राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी संघ ने अतिरिक्त निदेशक डॉ. भारद्वाज का सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन
- डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारद्वाज कोटा संभाग के अतिरिक्त निदेशक के पद से हुए सेवानिवृत्त
- डॉ. भारद्वाज ने दो एयर कंडीशनर तथा डॉ. पत्ता सिंह सोलंकी व वैद्य मृगेंद्र जोशी ने एक-एक कूलर देने की करी घोषणा
राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी संघ जिला शाखा के जिलाध्यक्ष डॉ० गजेंद्र सिंह सहित समस्त सदस्यों ने आयुर्वेद विभाग कोटा सम्भाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ० राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज की सेवानिवृत्ति पर उनको मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर माल्यार्पण व साफा बांधकर सम्मान किया गया। साथ ही सभी सदस्यों द्वारा शाल, स्मृतिचिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट किया।
संघ के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ० भारद्वाज लगभग 1 वर्ष से भी अधिक समय तक आयुर्वेद विभाग कोटा सम्भाग में अतिरिक्त निदेशक पद पर रहे है।
इस पद पर रहते हुए इन्होंने 2020- 21 में वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम हेतु कोटा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर आयुर्वेद औषधि क्वाथ व इम्युनिटी बूस्टर का जनसामान्य तक पहुचाने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
कोविड-19 की दूसरी लहर में न्यू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन सिलेंडर सप्लाई की व्यवस्था व प्रबंधन के लिए जिला कलेक्टर महोदय व अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।
साथ ही वर्ष 2018 में उपनिदेशक पद पर रहते हुए कोटा जिले में
आयोजित लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व कीर्तिमान स्थापित राज्यस्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, के प्रोटोकॉल ऑफिसर भी रहे है।
डॉ० भारद्वाज जी आयुर्वेद विभाग में 36 वर्ष 8 माह की सेवा देने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो रहे है।
सेवानिवृत्त होने के दिन आज डॉ० भारद्वाज जी ने उपनिदेशक व अतिरिक्त निदेशक दोनो के कमरों में दो एयरकंडीशनर भेंट करने की घोषणा की है। इस तरह की घोषणा करने वाले कोटा जिले के आयुर्वेद विभाग के प्रथम अधिकारी के रूप में पहचान बनाई है। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डॉ० पत्तासिंह जी सोलंकी व वैद्य मृगेंद्र जी जोशी में उपनिदेशक कार्यालय स्थित सभागार हॉल में एक एक कूलर भेंट करने की घोषणा की है।
संघ के समस्त सदस्यो ने उक्त तीनों भामाशाहों की घोषणा पर जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया।
संघ द्वारा आयोजित समारोह में नव आगन्तुक अतिरिक्त निदेशक डॉ० सत्यनाराण जी सोनी का भी माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
समारोह में मंच संचालन डॉ० रेवतीरमण पारीक ने किया साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड -19 की गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखने में डॉ० राजेन्द्र सिंह हाड़ा, डॉ० महावीर नागर, डॉ० असलम, डॉ० दयाराम ने विशेष भूमिका निभाई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें