शाह सतनामजी दयापुर धाम बूंदी रोड कोटा में रविवार को महारहमोकर्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पूजनीय गुरू डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गुरू गद्दी संभालने एवं लगातार उनके द्वारा किये गये मानवता भलाई के 134 कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर प्रातः 11 बजे से राम नाम की चर्चा की गई जिसमें कविराज भाईयों ने भजन लगाये तथा गुरूजी द्वारा चलाये गये मानवता भलाई सेवा कार्यों को निरन्तर करते रहने का संकल्प दोहराया। आश्रम पर आसपास के ब्लाकों से साध-संगत पहुंची।
सभी को सेनेटाईज कर मास्क वितरण किये गये तथा कोराना गाइड लाइन की पालना के तहत दो गज दूरी रखने के लिए समझाईष की गई। इस अवसर पर सभी जिम्मेदारों सहित कविराज टीम, पानी समिति, लंगर समिति, डेकोरेषन समिति, यातायात समिति, बुजुर्ग समिति, नौजवान समिति, आईटी विग महिला एवं पुरूश आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं संभाली। श्रृद्धालुओं के लिए लंगर भोजन की व्यवस्था भी की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें