योगेश्वर गुरु गोरखनाथ की अक्षय जयंती पर 26 मई को घरों पर दीप प्रज्वलित व आरती अनुष्ठान सहित होंगे अन्य कार्यक्रम
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
इस वर्ष नाथ संप्रदाय के आराध्यदेव महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी की अक्षय जयंती वैशाख पूर्णिमा 26 मई 2021 को है इस दिन नाथ संप्रदाय के सभी समाज बंधु इस अवसर पर पूजा अर्चना व सत्संग दीप प्रज्वलित करते हैं गोरक्ष सेना प्रदेश अध्यक्ष प्रभुलाल योगी ने बताया कि गुरु गोरक्षनाथ जी के नाम से गोरक्षसेना संगठन भी हैं जिसकी राजस्थान में 17 जिलों में शाखाएं हैं और पूरे संगठन में सैकड़ों सदस्य बड़ी धूमधाम से यह उत्सव मनाते हैं गोरक्ष सेना सदस्यों द्वारा कोटा शहर में प्रतिवर्ष बड़ी धूमधाम से गोरक्षनाथ जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाती रही है परंतु पिछले वर्ष से और इस वर्ष कोरोना काल की वजह से घरो में हीं पूजा-अर्चना की जा रही है इस वर्ष भी संगठन के सभी सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित और दीप दान कर घर पर परिवार सहित इस अवसर पर खुशाल जीवन की कामना करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें