- मंदिर में चोरी होने से भक्तों में जबरदस्त आक्रोश चोरों को शीघ्र पकड़ने और मंदिर को सुरक्षा देने की करी मांग
आवाज टुडे न्यूज़ भीलवाड़ा।
जिले की जहाजपुर तहसील के ग्राम धांधोला स्थित प्राचीन शाही माला मंदिर में चोरों ने दानपात्र को तोड़कर इसमें रखी राशि को चुरा लिया। लोगों की आस्था के केंद्र शाही माला मंदिर में चोरी की वारदात से भक्तों में आक्रोश है। भक्तों ने चोरी के आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। मामले में शाही माला मंदिर के भोपा ने जहाजपुर पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है।
ग्राम धांधोला पहाड़ी की तलहटी पर प्राचीन शाही माला मंदिर स्थित है। तहसील जहाजपुर और आसपास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मंदिर में आते हैं। भक्तों के लिए मंदिर में दानपात्र रखा है। इसी दानपात्र को चोरों ने क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया और इसमें रखी दान राशि को लेकर फरार हो गए। मंदिर के भोपा खानाराम मीणा पुत्र गौरु मीणा को जब मंदिर का दानपात्र टूटा मिला और इसमें रखी धनराशि गायब मिली तो उन्होंने जहाजपुर पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
जहाजपुर थाना अधिकारी को दी अपनी शिकायत में भोपा खानाराम मीणा ने बताया कि 10 अप्रैल की रात चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र को लोहे के सरियों और भालो से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और इसमें रखी दान राशि चुरा कर भाग गए। सुबह जब मंदिर पहुंचे तो उनको चोरी की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस से कहा है कि वे चोरों को शीघ्र ही पकड़ कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें, वही लोगों की आशा केंद्र प्राचीन शाही माला मंदिर में रात के अंधेरे में चोरी की वारदात से भक्तों में जबरदस्त आक्रोश है। भक्तों ने चोरों को शीघ्र ही पकड़ कर दंडित करने के साथ ही मंदिर को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें