अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग सत्यनारायण अमेठा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद स्थित राजीव गांधी भवन में ग्रामीण विकास योजनाओं व मनरेगा योजना की क्रियान्वयनों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि वह ग्रामीण विकास योजनाओं के लक्ष्यों का तय समय में पूरा करे। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि इसी वित्तीय वर्ष में बचे हुए आवासों का निर्माण पूरा करे और जो आवास अपूर्ण है उनका निर्माण कार्य सुनिश्चित करें। योजनान्तर्गत भूमिहीन लाभार्थियों की सूची बनाये और भूखण्ड देवें। जिना आवास की तृतीय किस्त का भुगतान लम्बित है उसे शीघ्र जारी किया जाये।
सीईओ जिला परिषद प्रतिभा देवठिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास योजनाओं से संबंधित कार्यों को समय पर पूरा किया जाये और अधिकारी किसी भी तरह की कोताही न बरतें। उन्होंने मद्वार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विधायक एवं सांसद कोष योजनान्तर्गत कार्यों का प्राथमिकता से समय पर पूरा करायें। मनरेगा योजना के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करायें। इस अवसर पर जिले के सभी विकास अधिकारी, ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग से संबंधित अभियंतागण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें