटा उत्तर नगर निगम के पार्षदों के अपनी सहभागिता निभाकर सफाई अभियान को गति दी।
चंबल को बचाने और साफ रखने के लिए हमलोग संस्था भीतरिया कुंड चम्बलीय तट पर निरन्तर सफाई कर जनजागरूकता अभियान चला रही है इस अभियान समाज के हर वर्ग और हर जनप्रतिनिधि को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोटा उतर निगम के पार्षद वार्ड 8 के राजेन्द्र सुवालका,वार्ड 26के सुनील शर्मा, वार्ड 7 के ज्ञानेन्द्र सिंह आमेरा,वार्ड 56 परवेज अख्तर शिब्बू,वार्ड 25 फैज़ल बेग,वार्ड 6 के नंद सिंह मेवाड़ा,वार्ड 1 के रवि मीणा,वार्ड 68 के मोहन मेघवाल उनकी टीम ने चम्बल सफाई अभियान में श्रमदान किया। भीतरिया कुंड के चम्बल के किनारों से जलकुम्बी, पॉलीथिन, और कचरों को निकाल कर किनारों को साफ किया। और सभी पार्षदों ने संकल्प लिया कि चम्बल को बचाने और साफ रखने के लिए जो भी निगम से जरूरी कार्य होगा उसे पूरा करने में सहयोग प्रदान करेंगे।और इस अभियान से आमजन को भी जोड़ा जाएगा।
हमलोग संस्था के डॉ सुधीर गुप्ता ने बताया कि चम्बल सफाई अभियान से कोटा के दोनो निगमो के सभी पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को चम्बल सफाई अभियान से जोड़कर कोटा की जनता को चंबल साफ रखने के लिए जागरूक किया जाएगा ।
आज के अभियान में मुख्यरूप से कोटा उतर निगम वार्ड के पार्षदों राजेन्द्र सुवालका, सुनील शर्मा,ज्ञानेंद्र सिंह आमेरा, परवेज अख्तर शिब्बू, फैज़ल बेग, नंद सिंह मेवाड़ा,रवि मीणा,मोहन मेघवाल सहित चम्बल सेना के गोपाल शर्मा, भावना शर्मा आरती जनार्दन वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा आरती जनार्दन हमलोग संस्था के डॉ सुधीर गुप्ता, बीटा स्वामी, सुशील सिंह, भीमसिंह कुंतल, एडवोकेट हेमंत मालव, झावर सिंह, सुनील राज, लवदीप हाड़ा, दिनेश विजय सहित पर्यावरण प्रेमी देव, जहाँगीर अंसारी, राजा भाई उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें