सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाड़ौती संभाग ने किया डॉक्टरों एवं नर्सेज का अभिनंदन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाड़ौती संभाग के अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने आज डॉक्टर डे की पूर्व संध्या पर कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों एवं नर्सेज का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह अल्पाहार का आयोजन किया। जिसमें कोरोन काल में जो उन्होंने मानवता के अनुसार लोगों की सेवा की जान बचाई अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए सबका 24 घंटे काम करके इलाज किया। उसके अनुरूप पंकज बागड़ी जी ने अपनी संस्था के अंतर्गत आने वाले होलसेल बाजारों के अध्यक्षों के पदाधिकारी व्यापारियों के साथ में एक स्वागत समारोह आयोजन रखा जिसमें आदरणीय डॉक्टरों का सम्मान या एवं उन्हें धन्यवाद शुभकामनाएं और बधाई दी एवं इस दौरान किसी भी परेशान परिवार की ओर से यदि कोई डॉक्टरों को ठेस पहुंचाने जैसी घटना हुई हो तो उसके लिए क्षमा मांगते हुए आगे भी डॉक्टरों को देव तुल्य बताते हुए मानवता हेतु कार्य करते रहने का निवेदन करते हुए डॉक्टर डे की शुभकामनाएं संसार के सभी डॉक्टरों को प्रेषित की।

राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ ने अतिरिक्त निदेशक डॉ. भारद्वाज का सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन

- डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज कोटा संभाग के अतिरिक्त निदेशक के पद से हुए सेवानिवृत्त - डॉ. भारद्वाज ने दो एयर कंडीशनर तथा डॉ. पत्ता सिंह सोलंकी व वैद्य मृगेंद्र जोशी ने एक-एक कूलर देने की करी घोषणा आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी संघ जिला शाखा  के जिलाध्यक्ष डॉ० गजेंद्र सिंह सहित समस्त सदस्यों ने आयुर्वेद विभाग कोटा सम्भाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ० राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज की सेवानिवृत्ति पर उनको मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर माल्यार्पण व साफा बांधकर सम्मान किया गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा शाल, स्मृतिचिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट किया। संघ के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ० भारद्वाज लगभग 1 वर्ष से भी अधिक समय तक आयुर्वेद विभाग कोटा सम्भाग में अतिरिक्त निदेशक पद पर रहे है। इस पद पर रहते हुए इन्होंने 2020- 21 में वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम हेतु कोटा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर आयुर्वेद औषधि क्वाथ व इम्युनिटी बूस्टर का जनसामान्य तक पहुचाने का बहुत ही सराहनीय  कार्य किया है।  कोविड-19 की ...

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कोटा ने किया महिला कर्मचारियों का सम्मान

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोरोना काल में कार्य करने वाली महिला कर्मचारी का सम्मान समारोह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कोटा शहर के द्वारा आयोजित किया गया। सुमन मेहरा ने बताया की कोरोना काल में चिकित्सा विभाग ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरिजों की सेवा की उन सभी कर्मचारीयों को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के प्रदेश मोर्चा महामंत्री मुकेश जी गर्ग एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह जी परमार भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष देवजी राय भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रामलाल टटवाडिया भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र जी मेघवाल पूर्व पार्षद दिलीप जी शाक्यवाल पूर्व पार्षद गिर्राज जी नायक पूर्व जिला मोर्चा अध्यक्ष रामचरण मीणा भारतीय जनता पार्टी उद्योग नगर मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी हाडा पूर्व एससी मोर्चा जिला महामंत्री हेमराज नायक और मंडल उपाध्यक्ष मनोज जी तलाईचा और जिला मंत्री प्रदीप जी बेरवा वार्ड नंबर 11 से पार्षद गिरिराज महावर वार्ड नंबर 14 से पार्षद दीपक नायक,अनुसूचित जाति महिला विंग की प...

आयुष भारत द्वारा आयोजित हुआ आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पर वेबिनार

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। आयुष भारत के माध्यम से आयुष ज्ञान एक अनूठा कार्यक्रम, जिसके तहत 20 से ज्यादा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा । IT विशेषज्ञ आशीष शर्मा ने वेबिनार को सुनियोजित रूप से आकार दिया । जिसमें माननीय वैद्य मृगेंद्र जोशी एवं वैद्य ऋषि आर्य द्वारा COVID एवं  Post COVID मैनेजमेंट पर वेबिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह वेबिनार सोशल मीडिया के रूप जैसे ZOOM, YOUTUBE, FACEBOOK LIVE पर दर्शाया गया । जिसमें भारत के कई हिस्सों से लोगो ने लाभ लिया एवं साथ ही कई आयुर्वेदाचार्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की । आयुषभारत के निदेशक विशाल भटनागर, अभिनव मोंगा, वैभव जैन द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया जिसमें निखिल जैन, प्रतीक कासलीवाल मौजूद रहे । वेबिनार में WONDER LIFE SOLUTION जयपुर के अनुज पालीवाल, JITO कोटा से अविनाश जैन, JSG कोटा से पंकज सेठी ने मुख रूप से चर्चा में भाग लिया । आयुषभारत, विश्वभर में आयुर्वेद एवं होमेओपेथी की जागरूकता के लिए, इस टेक्नोलॉजी पर आधारित MOBILE APP एवं WEBSITE के माध्यम से लोगो तक, चिकित्सको से परामर्श एवं दवाओं को पहुँचा लोगो के स्वास्थ्य ...

बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की मीटिंग में उठाई वकीलों की समस्याएं

- जोधपुर में आयोजित हुई बैठक  - कोटा से बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सहवरित सदस्य रामबाबू मालव ने की शिरकत  आवाज टुडे न्यूज़ जोधपुर। बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान की मीटिंग शनिवार को जोधपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें कोटा से बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान के सहवरित सदस्य रामबाबू मालव सम्मिलित हुए। रामबाबू मालव ने बताया कि आज बार कॉउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा से मुलाकात कर उन्हें वकीलों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। साथ ही कोरोना से पीड़ित वकीलों को जो घर पर आइसोलेट हुए थे और आर्थिक रूप से जरूरत मन्द अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान किये  जाने ,अधिवक्ता प्रॉटेक्शन एक्ट के साथ साथ संशोधित वेलफेयर एक्ट लागू करने व राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश दिनांक 24 /6/2021 पर भी विस्तृत चर्चा की गई जिस पर बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 24 /6/2021 को जारी नोटिफिकेशन जिसके द्वारा सम्पूर्ण वैक्सीनशन के बिना अधिवक्ताओं के न्यायालय में प्रवेश पर रोक लगाई गई है को अव्यवहारिक और गैर संवैधानिक बताया तथा इस सम्बंध में...

राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ ने किया ओएसडी डॉ. मनोहर पारीक का अभिनंदन

- चिकित्साधिकारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने कोटा आगमन पर महकमे के ओएसडी से की वार्ता - ओएसडी डॉक्टर मनोहर पारीक का सर्किट हाउस में किया अभिनंदन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने आयुर्वेद चिकित्सकों की वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। इसको लेकर प्रदेश पदाधिकारियों ने राजस्थान आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के ओएसडी डॉ मनोहर पारीक से सर्किट हाउस में मुलाकात की और ओएसडी डॉ पारीक से अपनी विभिन्न समस्याओं पर वार्ता कर सभी लंबित समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। ओएसडी डॉ पारीक ने सभी समस्याओं शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। इससे पहले राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों डॉ० पंकज गुप्ता, डॉ० के.एम. जैमिन, डॉ० अनुराग दुबे व डॉ० कौशल वैष्णव ने ओएसडी डॉ मनोहर पारिकर के कोटा आगमन पर उनका अभिनंदन किया। संघ के प्रदेश प्रवक्ता व महा समिति सदस्य बूंदी डॉक्टर के एम जेमिन और प्रदेश कोषाध्यक्ष व कोटा महासचिव डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि राज० आयुर्वेद एवं चिकित...

माता पिता के निधन से बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़, राजस्थान कायस्थ महासभा ने सरकारी नौकरी देने की करी मांग

- माता पिता का कोरोना व ब्लैक फंगस् से देहांत - राजस्थान कायस्थ महासभा ने स्वायत शासन मंत्री शाँति धारीवाल को नौकरी हेतु ज्ञापन सोपा    आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। कोविड-19 संक्रमण से कोटा के ही एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 4 सदस्यों के परिवार में पहले पिता और उसके बाद माता का निधन होने से परिवार में केवल दो पुत्रियां बची है। परिवार में अब आय का कोई जरिया नहीं बचा है। ऐसे में राजस्थान कायस्थ महासभा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देकर पीड़ित पुत्रियों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है, वही पीड़ित पुत्री ने ही अपने अभिभावकों को मुखाग्नि दी। राजस्थान कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विकास सक्सेना ने विज्ञप्ती जारी करते बताया की शाम राजस्थान कायस्थ समाज का प्रतिनिधि मंडल स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल से मिल कर सरकारी नौकरी हेतु ज्ञापन सोपा। विगत समय कोरोना और ब्लैक फंगस से दो कायस्थ बेटिया तोशिका सक्सेना व मिनाक्षी सक्सेना के ऊपर से माता पिता का साया उठ गया। दोनो निराश्रित बेटियों के किराये के मकान में रहते कोई भी जीवीकोपार्जन का साधन नही होने से आ...

कोरोना काल में वकीलों को आर्थिक सहायता देने की मांग

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।  कोरोनाकाल में आर्थिक संकट झेल रहे प्रदेश के वकीलो को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद कार्यालय में धरना दिया गया। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज गौतम व महासचिव पदम गौतम ने बताया कि 7 दिन में आर्थिक सहायता नहीं देने पर सरकार व बार काउन्सलिंग आफ राजस्थान के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा।अभिभाषक परिषद कोटा के महासचिव पदम गोतम ने बताया की राज्य सरकार एवं बार काउंसिल ऑफ राजस्थान से कोरोना महामारी के कारण न्यायिक  कार्य बंद होने के कारण युवा एवं जरुरतमंद अधिवक्ताओ की आर्थिक सहायता के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष श्री मनोज गौतम द्वारा अपनी कार्यकारिणी सहित अभिभाषक परिषद कोटा के सभागार में धरना दिया धरना प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दिन में 2:00 बजे तक चला इसके पश्चात मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नाम ज्ञापन भी भिजवाया गया।  धरना स्थल पर अभिभाषक परिषद कोटा के महासचिव पदम गोतम उपाध्यक्ष भुवनेश शर्मा संयुक्त सचिव धर्मेश गूगरवॉल...

भाजपा छावनी मण्डल ने पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय जनता पार्टी  छावनी मण्डल व ओ.बी.सी.मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान मे 'सेवा ही संग़ठन' के अंतर्गत प्यासे पक्षियों के लिए परिंडा रखने का कार्यक्रम  मण्डल अध्यक्ष भगवान सहाय पप्पू गोयल व ओ.बी.सी. मोर्चा के शहर जिला अध्यक्ष अवधेश अजमेरा के संयोजन में आज छावनी क्षेत्र में कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पार्क में आयोजित किया गया ,पार्क मे सभी कार्यकर्तों ने परिंदे बांधे और छावनी मण्डल के दो कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि पूरे गर्मी के मौसम में बाँधे गए परिंडों में रोज पानी भरने की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रामबाबू सोनी, भाजपा ओबीसी मोर्च प्रदेश उपाध्यक्ष ओम मालव, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, भाजपा वरिष्ठ नेता महीप सिंह सोलंकी,उपाध्यक्ष रितेश चित्तोड़ा, मण्डल प्रभारी जिला मंत्री हरिहर गौत्तम,कार्यक्रम संयोजक अमित उराडिया, मण्डल महामंत्री भूपेन्द्र भाया,मण्डल कार्यक्रम संयोजक गिर्राज जैन,मण्डल उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बंटी, मण्डल सह संयोजक सुरेन्द्र दावर, श्री नारायण व्यायाम शाला के अध्यक्ष कमलेश प्रजापति, भाजपा अल्...

आयुष भारत ऐप के निशुल्क परामर्श पोस्टर का हुआ विमोचन

- वरिष्ठ वैद्य मृगेंद्र जोशी ने किया पोस्टर का विमोचन  - आयुष भारत ऐप से लोगों को अपने रोगों के निदान और चिकित्सकों से परामर्श लेनेे में मिलेगी मदद आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चम्बल नगरी कोटा के लोग भी अब देश की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के माध्यम से अपने रोगों को निदान कर सकेंगे और रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर देश के जाने माने आयुर्वेदिक चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। यह सब संभव होगा आयुष भारत ऐप के माध्यम से। ऐप के निशुल्क परामर्श पोस्टर का विमोचन आयुर्वेद एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वैद्य मृगेंद्र जोशी ने किया।  आयुषभारत, अयुर्वेद और होमियोपैथी को लेकर एक विशेष पहल लाये हैं, जिसके तहत रोग को जड़ से मिटाने का प्रयास है। आयुषभारत के Promoter and Founder वैभव जैन एवं CA निखिल जैन ने बताया कि इस पहल में गुड़गांव से सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल भटनागर, जयपुर से अभिनव मोंगा एवं सवाईमाधोपुर से प्रतीक कासलीवाल भी साथ हैं । विशाल भटनागर ने बताया कि आयुषभारत की शुरुवात 15 अप्रैल को करी थी, और इस पर अभी तक सम्पूर्ण भारत के 500 से अधिक वैद...