सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

होली मिलन समारोह, वरिष्ठजन व प्रतिभा सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने का लिया निर्णय

अग्रवाल समाज अजमेर की हुई बैठक
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक मंडल, पदधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा क्षेत्रीय सचिवों (समूह संयोजकों) की बैठक रविवार को अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री अग्रसेन भवन, पथिक मार्ग शास्त्रीनगर अजमेर में आयोजित की गयी। जिसमें संस्था की और से होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन तथा प्रतिभा  सम्मान समारोह सहित समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराने, समाज बन्धुओ को मथुरा वृन्दावन की धार्मिक यात्रा पर लेजाने सहित संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सर्वप्रथम संस्था के संरक्षक श्री आर एस अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी व श्री कैलाशचंद अग्रवाल संस्था अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, वित्त सचिव विनय गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, वरिष्ठतम सदस्य श्री भंवरलाल गोयल, दिनेश चंद तायल तथा अशोक गोयल व राजेन्द्र प्रसाद मित्तल आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ किया।तत्पश्चात महासचिव प्रवीण अग्रवाल द्वारा गत कार्यकारिणी की बैठक की कार्यवाही का पठन किया गया जिसकी सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। इसके बाद संस्था के नए सदस्यों के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार कर उन्हें स्वीकृत किया गया। वित्त सचिव विनय गुप्ता द्वारा वर्ष 2019-20 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया जिसका अनुमोदन किया गया। 
     इसके बाद अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल ने समाज की चिकित्सा सहायता समिति के माध्यम से किये गए कार्यों की जानकारी दी तथा कोरोनाकाल में अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा समाज के भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से किये गए भोजन पैकिट वितरण, आयुर्वेदिक दवा वितरण, निःशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरण आदि कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर की और से समाज के 51 बन्धुओं से एकत्रित एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये की राशि का चेक जिला कलेक्टर अजमेर के कोरोना रिलीफ फंड में भी दिया गया। अग्रवाल ने इन सेवाकार्यों में सहयोग प्रदान करने वाले समाजबंधुओं व समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। अग्रवाल ने बताया कि प्रमुख समाजसेवी वरिष्ठ एडवोकेट श्री गणेशीलाल जी अग्रवाल तथा श्री ओमप्रकाश जी मंगल व श्री गिरधारीलाल जी मंगल की प्रेरणा से कोरोनाकाल में 14 अप्रैल 2020 से गौशालाओं व कबूतरशाला में भी अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला, आशागंज अजमेर के तत्वावधान में अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से सेवा कार्य किये जा रहे हैं। 10 माह से भी अधिक समय से गौशालाओं व कबूतरशाला में निरन्तर किये जा रहे सेवाकार्यों में अभी तक सीता गौशाला सहित विभिन्न गौशालाओं में 408 टेम्पू हरा चारा रिजका के साथ ही कई क्विंटल कुट्टी बाटा, गुड़ ताजा सब्जियां, लापसी, नगद राशि तथा कबूतरशाला में भी कई बोरी मक्की व ज्वार दाना आदि सेवाकार्य किये जा चुके हैं तथा यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे। 
     अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर की और से 20 मार्च को होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने, समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका प्रकाशित कराने,  समाज की और से मथुरा वृन्दावन यात्रा पर ले जाने तथा संस्था के अन्य भावी कार्यक्रमों के बारे में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
    बैठक में अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक श्री आर एस अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी व श्री कैलाशचंद अग्रवाल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव अशोक कुमार गोयल, अनिलकुमार मित्तल, अनिल कुमार बाडमेरी, श्रीमती अनिता बंसल व श्रीमती बीना गुप्ता, दिनेशचंद तायल, भंवरलाल गोयल, अगमप्रसाद मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, महेन्द्र जैन मित्तल, राजकुमार गर्ग, योगेश अग्रवाल, अशोक गोयल, गोविन्द नारायण कुचिल्या, जगदीश चंद ऐरन, कमलकिशोर गर्ग, महेश चंद गोयल, भारत भूषण बंसल, अजय गोयल, श्रीमती लता गोयल, अनिल अग्रवाल, श्रीमती चंद्रकला अग्रवाल, श्रीमती नीलम अग्रवाल, नटवरलाल अग्रवाल, वी के गर्ग, अनिल सिंहल, केदारनाथ रूपनगढिया, चन्द्रनारायण अग्रवाल, सुभाषचंद अग्रवाल, एल एन लालानी, बिशनचन्द तायल, शंकरलाल बंसल, विनोद अग्रवाल व संदीप गोयल आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
अंत में महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का सामान भगवान अग्रसेन जी की आरती व जयकारे के साथ हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज