रेल चिकित्सालय में इलाज के दौरान होने वाली सुविधाओं के विरोध में रेलवे मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन
मण्डल रेल चिकित्सालय में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को ईलाज के दौरान हो रही असुविधाओं के विरोध में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आज मण्डल रेल चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सत्यनारायण धरने के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में रेलवे कर्मचारियों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है जिसके कारण कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को समय पर ईलाज न मिलने के कारण प्रत्येक दिन रेल कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है। संघ कई बार प्रशासन से रेल कर्मचारियों को पृथक से रेल कर्मचारियों के लिए पलंग की व्यवस्था करवाने के लिए पत्राचार एवं वार्ता कर चुका है परन्तु प्रशासन इस दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रहा है।
यह भी ज्ञात हो कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा दिनांक 30 अप्रेल से 5 मई तक सकारात्मक सप्ताह भी मनाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत रेल कर्मचारियों को सकारात्मक रहते हुए रेल कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं उनको कोविड से बचाव हेतु जागरूक भी किया जा रहा है एवं इसी के तहत आज मजदूर दिवस के अवसर पर मण्डल रेल चिकित्सालय में धरना एवं प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कोटा लोको शाखा के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र कुमार, कोटा डीआरमएम शाखा के अध्यक्ष अजीजुदीन, सचिव दिनेश मीना, अमरनाथ पांडे, प्रेमशंकर सैनी सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें