- रेलवे के रतलाम मंडल का मामला - पीड़ित चेकिंग स्टाफ ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को दी शिकायत - टीटीई रेस्ट हॉउस में संचालित मैसर्स अन्नपूर्णा भोजनालय एवं टिफिन सेंटर के खिलाफ दी शिकायत आवाज टुडे न्यूज़ रतलाम। रेलवे में यात्रियों के टिकट की जांच करने वाले टीटीई एवं चेकिंग स्टाफ को रतलाम मंडल में भोजन के लिए दुगने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। यहां टीटीई रेस्ट हाउस में संचालित भोजनालय व कैंटीन संचालक की ओर से निर्धारित दर से दोगुना राशि वसूली की जा रही है। जिससे चेकिंग स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित चेकिंग स्टाफ में रतलाम मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को शिकायती पत्र लिखा है, जिसमें चेकिंग स्टाफ में भोजनालय एवं टिफिन सेंटर के खिलाफ शिकायत देकर भोजन निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाने की मांग की है। भारतीय रेलवे की यात्रा के दौरान कोई भी यात्री बिना टिकट की यात्रा नहीं करें, इसकी जांच के लिए प्रत्येक ट्रेन में टीटीई की ड्यूटी लगाई जाती है। यह ट्रेनों में सवार होकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं और चलती ट्रेन में सभी यात्रियों के टिकटों की जांच करते हैं।...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र