आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
कोरोनाकाल में आर्थिक संकट झेल रहे प्रदेश के वकीलो को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद कार्यालय में धरना दिया गया।
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष मनोज गौतम व महासचिव पदम गौतम ने बताया कि 7 दिन में आर्थिक सहायता नहीं देने पर सरकार व बार काउन्सलिंग आफ राजस्थान के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा।अभिभाषक परिषद कोटा के महासचिव पदम गोतम ने बताया की राज्य सरकार एवं बार काउंसिल ऑफ राजस्थान से कोरोना महामारी के कारण न्यायिक कार्य बंद होने के कारण युवा एवं जरुरतमंद अधिवक्ताओ की आर्थिक सहायता के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाने की मांग को लेकर अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष श्री मनोज गौतम द्वारा अपनी कार्यकारिणी सहित अभिभाषक परिषद कोटा के सभागार में धरना दिया धरना प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दिन में 2:00 बजे तक चला इसके पश्चात मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के नाम ज्ञापन भी भिजवाया गया।
धरना स्थल पर अभिभाषक परिषद कोटा के महासचिव पदम गोतम उपाध्यक्ष भुवनेश शर्मा संयुक्त सचिव धर्मेश गूगरवॉल पुस्तकालय सचिव शोरीना बेगम अर्थ सचिव अनमोल कुमार कार्यकारिणी सदस्य संजीव राय लोकेश तिवारी रोहित पारेता सीपी गोचर अजय गोतम धीरेंद्र पाल सिंह तरन्नुम बैठे इस अवसर पर पूर्ण उपाध्यक्ष हरीश शर्मा पूर्व महासचिव प्रमोद शर्मा, योगेंद्र मिश्रा, रामबाबू मालव ,सोनाली माथुर, तृप्ति गोरव बाहेती, अभिषेक पाठक अजय श्रृगी और कई अधिवक्ता सोशल डिस्टेन्सिग की पालना करते हुए उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें