आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच अपने विस्तार की ओर अग्रसर है। सेवा मंच की अहम बैठक रविवार को जगन्नाथपुर में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से हरिओम मालव को बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष व गिर्राज जैन को छावनी मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट ने बताया कि लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच की बैठक में सर्वसम्मति से हरिओम मालव को बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष व गिर्राज जैन को छावनी मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। दोनों मंडल अध्यक्षों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के संयोजक मनीष गालव ने कहा समाज सेवा करना ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य होगा और शीघ्र ही विधानसभा के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। दोनों मंडल अध्यक्षों को मानव सेवा व समाज सेवा करने मैं हमेशा तैयार रहने को कहा ।
इस दौरान प्रमुख रुप से सतीश भारद्वाज ,पवन चौहान एडवोकेट, शिव गौतम ,जय सिंह हाडा, लोकेश सिंह भानावत, नरहरी शाक्यवाल, बालमुकुंद मालव, संजय सक्सेना ,चंद्र प्रकाश वाल्मीकि ,मिश्रीलाल लश्करी, दीपक धाकड़ ,राकेश सैनी, जोधराज सुमन आदि काफी बड़ी संख्या में समाज सेवक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें