- जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी का मामला - बिजली बंद होने पर केईडीएल ने देर रात तक नहीं की सुनवाई! - लाइट चालू करने के बाद तार टूटकर गिरे, स्पार्किंग होने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल - क्षेत्रवासियों ने टूटे तारों को बदलकर बिजली समस्या का स्थाई समाधान करने की करी मांग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी में रहने वालों को शनिवार रात बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां बिजली आपूर्ति बंद होने से क्षेत्रवासियों को घंटों अंधेरे में बैठे रहना पड़ा वही शिकायत करने के बावजूद केईडीएल की ओर से सुनवाई नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बाद में किसी तरह विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया गया लेकिन बिजली के तार स्पार्किंग के साथ टूटने लगे। जिससे बड़ा हादसा होने से किसी तरह टल गया। जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी ने आरोप लगाया है कि केईडीएल की ओर से बिजली बिलों की तो अथाह वसूली की जाती है लेकिन समस्या समाधान के लिए बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जाती। सोसायटी के पदाधिकारियों ने टूटे हुए तारों...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र