सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

माता पिता के निधन से बेटियों पर टूटा दुखों का पहाड़, राजस्थान कायस्थ महासभा ने सरकारी नौकरी देने की करी मांग

- माता पिता का कोरोना व ब्लैक फंगस् से देहांत
- राजस्थान कायस्थ महासभा ने स्वायत शासन मंत्री शाँति धारीवाल को नौकरी हेतु ज्ञापन सोपा   
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
कोविड-19 संक्रमण से कोटा के ही एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। 4 सदस्यों के परिवार में पहले पिता और उसके बाद माता का निधन होने से परिवार में केवल दो पुत्रियां बची है। परिवार में अब आय का कोई जरिया नहीं बचा है। ऐसे में राजस्थान कायस्थ महासभा ने स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल को ज्ञापन देकर पीड़ित पुत्रियों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है, वही पीड़ित पुत्री ने ही अपने अभिभावकों को मुखाग्नि दी।

राजस्थान कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विकास सक्सेना ने विज्ञप्ती जारी करते बताया की शाम राजस्थान कायस्थ समाज का प्रतिनिधि मंडल स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल से मिल कर सरकारी नौकरी हेतु ज्ञापन सोपा। विगत समय कोरोना और ब्लैक फंगस से दो कायस्थ बेटिया तोशिका सक्सेना व मिनाक्षी सक्सेना के ऊपर से माता पिता का साया उठ गया। दोनो निराश्रित बेटियों के किराये के मकान में रहते कोई भी जीवीकोपार्जन का साधन नही होने से आर्थिक हालातो से जूझना पड़ रहा है । समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सोप कर मांग की  बेटियों की उम्र १८ वर्ष से ज्यादा होने के कारण किसी भी सरकारी योजना का लाभ इनको नही मिल पा रहा है। ऐसे मै दोनो बेटियों का भविस्य अंधकारमय नजर आ रहा है। समाज प्रतिनिधि मण्डल ने दोनो बेटियों को सरकारी नोकरी दिलायी जाने का ज्ञापन सोपा। जिससे इन बेटियों को जीवन यापन हेतु परेशानी का सामना न करना पड़े। 
समाज के प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष रानी श्रीवास्त्व, प्रदेश सचिव पंकज सक्सेना, प्रदेश उपाध्यक्ष
विवेक सक्सेना, सम्भागीय महासचिव राजेंद्र सक्सेना ,सहसचिव विशाल सक्सेना, ट्रस्ट सचिव अनिल सक्सेना, सचिव राजीव माथुर,पूर्व  पार्षद सत्यनारायण श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
माता पिता की पूर्ति कोई कर नही सकता : राजस्थान कायस्थ महासभा ने बेटियों की मदद के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है उन्होंने लिखा है कि हम शुक्रिया अदा करना चाहते है हम लोग उस पर्र्मात्मा का जिसने राजस्थान कायस्थ महासभा के माध्यम से  माॅ पिता की लाडली उच्च शिक्छित् बेटीयाँ मीनाक्छी,तोशिका के साथ  कोरोना चलते आपातकलींन स्थिती मै जुडते ही जरूरी मदद, सहयोग खान पान से लेकर आर्थिक सेवा का जो अवसर दिया उसके ऋडी रहेगे। इस  दोरान कोटा की ग्रूप कुछ सहयोगी संस्थाएँ राष्ट्र कायस्थ महापरिद्,abkm २१५०,श्री कायस्थ सभा ट्रस्ट drs, engineers , govt, privet, चित्रांश चित्राशियो अन्य वर्गों ने तुरन्त प्रभाव से कुछ रकम लगभग 100000 के ऊपर सीधे उनको ग्रूप दवारा एक आहवाँन पर बिटिया तोशिका के phon pay नम्बर पर सेंड कर  , इलाज हेतु सहयोग दिया गया था,*  ये अभी भी जारी है आगे भी उनके भविस्य् हेतु कुछ और अच्छे प्रयास जारी रखैगे। ये शायद हमारी संस्थाओ की २ दशक से इमांनदारी, निस्वार्थ, साल भर सक्रिय ,समर्पण पूर्ण कार्य के प्रति ग्रूप सदस्यों की निष्ठा रही । उक्त कार्य देख कर कुछ विदेशो से भी बेटियों को मदद देने हेतु भरपूर भरोसा दिलाशा दिया गया, पत्रकारो मित्र का भी शुक्रिया , जो हिम्मत सहयोग देते रहे पर अंत मै नियति के आगे सब फैल हो जाता है  *माॅत पिता की पूर्ति कोई नही कर सकता,* दोनो बेटियो ने समाज के राजकाम पदाधिकारियो के खड़े रहते मुखाग्नि, फूल चुनने, आगे हृरिदवार तक र्बेटे की भुमिका का निरवाहंन बेटियो की इच्छा से ही सम्पन होगा । चुकि मिडिया मै स्वर्गलोकगमन खबर आते ही कोटा की कुछ संस्थाओ की जाग्रात होकर जरूरी मदद वीडियो क्लिप मै दिखाई दी,कुछ ने सहयोग हेतु, ऊपर पत्र लिखने को बोला है शुक्रिया सभी का।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...