- जोधपुर में आयोजित हुई बैठक
- कोटा से बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सहवरित सदस्य रामबाबू मालव ने की शिरकत
बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान की मीटिंग शनिवार को जोधपुर में सम्पन्न हुई। जिसमें कोटा से बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान के सहवरित सदस्य रामबाबू मालव सम्मिलित हुए।
रामबाबू मालव ने बताया कि आज बार कॉउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा से मुलाकात कर उन्हें वकीलों की समस्याओं से अवगत करवाया गया। साथ ही कोरोना से पीड़ित वकीलों को जो घर पर आइसोलेट हुए थे और आर्थिक रूप से जरूरत मन्द अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने ,अधिवक्ता प्रॉटेक्शन एक्ट के साथ साथ संशोधित वेलफेयर एक्ट लागू करने व राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश दिनांक 24 /6/2021 पर भी विस्तृत चर्चा की गई जिस पर बार कॉउन्सिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 24 /6/2021 को जारी नोटिफिकेशन जिसके द्वारा सम्पूर्ण वैक्सीनशन के बिना अधिवक्ताओं के न्यायालय में प्रवेश पर रोक लगाई गई है को अव्यवहारिक और गैर संवैधानिक बताया तथा इस सम्बंध में जल्द ही चीफ जस्टिस ऑफ राजस्थान से सुबह 11 बजे ज्ञापन देकर उक्त आदेश को संशोधित किये जाने की मांग के साथ ही अधिवक्ता जो कोरोना महामारी से आइसोलेट हुए और आर्थिक रूप से जरूरत मन्द अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता जल्दी प्रदान किये जाने का भरोसा दिलाया।
अधिवक्ता प्रॉटेक्शन एक्ट के बारे में बार कॉउन्सिल के सदस्य डॉ महेश शर्मा ने बताया कि जल्दी ही सम्पूर्ण राजस्थान में दौरा कर स्थानीय बार एसोसिएशन से समर्थन लेकर जल्दी ही राज्य सरकार से अधिवक्ता प्रॉटेक्शन एक्ट लागू करवाये जाने का प्रयास किया जाएगा और साथ ही संशोधित वेलफेयर फंड का बिल जल्दी राज्य सरकार से पास करवाये जाने का आश्वासन दिया।
बार कॉउन्सिल मीटिंग में डॉ महेश शर्मा, राव रतन सिंह,, देवेंद्र सिंह राठौर ,रामप्रसाद सिंगारिया व अभिभाषक परिषद कोटा के संयुक्त सचिव धर्मेश गूगरवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें