सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पेरामेडिको की विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सौंपा ज्ञापन

अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन व राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोशिएशन संघ जिला कोटा के साझा मंच के बैनर तले दिया गया मेडिकल सुप्रिंटेंडेंड् और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। 
राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन जिला कोटा व राजस्थान लैब टेक्नीशियन संघ जिला कोटा के साझा बैनर तले अपनी लंबित मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर कोटा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष से दोनों कैडर के पैरा मेडिको कोविड महामारी के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है कोविड मरीजो की RTPCR, एक्स रे, ब्लड टेस्ट, एच आर सी टी स्कैन जैसी जांचों में इनही का योगदान रहता है व संक्रमण का ख़तरा सबसे ज्यादा बना रहता है। पिछले एक वर्ष में दोनों कैडरों के अनगिनत पेरामेडिको व उनके परिवार संक्रमित हो चुके है। इन सबके बाद भी सरकार की ओर से कैडर की जायज मांगो को पिछले लम्बे वर्षों से ध्यान नही दिया जा रहा जिससे संयुक्त संघ में  अथाहरोष व्याप्त है । 

ज्ञापन में ग्रेड पे सुधार , पदनाम परिवर्तन , अन्य भत्ते, रिस्क अलाउंस व लंबित भर्ती को शीघ्रता से पूर्ण करना शामिल है।।प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के प्रदेश वरिस्ठ उपाध्यक्ष पंकज मोहन सक्सेना ,जिलाध्यक्ष पंकज शाण्डिल्य ,  लेबोरेट्री टेक्नीशियन संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सोनी,  महामंत्री हर्षकांत शर्मा , अधीक्षक रेडियोग्राफर भुवन बिहारी शर्मा, हंसराम मीना , योगेश मिश्रा  वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप जैन , अखिलेश कुंवर, रविंद्र सुवालका, नवल मीणा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...