सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेलवे वर्कशॉप में विद्युत विभाग के पर्यवेक्षकों के कार्य विभाजन पर रोष, पत्र से जताया विरोध

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।  पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल स्थित माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (रेलवे वर्कशॉप) प्रशासन के मनमाने व द्वेषतापूर्ण रवैये के शिकार आम कर्मचारी तो होते ही आए हैं,परंतु अब अधिकारीगण भी इसकी चपेट में आ गए हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। एक पीडित अधिकारी ने तो बकायदा पत्र लिखकर रोष प्रकट करते हुए वर्तमान नीति के तहत जारी आदेश में संशोधन की मांग की है। एल विलगिरी एस.एस.ई/ विद्युत इंजीनियर कारखाना ने  मुख्य कारखाना प्रबंधक को कारखाना कोटा के विद्युत विभाग के पर्यवेक्षकों का कार्य विभाजन के विषय में पत्र प्रेषित कर कहा कि प्रशासन के पत्र स.ई/एल/ कारखाना/कोटा/839 दिनांक 26 मार्च 2021 के तहत उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा द्वारा जारी किए गए आदेशों में क्रम एक एवं पांच के पर्यवेक्षकों के कार्य विभाजन में प्रार्थी की वरीयता का अनदेखा किया गया है। मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक कोटा द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों की सहमति से जारी नीति के विरुद्ध आदेश जारी किए गए है। कारखाना की नीति के अनुसार किसी भी डिपो में वरिष्ठ...

राजस्थान रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने चिकित्सा मंत्री को सौंपा ज्ञापन,दी पदोन्नति छोड़ने की चेतावनी

- पदोन्नत राजपत्रित अधीक्षक व वरि रेडियोग्राफर का पदस्थापन वर्तमान में चल रहे रिक्त पद पर करने की मांग  - चौथा पदोनिति पद विकीरण केंद्र, ए ई आर बी समान, चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर का सृजित कर लंबित ग्रेड पे का सौपा ज्ञापन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा/जयपुर । राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन ने चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग व चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर  राजपत्रित अधीक्षक रेडियोग्राफर व वरिष्ठ रेडियोग्राफर पद पर पदोन्नति के पश्चात पदस्थापन वर्तमान रिक्त पद पर करने की मांग की है।    एसोसिएशन पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान के आदेश क्रमांक ई-18/ ऐफ/डीपीसी/रेडियो/ऐफ 438/2/59 दिनांक 11 फरवरी 2021 के अंतर्गत वरिष्ठ रेडियोग्राफर के पद पर 104 रेडियोग्राफर्स को पदोन्नत किया गया है। इनमें से अधिकतर 95% पदोन्नति वरिष्ठ रेडियोग्राफर्स की राजकीय सेवा 22 वर्ष से अधिक, पूर्ण हो चुकी है। वर्तमान में पदोन्नत प्रभारी रेडियोग्राफर्स के रूप में कार्य सुचारू रूप से चला रहे हैं। अधिकांश पदोन्नत  ग्रेड पे 4200...

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय मजदूर संघ की ओर से गणेश शंकर विद्यार्थी का बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर बीएमएस के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

सदर पद के लिए युवा एमके साहिल देशवाली ने ठोकी चुनावी ताल

- देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ - देशवाली यूथ फोरम सदर सहित तीनों पदों पर उतारेगी प्रत्याशी - यूथ फोरम का हाईटेक चुनावी प्रचार पलट सकता है चुनाव बाजी आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।  देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई है। हालांकि अभी नॉमिनेशन में 5 दिन बाकी है लेकिन समाज का नया सदर चुने जाने को लेकर लोगो मे उत्साह बढ़ता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष (सदर) के चुनाव के लिए 28 मार्च को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 11 अप्रेल 2021 को मतदान एवं मतगणना दूदू में होगी। चुनाव को लेकर हर तबके में जोश दिख रहा है। पहली बार है कि चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का जमकर उपयोग हो रहा है। युवा शक्ति भी मजबूत दावेदारी के साथ चुनावी दंगल में है। नया सदर कौन होगा ये तो 11 अप्रेल को मतगणना के बाद तय होगा।   वर्तमान स्थितियो पर नजर डाले तो इस बार युवाओ की सेंधमारी बाजी पलट सकती है। देशवाली यूथ फोरम हाईटेक प्रणाली से चुनावी प्रचार में जुटी है।  फोरम के संयोजक एम के साहिल ने बताया कि चुनावो में युवाओं की भागेदारी के लि...

अभिभाषक संभागीय डायरेक्टरी का समारोहपूर्वक किया विमोचन

- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व जिला कलेक्टर  उज्जवल राठौड़ ने किया विमोचन  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। अभिभाषक संभागीय डाइरेक्ट्री (कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़) का सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश  कोटा मदनगोपाल व्यास व जिला कलेक्टर कोटा उज्ज्वल राठोड़ द्वारा किया गया। डायरेक्टरी में हाड़ौती संभाग के 28 अभिभाषक परिषदों के अधिवक्ताओं की फोटो, मोबाइल नम्बर, पता एवम ई-मेल शामिल किए गए हैं। हाड़ौती संभाग के लिए इस प्रकार की डायरेक्टरी का पहली बार प्रकाशन किया गया है। डायरेक्टरी के विमोचन समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।  डायरेक्टरी के संयोजक एवं संपादक एडवोकेट महेश शर्मा ने बताया कि एडवोकेट की सम्भाग स्तरीय डायरेक्टरी प्रकाशन हेतु विगत कई महीनों से प्रातःकाल जल्दी उठकर से लेकर देर रात्रि तक 28 अभिभाषक परिषद से डाटा व फ़ोटो कलेक्शन, प्रूफरीडिंग व सम्पादन के कार्य को बड़ी निष्ठा व कर्तव्यपरायणता से किया। डायरेक्टर प्रकाशन के लिए अन्य सभी कार्यों को छोड़कर केवल डायरेक्टरी प्रकाशन के कार्य को एक चुनौती मानकर इस कार्...

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस पर समाज उत्थान पर की चर्चा

पिंक सिटी प्रेस क्लब सहित कई जगह हुए आयोजन  आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। अंतरराष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय गुर्जर दिवस सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब परिसर सहित राज्य भर में कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज उत्थान कर चर्चा की गई। अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के सदस्यों द्वारा सभी राज्यों में भी अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस  मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री देवनारायण की तस्वीर पर माल्यार्पण व  दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के न्यायाधीश वीरेन्द्र सराधना द्वारा की गई । इस अवसर पर जयपुर हेरिटेज महापोर श्रीमति मुनेश गुर्जर, जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त बलवंत लिंगरी, अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई,  प्रोफेसर आर के गुर्जर, पुजारी हेमराज पोसवाल (श्री देवनारायण जी मंदिर ) इत्यादि द्वारा समाज की एकता एवम विकास,  उत्थान के बारे में विचार रखे।   इस अवसर पर गुर्जर समाज के गणमान्य श्री शेषराज सिंह पंवार ( सहारनपुर) , के पी सिंह गुर्जर ( दिल्ली) पथिक सेना के राष्ट्रीय...

राष्ट्र माता की सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य - बंसल

संस्था, समिति, क्लब सदस्यों ने गौशालाओं की 1800 गौवंश को दी सेवाएं आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।  श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल,एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार निरन्तर जारी गौ सेवा मुहिम के तहत निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के संयोजन में श्री पुष्कर आदि गौशाला की 450 से अधिक गौधन के लिए 863 किलो सब्जियां गौभक्त समाजसेवी हेमलता ओम प्रकाश मंगल,महेन्द्र ज्योत्सना जैन मित्तल, किशन चंद मनीष बंसल, माणक मल अनिल कुमार बाड़मेरी,अंजना राजेन्द्र प्रसाद मित्तल,ओम प्रकाश अशोक गर्ग गोटे वाला,इन्दु अशोक टाक,के सहयोग से, श्री आनंद गोपाल गौशाला की 360 गौ वंश हेतु गुड व 1000 किलो सब्जियां मुकेश गर्ग प्रकाश नगर, इशिका मनोज नानकनी, बरखा आलोक गर्ग, रमेश अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन,महेंद्र मोनिश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया, डॉ आशा राहुल गर्ग, गोविन्द जिंदल नसीराबाद, रेखा हंसराज अग्रवाल,संरक्षक चेतन राज सर्राफ,सहयोगियों द्वारा और जैन तीर्थ क्षेत्र नारेली गौशाला की 1000 से अधिक गौ धन हेतु 1370 किलो सब्जियां अनिल गदिया आकृति, अ...

आरपीएससी ने जारी की कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी

अभ्यार्थी 24से 26 मार्च तक ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे  अपनी आपत्तियां  आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से 19 जनवरी 2021 को आयोजित कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा, 2020 की माॅडल उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर सोमवार को जारी कर दी गयी है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इस माॅडल उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 24 से 26 मार्च  की रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति आनलाईन दर्ज करवा सकता है। उपसचिव एसएन शर्मा के अनुसार अभ्यर्थी अपनी आपत्तियाँ आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध माॅडल प्रष्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उक्त परीक्षा का माॅडल प्रष्न पत्र आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं। आपत्ति  प्रामाणिक  पुस्तकों के प्रमाण सहित आॅनलाईन ही प्रविष्ठ करें । शर्मा के अनुसार वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया  जावेगा। साथ ही उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते है तो उन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आयोग द्वारा प्रत्येक प्रष्न...

‘’मीडिया का गिरता स्तर, ज़िम्मेदार कौन?’’ विषय पर पत्रकारों और साहित्यकारों ने रखे विचार

- राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की ओर से सूचना केंद्र प्रतापगढ़ में आयोजित हुआ परिचर्चा कार्यक्रम - राजस्थान के प्रत्येक जिले के चुनिंदा पत्रकारों और साहित्यकारों से ही निकलेगा निष्कर्ष : अनिल सक्सेना - प्रतापगढ़ में वरिष्ठ पत्रकार अनुपम परदेशी की स्मृति में हुआ पत्रकार परिचर्चा का आयोजन - कवियों ने पत्रकारिता पर अपनी कविताओं से बांधा समा - राजस्थान के प्रत्येक जिले में हो रही है पत्रकार परिचर्चा  आवाज टुडे न्यूज़ प्रतापगढ़।   राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की ओर से ‘’मीडिया का गिरता स्तर, ज़िम्मेदार कौन’’ विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन सूचना केंद्र प्रतापगढ़ में किया गया। फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि जयपुर में प्रदेश स्तर पर आयोजन के बाद जिला स्तर पर परिचर्चा की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार अनुपम परदेशी की स्मृति में प्रतापगढ़ से की गई है एवं आने वाले समय में प्रत्येक जिले में इस विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रतापगढ़ सूचना केंद्र में हुई परिचर्चा में कई वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार एवं कवि पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के संस्थाप...

वरिष्ठजनों का हुआ अभिनंदन, डाइरेक्ट्री का किया विमोचन

- श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आम सभा सम्पन्न  - कोरोना के कारण वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाया आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड पर संस्था अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर संस्था के 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के सदस्यों का अभिनंदन भी किया गया तथा संस्था की डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान की सामूहिक स्तुति प्रार्थना के साथ हुआ इसके पश्चात महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने गत आमसभा का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसकी सभी उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्टि कर अनुमोदन किया। कोषाध्यक्ष दिनेश प्रणामी ने संस्था का वर्ष 2019 व 2020 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। इस माह श्री दिनेशचंद तायल का जन्मदिन होने पर उनका माल्यार्पण कर व शुभकामना कार्ड देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था ...

होली फाग महोत्सव की धूम के साथ किया वरिष्ठ जन एवं प्रतिभाओं का सम्मान

अग्रवाल समाज अजमेर का होली फाग महोत्सव व वरिष्ठजन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर का होली स्नेह मिलन, फाग महोत्सव तथा वरिष्ठजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह विजयलक्ष्मी पार्क, अजमेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री ओमप्रकाश जी मंगल (डीलक्स पेपर इंडस्ट्रीज) तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री रमेशचंद जी मित्तल (विपुल एंटरप्राइजेज) थे तथा अध्यक्षता अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने की।       अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश जी मंगल व श्रीमती हेमलता जी मंगल तथा विशिष्ट अतिथि श्री रमेशचंद जी मित्तल व श्रीमती रेणु जी मित्तल सहित अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श्री रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षकगण श्री आर एस अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी व श्री नरेन्द्र मंगल, समाजसेवी श्री हनुमान दयाल बंसल, अग्रवाल समा...

लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच की पहल : मास्क बांटकर लोगों को किया जागरूक

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के मण्डल अध्यक्ष गिरराज जैन के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जन जागृति को लेकर रविवार को मास्क बांटे गए और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने सलाह दी गई। राज्य में लॉकडाउन की घोषणा को लगभग 1 वर्ष पूरा होने पर  आमजन को जागरूक करने के लिए छावनी क्षेत्र में व्यापारियों व आम जन को हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए मास्क बांटे व सभी को कोरोना के नियमों का पालन करने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आमजन को जागरूक किया। सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट ने कहा कोरोना वापस पैर पसार रहा है इसलिए हमें जागरूक होने की जरूरत है इसी के तहत छावनी क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ जागृति अभियान चलाया गया है साथ ही हम आमजन से अपील करते हैं कोरोना के नियमों का पालन करें। इस दौरान प्रमुख रुप से मनीष गालव ,पवन चौहान  एडवोकेट ,दिनेश ऋषि, पंकज प्रभाती, सुरेंद्र दावर, मुकेश शाक्यवाल, चितरंजन गुप्ता, रघुवीर शर्मा ,मुकेश सुमन आदि प्रमुख सेवक उपस्थित थे।

होली का दहन नहीं होगा भद्रा के साए में, कैसा रहेगा इसका असर?

आवाज टुडे न्यूज़। रंगो और प्रेम का त्यौहार होली सभी के जीवन में नया उल्लास भर देती है। इस बार होली पर कई वर्षों बाद विशेष योग बना है। होली पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। इसलिए इस बार की होली सभी के लिए मंगलकारी होगी। ज्योतिषाचार्य पंडित दिलीप औदीच्य ने बताया कि होली का पर्व पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा की तिथि में मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 28 मार्च रविवार के दिन पड़ रही है। इसके बाद अगले दिन यानी 29 मार्च 2021 को रंगों की होली खेली जाएगी। होलिका दहन में भद्रा यानि भद्रकाल का विशेष ध्यान रखा जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार भद्रा के समय शुभ कार्य का आरंभ और समापन नहीं किया जाता है। होली प्रेम और सौहार्द का पर्व है। होली पर होलिका दहन शुभ मुहूर्त में करने की परंपरा है। मान्यता है कि होली का पूजन कई प्रकार की बाधाओं को दूर कर जीवन में सुख समृद्धि लाती है। भद्रा का अर्थ : किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व भद्रा योग का ध्यान किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि शुभ कार्य भद्रा योग में नहीं किए जाने चाहिए। पुरणों में भद्रा को सूर्य की पुत्री और शनिदेव की बहन बताया ...

रेलवे एससी एसटी एसोसिएशन ने मनाई डॉ जयपाल मुंडा की पुण्यतिथि

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता रहे डॉक्टर जयपाल सिंह मुंडा की पुण्यतिथि पर रेल कर्मियों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लॉयज एसोसिएशन के मंडल कार्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में रेल कर्मियों ने उनको नमन किया। जोनल उपाध्यक्ष मान सिंह ने बताया कि डॉक्टर जयपाल सिंह मुंडा संबिधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के साथ संबिधान निर्माण समिति के सदस्य रहे है। वे एक जाने माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ‘ऑक्सफोर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। उनकी कप्तानी में 1928 के ओलिंपिक में भारत ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। उनकी पुण्यतिथि ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाईज एसोसिएशन के मंडल कार्यालय में मनाई गई, जिसमे मंडल सचिव अभयसिंह मीना, मंडल अध्यक्ष एन आर चौधरी, एच एस जाटव, विकाश मीना, एस एन चौधरी, कालूलाल वर्मा, भीमसिंह मीना, मट्टू लाल मीणा, बबलेश, देवेंद्र आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल की आम सभा एवं चुनाव आज

आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा व त्रिवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम आज 21 मार्च 2021 रविवार को दोपहर 3:00 बजे से श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड पर रखा गया है।         संस्था के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत आज 21 मार्च रविवार को दोपहर 3:00 बजे से आम सभा व संस्था के 75 वर्षीय वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जायेगा। आम सभा के पश्चात संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव प्रशासन व सचिव विकास,  कोषाध्यक्ष, 6 कार्यकारिणी सदस्य तथा ऑडिटर पद के चुनाव कराए जाएंगे, चुनाव अधिकारी की नियुक्ति आमसभा में उपस्थित सदस्यों में से ही करके चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।     चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के पश्चात लगभग 5:00 बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया है।      अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर के  सभी सदस...

लुहावदा हल्के में पटवारी लगाने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा जिले के लुहावद हल्के में पटवारी लगाने की मांग को लेकर सरपंच संजीदा पठान ने शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में पटवारी का पद लंबे समय से रिक्त होने के कारण लोगों को होने वाली  परेशानियों का उल्लेख कर क्षेत्र में शीघ्र पटवारी लगाने की मांग की है। ग्राम पंचायत लुहावदा की सरपंच संजीदा पठान और पूर्व सरपंच रफीक पठान ने बताया कि वर्तमान में कृषि उत्पाद की सरकारी खरीद शुरू हो गई है लेकिन पटवारी नहीं होने से किसानों को गिरदावरी करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वह गेहूं व चने के टोकन लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसीलिए लुहावदा क्षेत्र में शीघ्र ही पटवारी लगाया जाए ताकि किसानों की समस्या दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में सरपंच संजीदा पठान, पूर्व सरपंच रफीक पठान, युवा नेता नरोत्तम मीणा, नंद बिहारी मीणा, राम सिंह मीणा सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।

पीड़ित नर्सिंग कर्मियों ने एसपी से मुलाकात कर लगाई सुरक्षा की गुहार

कोविड-19 सेंपलिंग स्टाफ को हटाने और भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने के बाद पीड़ित नर्सिंग कर्मियों को मिल रही है धमकियां आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोविड-19 सेंपलिंग मे लगाए गए नर्सिंग कर्मियों के हटाने और नर्सिंग कर्मियों की ओर से सीएमएचओ कार्यालय में भ्रष्टाचार उजागर करने के बाद अब पीड़ित नर्सिंग कर्मियों को लगातार धमकियां मिल रही है। इसी को लेकर शनिवार को नर्सिंग कर्मियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नर्सिंग कर्मियों के जानमाल के सुरक्षा की मांग की गई है। ज्ञापन में पीड़ित नर्सिंग कर्मियों ने लिखा है कि कोविड-19 सेंपलिंग के लिए उनको निविदा पर रखा गया था। अभी कुछ समय पूर्व ही उनको मौखिक आदेश देकर हटा दिया गया। सीएमएचओ कार्यालय में चिकित्सा अधिकारी के परिजन की ओर से नर्सिंग कर्मियों को स्टाफ के रूप में रखने के लिए पैसों की मांग की जा रही थी। इसी को लेकर हटाए गए पीड़ित नर्सिंग कर्मियों ने एडवोकेट योगेंद्र मिश्रा के जरिए सहायक सेंपलिंग अधिकारी भंवर सिंह और ठेकेदार के सहायक इंद्रजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए लीगल नोटिस भेजा लेकिन इस पर कोई...