- जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी का मामला
- बिजली बंद होने पर केईडीएल ने देर रात तक नहीं की सुनवाई!
- लाइट चालू करने के बाद तार टूटकर गिरे, स्पार्किंग होने से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल
- क्षेत्रवासियों ने टूटे तारों को बदलकर बिजली समस्या का स्थाई समाधान करने की करी मांग
जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी में रहने वालों को शनिवार रात बिजली आपूर्ति बाधित होने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां बिजली आपूर्ति बंद होने से क्षेत्रवासियों को घंटों अंधेरे में बैठे रहना पड़ा वही शिकायत करने के बावजूद केईडीएल की ओर से सुनवाई नहीं किए जाने से क्षेत्रवासियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बाद में किसी तरह विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया गया लेकिन बिजली के तार स्पार्किंग के साथ टूटने लगे। जिससे बड़ा हादसा होने से किसी तरह टल गया। जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी ने आरोप लगाया है कि केईडीएल की ओर से बिजली बिलों की तो अथाह वसूली की जाती है लेकिन समस्या समाधान के लिए बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जाती। सोसायटी के पदाधिकारियों ने टूटे हुए तारों की जगह नए तार लगाकर समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है।
अध्यक्ष आर.पी. मंतवाल एवं विजय श्रीवास्तव सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कल रात्रि 29.05.2021 को लगभग 11:00 बजे कॉलोनी के कुछ हिस्से की लाइट चली गई जिसकी कंप्लेंट आर पी मंत्तवाल अध्यक्ष एवं विजय श्रीवास्तव सचिव जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी द्वारा KEDL के WhatsApp पर की गई इसके साथ ही कॉलोनी के कुछ निवासियों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर भी की । केडीएल से किसी प्रकार का प्रत्युत्तर प्राप्त नहीं हुआ। अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा रात को 11.00 बजे 12. 40 मिनट पर दोबारा कंप्लेंट की गई लेकिन उसका प्रत्युत्तर रात को 3:00 बज कर 28 मिनट पर प्राप्त हुआ गेट नंबर 2 पर टीम आकर लाइट चालू भी कर गई लेकिन थोड़ी देर बाद ही पोल से स्पार्किंग होने लगी वहाँ गेट नंबर 2 के पास बनी हुई चौकीदार हट में आग लग कर जल गई और केवल ,डिस्क तारो,नेट तारो का लोड टूट कर गिर गया, एक बड़ा हादसा होते होते टल गया लेकिन इस पूरे प्रकरण में केईडीएल की लापरवाही प्रदर्शित हुई अध्यक्ष आर.पी. मंतवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सक्सेना ,सचिव विजय श्रीवास्तव 3:30 बजे ही गेट नंबर 2 पर पहुंच गए और पुन: टीम बुला कर मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाया गया अभी वर्तमान में प्रारंभिक तौर पर लाइन दुरुस्त कर लाइट चालू कर दी गई है लेकिन यह संभावना है की शाम और रात्रि में कहीं वापस वही समस्या उत्पन्न ना हो जाए ,विगत माह बिजली के बिलो मै भी भारी अनियमिता पायी गयी जहाँ २००० तक बिल आता था 8500 तक का बिल बिना कूलर चले सोप दिये। जब शिकायत कर मीटर बदलाब करवाया तो एक मास बाद भी जबाब नही दे रहे,आमजन को एक मास से परेसान कर कहते है की खुद ही मैन ऑफिस ले जाओ खराब मीटर चेक करवाने हेतु, जबकि अब बिना संशोधन का बिल भी दे दिया है। KEDL के उच्च अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए जाने की कोशिश की जा रही है । इस समस्या का स्थाई समाधान कराए जाने की जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन रात्रि को KEDL के द्वारा 8 घंटे तक किसी भी शिकायत पर कोई भी प्रत्युत्तर प्रतिक्रिया नहीं दिया जाने से जनपूरीवासीयो मै गहन आक्रोश व्याप्त है और जनकपुरी हाउसिंग सोसायटी KEDL से मांग करती है की तत्काल इन केबल को बदलकर, अवांछित तारो का लोड हटवा कर यहां की विद्युत व्यवस्था का स्थाई समाधान कराया जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें