रेलवे में एस एस ई (आई ओ डब्ल्यू) आर सी मीना का आज देहांत हो गया, एससी एसटी कारखाना कोटा अध्यक्ष मोहनसिंह ने बताया कि वो पिछले लगभग 50 दिन से बीमार चल रहे थे, अप्रैल माह में उनको कोरोना हुआ, लेकिन उन्होंने कोरोना को तो मात दे दी लेकिन शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई, तो उनको कोटा हार्ट में एडमिट करवाया लेकिन ब्रेन हेमरेज के कारण आज उनकी मौत हो गई।
मंडल सचिव अभयसिंह मीना ने बताया कि आर सी मीना पिछले 20 बर्षो से एसोसिएशन में काम करते हुए आये है, मंडल सचिव एवं मंडल अध्यक्ष पद पर भी रह चुके है,यह एसोसिएशन के लिए बहुत बड़ी छति है।
मंडल अध्यक्ष एन आर चौधरी, जोनल अध्यक्ष करतार सिंह, जोनल सेक्रेटरी पुरुषोत्तम आटिया जी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आर सी मीना का अचानक चले जाना, उनके परिवार के साथ साथ एसोसिएशन के लिए बहुत बड़ा आघात है, एसोसिएशन उनके परिवार के साथ है । मीना के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता जुड़े हुए थे सभी उनकी मौत से दुखी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें