सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महारहमोकर्म दिवस मनाया धूमधाम से

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
शाह सतनामजी दयापुर धाम बूंदी रोड कोटा में रविवार को महारहमोकर्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर पूजनीय गुरू डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा गुरू गद्दी संभालने एवं लगातार उनके द्वारा किये गये मानवता भलाई के 134 कार्यों के  बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
 इस मौके पर प्रातः 11 बजे से राम नाम की चर्चा की गई जिसमें कविराज भाईयों ने भजन लगाये तथा गुरूजी द्वारा चलाये गये मानवता भलाई सेवा कार्यों को निरन्तर करते रहने का संकल्प दोहराया। आश्रम पर आसपास के ब्लाकों से साध-संगत पहुंची। 
सभी को सेनेटाईज कर मास्क वितरण किये गये तथा कोराना गाइड लाइन की पालना के तहत दो गज दूरी रखने के लिए समझाईष की गई। इस अवसर पर सभी जिम्मेदारों सहित कविराज टीम, पानी समिति, लंगर समिति, डेकोरेषन समिति, यातायात समिति, बुजुर्ग समिति, नौजवान समिति, आईटी विग महिला एवं पुरूश आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं संभाली। श्रृद्धालुओं के लिए लंगर भोजन की व्यवस्था भी की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज