सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

केईडीएल बिजली बिल की वसूली में मस्त, सुनवाई नही होने से जनता त्रस्त

- जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी का मामला - बिजली बंद होने पर केईडीएल ने देर रात तक नहीं की सुनवाई! - लाइट चालू करने के बाद तार टूटकर गिरे, स्पार्किंग होने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल - क्षेत्रवासियों ने टूटे तारों को बदलकर बिजली समस्या का स्थाई समाधान करने की करी मांग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी में रहने वालों को शनिवार रात बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां बिजली आपूर्ति बंद होने से क्षेत्रवासियों को घंटों अंधेरे में बैठे रहना पड़ा वही शिकायत करने के बावजूद केईडीएल  की ओर से सुनवाई नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बाद में किसी तरह विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया गया लेकिन बिजली के तार स्पार्किंग के साथ टूटने लगे। जिससे बड़ा हादसा होने से किसी तरह टल गया। जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी ने आरोप लगाया है कि केईडीएल की ओर से बिजली बिलों की तो अथाह वसूली की जाती है लेकिन समस्या समाधान के लिए बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जाती। सोसायटी के पदाधिकारियों ने टूटे हुए तारों...

योगेश्वर गुरु गोरखनाथ की अक्षय जयंती पर 26 मई को घरों पर दीप प्रज्वलित व आरती अनुष्ठान सहित होंगे अन्य कार्यक्रम

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। इस वर्ष नाथ संप्रदाय के आराध्यदेव महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी की अक्षय जयंती वैशाख पूर्णिमा 26 मई 2021 को है इस दिन नाथ संप्रदाय के सभी समाज बंधु इस अवसर पर पूजा अर्चना व सत्संग दीप प्रज्वलित  करते हैं गोरक्ष सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रभुलाल योगी ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम से गोरक्षसेना संगठन भी हैं जिसकी राजस्थान में 17 जिलों में शाखाएं हैं और पूरे संगठन में सैकड़ों सदस्य बड़ी धूमधाम से यह उत्सव मनाते हैं गोरक्ष सेना सदस्यों द्वारा कोटा शहर में प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से गोरक्षनाथ जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाती रही है परंतु पिछले वर्ष से और इस वर्ष कोरोना काल की वजह से घरो में हीं पूजा-अर्चना की जा रही है इस वर्ष भी संगठन के सभी सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित और दीप दान कर घर पर परिवार सहित इस अवसर पर खुशाल जीवन की कामना करेंगे।

सेवा ही संकल्प यूथ फाउंडेशन ने लाखेरी में वैक्सीनेशन केंद्र बढ़ाने एवं वैक्सीन की संख्या बढ़ाने की मांग की

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सेवा ही संकल्प यूथ फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लाखेरी में वैक्सीनेशन केंद्र एवं वैक्सीन की संख्या बढ़ाने की मांग की गई।  सेवा ही संकल्प यूथ फाउंडेशन से राकेश शर्मा ने बताया कि  बूंदी जिले में लाखेरी कस्बा जनसंख्या की दृष्टि से बड़ा कस्बा है एवं औद्योगिक क्षेत्र भी है लेकिन युवा वर्ग के लिए एक ही वैक्सीनेशन केंद्र एवं  वैक्सीन डोज की संख्या सीमित होने के कारण युवा वंचित रह रहे हैं युवाओं में वैक्सीन के लिए अत्यधिक उत्साह है जनसंख्या की दृष्टि से लाखेरी मैं वैक्सीनेशन केंद्र एवं प्रतिदिन वैक्सीन की संख्या बढ़नी चाहिए एवं वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का समय निर्धारित कर समाचार पत्रों के माध्यम से आमजन को सार्वजनिक रूप से सूचना मिले जिससे क्षेत्र के युवाओं को वैक्सीन का अधिक से अधिक लाभ मिले इसमें  संस्था सदस्य राकेश शर्मा ,हेमंत सोनी अभिषेक शर्मा ,जितेंद्र गौड़ ,लकी शर्मा,चेतन वर्मा, मनीष गर्ग, दीपक शर्मा, इमरान पठान, ऋतुराज सुमन, आदि का विशेष सहयोग रहा।

पेरामेडिको की विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सौंपा ज्ञापन

अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन व राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोशिएशन संघ जिला कोटा के साझा मंच के बैनर तले दिया गया मेडिकल सुप्रिंटेंडेंड् और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।   राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन जिला कोटा व राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ जिला कोटा के साझा बैनर तले अपनी लंबित मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर कोटा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष से दोनों कैडर के पैरा मेडिको कोविड महामारी के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है कोविड मरीजो की RTPCR, एक्स रे, ब्लड टेस्ट, एच आर सी टी स्कैन जैसी जांचों में इनही का योगदान रहता है व संक्रमण का ख़तरा सबसे ज्यादा बना रहता है। पिछले एक वर्ष में दोनों कैडरों के अनगिनत पेरामेडिको व उनके परिवार संक्रमित हो चुके है। इन सबके बाद भी सरकार की ओर से कैडर की जायज मांगो को पिछले लम्बे वर्षों से ध्यान नही दिया जा रहा जिससे संयुक्त संघ में  अथाहरोष व्याप्त है ।  ज्ञापन में ग्रेड पे सुधार , पदनाम परिवर्तन , अन्य भत्ते, रिस्क अलाउंस व लंबि...

ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्पलाईज एसोसिएशन, कारखाना कोटा के सचिव आर सी मीना का निधन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।       रेलवे में एस एस ई (आई ओ डब्ल्यू) आर सी मीना का आज देहांत हो गया, एससी एसटी कारखाना कोटा अध्यक्ष मोहनसिंह ने बताया कि वो पिछले लगभग 50 दिन से बीमार चल रहे थे, अप्रैल माह में उनको कोरोना हुआ, लेकिन उन्होंने कोरोना को तो मात दे दी लेकिन शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई, तो उनको कोटा हार्ट में एडमिट करवाया लेकिन ब्रेन हेमरेज के कारण आज उनकी मौत हो गई।           मंडल सचिव अभयसिंह मीना ने बताया कि आर सी मीना पिछले 20 बर्षो से एसोसिएशन में काम करते हुए आये है, मंडल सचिव एवं मंडल अध्यक्ष पद पर भी रह चुके है,यह एसोसिएशन के लिए बहुत बड़ी छति है।     मंडल अध्यक्ष एन आर चौधरी, जोनल अध्यक्ष करतार सिंह, जोनल सेक्रेटरी पुरुषोत्तम आटिया जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आर सी मीना का अचानक चले जाना, उनके परिवार के साथ साथ एसोसिएशन के लिए बहुत बड़ा आघात है, एसोसिएशन उनके परिवार के साथ है । मीना के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता जुड़े हुए थे सभी उनकी मौत से दुखी है।

राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय बी.टेक. पाठ्यक्रम की पाँच ब्रांचो को एनबीए एक्रेडिटेशन

- सर्वाधिक एनबीए एक्रेडिटेशन साथ आरटीयू बना प्रदेश का प्रथम तकनीकी विश्विद्यालय - प्रदेश के आरटीयू इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को मिलेगी अंतराष्ट्रीय मान्यता - राज्य सरकार की संकल्पना प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के उन्नयन हेतु आरटीयू प्रतिबद्ध  :  प्रो.आर.ए.गुप्ता, कुलपति आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2021-22 सें इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमो में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा उच्च मानको के साथ उनके कैरियर निर्माण के लिए नए आयाम स्थापित करने जा रही हैं। राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. आर.ए. गुप्ता के सफल निर्देशन में हाल ही में नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिएशन (एनबीए) दुवारा राजस्थान तकनीकी विश्विद्यालय, कोटा के बी.टेक. इंजीनियरिग प्रोग्राम की इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल तथा प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल ब्रांचो को एनबीए की मान्यता प्रदान की गई हैं, जिसके साथ ही आरटीयू प्रदेश का सर्वाधिक एनबीए एक्रेडिटेशन वाला प्रथम तकनीकी विश्विद्यालय बन गया है। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के गुणवत्ता निर्धारण और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों क...

रेल चिकित्सालय में इलाज के दौरान होने वाली सुविधाओं के विरोध में रेलवे मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।      मण्डल रेल चिकित्सालय में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को ईलाज के दौरान हो रही असुविधाओं के विरोध में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आज मण्डल रेल चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सत्यनारायण धरने के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है जिसके कारण कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को समय पर ईलाज न मिलने के कारण प्रत्येक दिन रेल कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है। संघ कई बार प्रशासन से रेल कर्मचारियों को पृथक से रेल कर्मचारियों के लिए पलंग की व्यवस्था करवाने के लिए पत्राचार एवं वार्ता कर चुका है परन्तु प्रशासन इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है।  यह भी...