सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आयुष भारत ऐप के निशुल्क परामर्श पोस्टर का हुआ विमोचन

- वरिष्ठ वैद्य मृगेंद्र जोशी ने किया पोस्टर का विमोचन 
- आयुष भारत ऐप से लोगों को अपने रोगों के निदान और चिकित्सकों से परामर्श लेनेे में मिलेगी मदद
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
चम्बल नगरी कोटा के लोग भी अब देश की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के माध्यम से अपने रोगों को निदान कर सकेंगे और रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर देश के जाने माने आयुर्वेदिक चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। यह सब संभव होगा आयुष भारत ऐप के माध्यम से। ऐप के निशुल्क परामर्श पोस्टर का विमोचन आयुर्वेद एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वैद्य मृगेंद्र जोशी ने किया। 
आयुषभारत, अयुर्वेद और होमियोपैथी को लेकर एक विशेष पहल लाये हैं, जिसके तहत रोग को जड़ से मिटाने का प्रयास है।

आयुषभारत के Promoter and Founder वैभव जैन एवं CA निखिल जैन ने बताया कि इस पहल में गुड़गांव से सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल भटनागर, जयपुर से अभिनव मोंगा एवं सवाईमाधोपुर से प्रतीक कासलीवाल भी साथ हैं ।
विशाल भटनागर ने बताया कि आयुषभारत की शुरुवात 15 अप्रैल को करी थी, और इस पर अभी तक सम्पूर्ण भारत के 500 से अधिक वैद्य शामिल हो चुके हैं और लगातार रोगियों को रोग मुक्त कर रहे हैं।

यह प्लेटफार्म आयुष डॉक्टर के अभिनव मोंगा ने बताया की आयुषभारत एक ऑनलाइन प्लेटफार्म  है, जिसका प्रयोग कर, वैद्य अपने रोगियों को ऑनलाइन बुला कर घर में रहकर परामर्ष एवं दवाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं।
प्रतीक ने बताया की आयुष भारत app के मॉध्यम से लगभग 10000 से ज्यादा दवाइया लोग बैठे ही मंगवा सकते है। इसमें नित नए दवाइया जोड़ी जा रही है और भारत मे कही भी 3 से पांच दिन में इनके होम डिलीवरी करवा दी जाती है।

शहर के प्रसिद्ध IT विशेषज्ञ आशीष शर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज करी और app की technology की सराहना करी।

आयुष के क्षेत्र में यह पेहली सम्पूर्ण मोबाइल एप्प है । AayushBharat लिख कर Google Playstore से एप्प को download करा जा सकता है।
आयुर्वेद एसोसिएशन के पिछले 20 साल से रहे पूर्व स्टेट अध्यक्ष वैद्य मृगेंद्र जोशी  ने पोस्टर विमोचन किया और कहा कि उन्हें जब इस प्रयोग के बारे में बताया तो उन्हें बहुत खुशी हुई ओर कहा की डिजिटल प्लेटफार्म समय की मांग है ओर जिस तरह से दूसरे सभी मेडिकल के क्षेत्र ऑनलाइन जुड़ चुके है आयुषभारत app के प्रयोग से पूरे भारत वर्ष के प्रसिद्द आयुष डॉक्टर का लाभ आम जन को मिल सकेगा और घर बैठे ही दवाइयां भी उन्हें उपलब्ध हो पाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...