- चिकित्साधिकारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने कोटा आगमन पर महकमे के ओएसडी से की वार्ता
- ओएसडी डॉक्टर मनोहर पारीक का सर्किट हाउस में किया अभिनंदन
राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने आयुर्वेद चिकित्सकों की वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है। इसको लेकर प्रदेश पदाधिकारियों ने राजस्थान आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के ओएसडी डॉ मनोहर पारीक से सर्किट हाउस में मुलाकात की और ओएसडी डॉ पारीक से अपनी विभिन्न समस्याओं पर वार्ता कर सभी लंबित समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। ओएसडी डॉ पारीक ने सभी समस्याओं शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया। इससे पहले राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ के प्रदेश पदाधिकारियों डॉ० पंकज गुप्ता, डॉ० के.एम. जैमिन, डॉ० अनुराग दुबे व डॉ० कौशल वैष्णव ने ओएसडी डॉ मनोहर पारिकर के कोटा आगमन पर उनका अभिनंदन किया।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता व महा समिति सदस्य बूंदी डॉक्टर के एम जेमिन और प्रदेश कोषाध्यक्ष व कोटा महासचिव डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि राज० आयुर्वेद एवं चिकित्सा विभाग के ओएसडी डॉ० मनोहर पारीक का सर्किट हाउस कोटा में अभिनंदन कर शिष्टाचार वार्ता की गई। इस दौरान ग्रामीण आयु. कैडर के विलोपन सहित आयु० विभाग की वर्षो से लंबित डीपीसी प्रक्रिया के लिए अथक प्रयास कर समयबद्ध शुरुवात करवाने, SMO 1 के पदों पर 2 वर्ष शिथिलन से प्रोमोट करवाने, ग्रामीण आयु.चिकित्सको की वर्षो से रुकी हुई कैडर मर्ज की प्रक्रिया को गति देने व कोटा जिले में आयु० महाविद्यालय की फ़ाइल को शीघ्र मंजूरी दिलवाने आदि कई आयुर्वेद विभाग हित से जुड़े कार्यो में निजी तौर पर सक्रियता से महत्वपूर्ण योगदान निभाने पर उनको धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। इसके साथ ही ओएसडी डॉ मनोहर पारीक के साथ 2 घंटे तक चली वार्ता में प्रदेश के सभी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत रह गया तथा सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई। वार्ता के बाद ओएसडी डॉ मनोहर पारीक ने प्रदेश के समस्त आयु० चिकित्साधिकारीयो के हित में हमेशा तैयार रहने एवं उनकी समस्याओं के समाधान में हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें