आयुष भारत के माध्यम से आयुष ज्ञान एक अनूठा कार्यक्रम, जिसके तहत 20 से ज्यादा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया जाएगा ।
IT विशेषज्ञ आशीष शर्मा ने वेबिनार को सुनियोजित रूप से आकार दिया । जिसमें माननीय वैद्य मृगेंद्र जोशी एवं वैद्य ऋषि आर्य द्वारा COVID एवं Post COVID मैनेजमेंट पर वेबिनार कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
यह वेबिनार सोशल मीडिया के रूप जैसे ZOOM, YOUTUBE, FACEBOOK LIVE पर दर्शाया गया । जिसमें भारत के कई हिस्सों से लोगो ने लाभ लिया एवं साथ ही कई आयुर्वेदाचार्य ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
आयुषभारत के निदेशक विशाल भटनागर, अभिनव मोंगा, वैभव जैन द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया जिसमें निखिल जैन, प्रतीक कासलीवाल मौजूद रहे ।
वेबिनार में WONDER LIFE SOLUTION जयपुर के अनुज पालीवाल, JITO कोटा से अविनाश जैन, JSG कोटा से पंकज सेठी ने मुख रूप से चर्चा में भाग लिया ।
आयुषभारत, विश्वभर में आयुर्वेद एवं होमेओपेथी की जागरूकता के लिए, इस टेक्नोलॉजी पर आधारित MOBILE APP एवं WEBSITE के माध्यम से लोगो तक, चिकित्सको से परामर्श एवं दवाओं को पहुँचा लोगो के स्वास्थ्य लाभ हेतु कार्यशील है ।
आयुषज्ञान की श्रृंखला में आगे भी विशेषज्ञों द्वारा कई वेबिनार आयोजित किये जाएंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें