सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मण्डल रेल चिकित्सालय में व्याप्त असुविधाओं के विरोध में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के प्रथम दिन आज मण्डल रेल चिकित्सालय में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को ईलाज के दौरान हो रही असुविधाओं के विरोध में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं गार्ड एवं लोको पायलट लाॅबी के बाहर  धरना एवं प्रदर्शन किया गया एवं इस महामारी के दौरान कालग्रसित हुए रेल कर्मचारियों को दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजली दी गई। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सत्यनारायण ने बताया कि वर्तमान में सब तरफ कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है एवं मण्डल में कार्यरत रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन भी इससे संक्रमित हुए है। रेल कर्मचारी पूरी ईमानदारी एवं कत्र्तव्यनिष्ठा से अपना कार्य कर रहे हैं परन्तु जब वे ईलाज के लिए रेलवे अस्पताल जाते है तो उन्हें वहां बेहतर सुविधाएं नही मिल पा रही है जिसके कारण रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इन असुविधाओं के कारण व्यक्ति कालग्रसित भी हो जाता है। वर्तमान में भी संघ के मण...

हनुमान जयंती पर बालाजी महाराज के चढ़ाया चांदी का चोला

 आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। बजरंगबली हनुमान का जन्मोत्सव कोटा में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के मंदिरों में श्री राम भक्त हनुमान को चोला पहनाने सहित विशेष आरती की गई। गोरधनपुरा बजरंग नगर रोड स्थित श्री नाग नागिन मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी महाराज के चांदी का चोला चढ़ाया गया। श्री नाग नागिन मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सर्वप्रथम सुबह 4:00 बजे बालाजी महाराज का अभिषेक किया गया। इसके बाद चांदी का चोला चढ़ाया गया।  महामंत्री विनोद मेहरा ने बताया कि पंचमुखी हनुमान जी महाराज के मुक्ति और हलवे का भोग लगाया गया।

एलटीटी से 25 अप्रैल को चलेगी छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन

कोटा, सवाई माधोपुर  और बयाना में रुकेगी ट्रेन  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये तथा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं । इसी कड़ी में एलटीटी से छपरा  के बीच एक तरफा मात्र एक ट्रिप  स्पेशल ट्रेन  25  अप्रैल को चलाई जाएगी । यह ट्रेन कोटा मंडल के कोटा ,  सवाईमाधोपुर व बयाना स्टेशनों पर भी रूकेगी ।   वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि   गाड़ी संख्या  01233   एलटीटी से छपरा  25  अप्रैल 20 21  को एलटीटी स्टेशन से दोपहर  2:30  बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन रतलाम मध्यरात्रि  02:10  बजे ,  कोटा प्रात:  07:30  बजे ,  सवाई माधोपुर स्टेशन  09.10  बजे औऱ बयाना से  11:30  बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर  12:50  बजे छपरा पहुँचेगी । इस गाड़ी में  02  कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 4  कोच शयनयान श्रेणी , 13  सामान्य द्वितीय श्रेणी ,...

कायस्थ समाज ने चैत्र शुक्ल दशमी पर मनाया धर्मराज चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस

कोरोना के चलते सामूहिक कार्यक्रम निरस्त कर घरों में की पूजा अर्चना                             आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कायस्थ समाज ने धर्मराज चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस पर घरों में पूजा अर्चना कर अपने आराध्य से मंगल कामना की, वही पूर्व में घोषित सामूहिक कार्यक्रमों को निरस्त कर उनकी जगह घरों में दीपक जलाए और कलम दवात की पूजा की। इस मौके पर सभी ने घरों में स्वादिष्ट व्यंजन बनाएं और अपने आराध्य के उन का भोग लगाकर कोरोना के खत्म होने की प्रार्थना की गई। राजस्थान कायस्थ महासभा की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष रानी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दूसरे दौर में विकराल स्थिति के चलते घरों में ही धर्मराज चित्रगुप्त अवतरण दिवस मनाया। पूर्व घोषणानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति भगवान धर्मराज चित्रगुप्त का प्राक्टय दिवस पर 501 दीपकों, भजन, महा श्रृंगार आरती को निरस्त कर गुरुवार को सांय देश-विदेश के मंदिरों भवन में पूजन सामूहिक न करके घर- घर 7-7 दीपकों सरसो के तेल, देसी घी में लगाकर, कलम दवा...

निजी अस्पतालों में भी ईलाज करवा सकेंगे रेल कर्मचारी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रयास से मुख्यालय ने जारी किया आदेश  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वर्तमान में कोविड संक्रमण के फैलाव को देखते हुए रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष डाॅ आर पी भटनागर एवं संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक से इसको लेकर चर्चा की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को बताया गया कि रैफरल हाॅस्पिटल में जगह नहीं है एवं सरकारी अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही है। इसलिए कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। उन्हें चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नियमों को आसान करने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में मुख्यालय ने आदेश जारी किये है कि सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ रैफरल हाॅस्पिटल एवं वे अस्पताल जो रेलवे से टाई-अप नहीं है उनमें भी रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन ईलाज करवा सकेंगे। इसी संदर्भ में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने मण्डल रेल प्रबंधक पंकज श...

अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लगेगी कोरोना वैक्सीन, इस तारीख से शुरू होगा वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन फेज 3  आवाज टुडे न्यूज़। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार ने आज वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक, अब कोरोना वैक्सीनेशन का तृतीय फेस शुरू कर एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की मांग उठ रही थी। इस बीच मोदी सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने का फैसला लिया है। इससे पहले 45 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।

अंबेडकर जयंती पर 51 लोगों ने किया रक्तदान

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। आल इंडिया रेलवे एससी/एसटी एसोसिएशन माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा की ओर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, वही एसोसिएशन कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया।   आल इंडिया रेलवे एससी/एसटी एसोसिएशन माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी का जन्म दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया। इस अवसर एसोसिएशन कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें 51 बाबा साहब के अनुयायियों ने  रक्तदान किया। कर्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर जोनल सहयक सचिव विशम्भर सिंह, सचिव रामचरण मीना, मण्डल अध्यक्ष नाथू राम चौधरी, मण्डल सचिव अभय सिंह मीना, योगेंद्र सिंह क्रांतिकारी, राहुल सिंह जाटव युवा नेता, शुभम सिंह, महाव...

अंबेडकर जयंती पर रेलवे मजदूर संघ ने कोरोना वॉरियर्स का शॉल ओढ़ाकर किया अभिनंदन, मास्क भी बांटे

- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने मनाई अम्बेडकर जयंती  - कर्मचारियों को मास्क एवं शाॅल का किया वितरण  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने आज डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कोरोना वारियर्स के कार्यस्थल पर जाकर मास्क का वितरण किया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक सहित अन्य कई पदाधिकारी इस अवसर पर सी.एच.आई. कार्यालय पहुंचे एवं वहां उपस्थित कर्मचारियों को डाॅ भीमराव अम्बेडकर द्वारा देशहित में किये गये कार्याें से अवगत कराया गया। जिसके उपरांत वहां उपस्थित कर्मचारियों को मास्क वितरण किया गया एवं वरिष्ठ कर्मचारियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर मण्डल सचिव खालिक ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी ने भयावह रूप धारण किया हुआ है एवं इस बीमारी में आप सभी कर्मचारी अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं एवं अन्य लोगों को इस बीमारी से बचा रहे हैं यह बहुत ही प्रशंसनीय है तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर स...

अभिभाषक परिषद ने डॉक्टर अंबेडकर के विचारों को जीवन में उतारने की दी सीख

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। अभिभाषक परिषद कोटा द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में अदालत चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर महासचिव पदम गौतम, संयुक्त सचिव धर्मेश गूगरवाल  अर्थ सचिव अनमोल  चन्दन वर्मा  अजय गौतम  सीपी गौचर  वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सिंह अडसेला  केसरी लाल बैरवा  रामस्वरूप ऋषि  अशोक बादल हीरालाल पाचूलाल  छोटूलाल हेमन्त विजय  हरीश शर्मा  नवीन शर्मा  विष्णु शर्मा  भूपेन्द्र वर्मा  हनुमान मेघवाल  साहब लाल मीणा  सत्यनारायण मेघवाल अशोक मधुकर  धनराज बैरवा अनिल  रविन्द्र बैरवा उपस्थित रहे।  इसके पश्चात परिषद सभागार में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमे सभी उपस्थित अधिवक्ताओ ने बाबा साहब के जीवन के विभिन्न कार्य और समाज सुधार के उपायो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पदम गौतम ने किया और अन्त में कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनेश शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। 

श्रीराम शाखा गणेश नगर कोटा महानगर ने डॉ अंबेडकर को किया नमन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्रीराम शाखा गणेश नगर कोटा महानगर द्वारा आज डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती को उत्सव के रूप में मनाया। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  इस अवसर पर महानगर सामाजिक समरसता संयोजक राधेश्याम वशिष्ठ द्वारा अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं बताया कि अंबेडकर जी केवल दलितों के ही मसीहा नहीं थे वह एक राष्ट्रवादी महापुरुष थे जिन्होंने पिछड़े वर्ग के उत्थान के साथ साथ नारी उत्थान हिंदू समाज की एकता कृषि एवं औद्योगिक विकास में उनके योगदान को याद किया उन्हीं की प्रेरणा से भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना हुई थी श्री वशिष्ठ द्वारा बताया कि संघ आरक्षण का समर्थन करता है एवं आरक्षण तब तक रहना चाहिए जब तक जाति भेद समाप्त नहीं हो जाए आज संघ द्वारा महापुरुष की 130 वी जयंती पर उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया जयंती पर इनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर कृतज्ञता प्रकट की गई।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ में शामिल हुए विमल मित्तल

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन डीआरएम शाखा के जुझारू नेता विमल मित्तल ने पूरे जोर-शोर के साथ वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री सी. एम. उपाध्याय ने माला एवं तिरंगी पट्टी पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ डाॅ. आर. पी. भटनागर जी की अध्यक्षता में लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला संगठन है जो हर वर्ग, हर समुदाय, हर कैडर को साथ लेकर चलता है तथा संगठन में सभी को अपनी बात कहने का भी अधिकार देता है। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, एनएफआईआर से जुडा हुआ वह संगठन है जो महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर कार्य करता है।  श्री खालिक ने यह भी कहा कि जोनल अध्यक्ष डाॅ. आर. पी. भटनागर जी सत्य कहते है कि जीवन में किया गया कोई भी संघर्ष खाली नहीं जाता है अतः जो व्यक्ति संघर्ष करता है उसको उसका फल अवश्य मिलता है। उन्होने वि...

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

- कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय - 8वीं, 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट आवाज़ टुडे न्यूज़ जयपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , अजमेर द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र - छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं तथा 11वीं कक्षा के छात्र - छात्राओं को बारहवीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया।

निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन में छूटा 40 हजार से भरा बैग, टीटीई ने यात्री को लौटाकर पेश की मिसाल

- गंगापुर सिटी से मथुरा की यात्रा के बाद बिना बेग लिए ही उतर गया यात्री  - बैग में रखे थे 40 हजार नगद व जरूरी कागजात - यात्री ने टीटीई, टिकट चेकिंग स्टाफ व भारतीय रेलवे का जताया आभार आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय रेलवे के टीटीई ने निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन में छूटे बैग को यात्री को सही सलामत लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। बैग में 40 हजार रुपए नगद और अन्य जरूरी कागजात थे। जिसे यात्री गंगापुर सिटी से मथुरा की यात्रा के बाद ट्रेन में ही भूल गया था सूचना मिलने पर ट्रेन के टीटीई व टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में रखें बेग को ढूंढ कर यात्री को लौटा दिया। अपना बैग नगद राशि के साथ मिलने पर यात्री में टीटीई व टिकट चेकिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया है। निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन संख्या 02059 में 12 अप्रैल को 36 वर्षीय यात्री ब्रजमोहन मीणा गंगापुर सिटी से बैठा। यात्री को मथुरा जाना था। उसके पास एक बैग भी था। इस बैग में 40 हजार नगद और कुछ अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। ट्रेन के मथुरा पहुंचने पर वह भूलवश अपना बैग लिए बिना ही ट्रेन से उतर गया। बाद में उसे जब बेग ट्रेन में ही छूटने ...

प्राचीन शाही माला मंदिर में चोरों ने दानपात्र तोड़ कर चुराई दान राशि

- मंदिर में चोरी होने से भक्तों में जबरदस्त आक्रोश चोरों को शीघ्र पकड़ने और मंदिर को सुरक्षा देने की  करी मांग आवाज टुडे न्यूज़ भीलवाड़ा। जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम धांधोला स्थित प्राचीन शाही माला मंदिर में चोरों ने दानपात्र को तोड़कर इसमें रखी राशि को चुरा लिया। लोगों की आस्था के केंद्र शाही माला मंदिर में चोरी की वारदात से भक्तों में आक्रोश है। भक्तों ने चोरी के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। मामले में शाही माला मंदिर के भोपा ने जहाजपुर पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। ग्राम धांधोला पहाड़ी की तलहटी पर प्राचीन शाही माला मंदिर स्थित है। तहसील जहाजपुर और आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मंदिर में आते हैं। भक्तों के लिए मंदिर में दानपात्र रखा है। इसी दानपात्र को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया और इसमें रखी दान राशि को लेकर फरार हो गए। मंदिर के भोपा खानाराम मीणा पुत्र गौरु मीणा को जब मंदिर का दानपात्र टूटा मिला और इसमें रखी धनराशि गायब मिली तो उन्होंने जहाजपुर पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।  जहाजपुर थाना अधिकारी को दी अपनी शिकायत म...

श्री राधा कृष्ण परमार्थ चिकित्सालय में 158 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  तलवंडी के श्री राधाकृष्ण मंदिर स्थित श्री राधाकृष्ण परमार्थ चिकित्सालय में मंदिर समिति एवं सुभाष शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया  शिविर में 158 लोगों का टीकाकरण किया गया।  प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ राधाकृष्ण भगवान के सम्मुख मंदिर अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्र अग्रवाल एवं सभापति गोविन्द अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इनके साथ विश्व हिन्दू परिषद कोटा के अध्यक्ष विष्णु मित्तल सुभाष शाखा के अध्यक्ष मुकुट बिहारी गुप्ता, सचिव डॉ तेजेश गोयल, ओम गुप्ता, डीडी बंसल, कोषाध्यक्ष कमल चंद्र गुप्ता एवं मंदिर समिति के मोहन जी, लक्ष्मी नारायण जी, शरद जी, अमित गोयल वह राम किशन जी ने पूरा सहयोग दिया। शिविर में 158 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ उठाया।

एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन ने महात्मा ज्योतिबा फुले को किया नमन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।   ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, कोटा मंडल के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती मनाई गई एवं महात्मा के विचारों की संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडल सचिव अभयसिंह मीना  व जोनल उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने विस्तार से महात्मा फुले के संघर्ष के बारे बताया कि महिलाओं की शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह आदि के लिए संघर्ष किया तथा शिक्षा के लिए कोई महिला आगे नही आई तो उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाकर देश की प्रथम शिक्षिका बनाया, और आज लाखों महिलाये अच्छी अच्छी पोस्टो पर है तो बो महात्मा फुले की वजह से है, मंड़ल कार्यकारी अध्यक्ष एच एस जाटव ,राष्ट्रीय बोद्ध महासभा महिला उपाध्यक्ष श्रीमती राजेश शाक्य मंडल अतिरिक्त सचिव ओ पी वर्मा, बारां ब्रांच अध्यक्ष हेमराज मीना, लोको ब्रांच सचिव राधेश्याम मीना, पूर्व मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कालूलाल वर्मा, विकाश मच्या, बाबूलाल मीना, भीमसिंह मीना, बबलेश, राजवीर, आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे एवं सभी ने सपथ ली कि हमे महात्मा फुले और बाबा साहेब अंबेडकर की राह पर चलकर जनता को जागरूक करना ...