सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टीटीई एवं चेकिंग स्टाफ को भोजन के लिए चुकाने पड़ रहे हैं दुगने दाम!

- रेलवे के रतलाम मंडल का मामला  - पीड़ित चेकिंग स्टाफ ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को दी शिकायत - टीटीई रेस्ट हॉउस में संचालित मैसर्स अन्नपूर्णा भोजनालय एवं टिफिन सेंटर के खिलाफ दी शिकायत आवाज टुडे न्यूज़ रतलाम। रेलवे में यात्रियों के टिकट की जांच करने वाले टीटीई एवं चेकिंग स्टाफ को रतलाम मंडल में भोजन के लिए दुगने दाम चुकाने पड़ रहे हैं। यहां टीटीई रेस्ट हाउस में संचालित भोजनालय व कैंटीन संचालक की ओर से निर्धारित दर से दोगुना राशि वसूली की जा रही है। जिससे चेकिंग स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित चेकिंग स्टाफ में रतलाम मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को शिकायती पत्र लिखा है, जिसमें चेकिंग स्टाफ में भोजनालय एवं टिफिन सेंटर के खिलाफ शिकायत देकर भोजन निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाने की मांग की है। भारतीय रेलवे की यात्रा के दौरान कोई भी यात्री बिना टिकट की यात्रा नहीं करें, इसकी जांच के लिए प्रत्येक ट्रेन में टीटीई की ड्यूटी लगाई जाती है। यह ट्रेनों में सवार होकर एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं और चलती ट्रेन में सभी यात्रियों के टिकटों की जांच करते हैं।...

पमरे अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने दूसरे दिन बीडीयू से संबंधित रेल अधिकारियों की ली बैठक

- माल लदान बढ़ाने के लिए दिए निर्देश आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।    कोटा मंडल के दौरे पर आए पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने दूसरे दिन मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सदस्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा सहित बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अधिकारी वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तुषार सारस्वत (संयोजक), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री रचिता सत्यवादी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एंड एफ) प्रेम सिंह ने भाग लिया।   वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि  कोटा मंडल में माल परिवहन को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में अपर महाप्रबंधक महोदय को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई । श्री चौधुरी ने मार्केटिंग प्रयासों में और तेजी लाने के निर्देश दिए ।  इसके लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के अधिकारियों को छोटे, मझले, बड़े सभी माल व्यापारियों, वाणिज्यिक संगठनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रेलवे की प्रोत्साहन यो...

नवसाक्षर महिलाओ को विधिक अधिकारों और सामाजिक योजनाओ के लिए किया जागरूकता

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपाल मिल कोटा जं में लिखना-पढ़ना अभियान के तहत अवार्ड हुई 35 महिला व पुरूषों को विधिक अधिकारों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका और साक्षरता प्रभारी पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती रजिया खान ने बताया कि मुख्य वक्ता एडवोकेट बीटा स्वामी द्वारा महिलाओं को विधिक जानकारी और अधिकारों से अवगत कराया| और सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी सामाजिक योजनो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को साक्षरता के अभाव में  अपने विधिक अधिकारों  और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ता है महिलाओं को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।नवसाक्षर अनोख देवी, गायत्री अग्रवाल, गोविंद कँवर, रेखा यादव, ललिता धावन ने अपनी समस्याएँ भी बताई| कार्यक्रम संयोजक श्रीमती रजिया खान ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामकरण मेघवाल व समाज सेवी सुनील राज भी उपस्थित रहें।

निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर से लाभान्वित हुए कई रोगी

- राधा कृष्ण मंदिर के परमाणु चिकित्सालय में लगाया शिविर  - अवेदना हॉस्पिटल के सहयोग से लगा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित परमार्थ चिकित्सालय में अवेदना हॉस्पिटल के सहयोग से शनिवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ डाक्टर तेजेश गोयल, डाक्टर अंशुल माथुर व उपाध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में चर्चा रोग, शरीर में हो रहे दर्द, मधुमेह पर मुख्य रूप से परामर्श हुआ। शिविर में त्वचा रोग के मरीज 13, दर्द के 11व मधुमेह के 19 मरीजों ने डाक्टर तेजेश गोयल की सेवाओं का लाभ उठाया। अध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल व महासचिव ने मौसमी बिमारियों को देखते हुए हर शनिवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की घोषणा की। शिविर का समापन सभापति गोविन्द अग्रवाल व ईन्द्रेश जी द्वारा की गई।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई आयोजित

- रेल कर्मचारियों की समस्याओं से प्रशासन को कराया अवगत आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की वर्ष 2021 की प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक दिनांक 29 एवं 30 जुलाई को वर्चुअली आयेाजित की गई। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल अध्यक्ष श्री जी पी यादव, मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक सहित संघ के पदाधिकारियोंन ने भाग लिया एवं मण्डल में व्याप्त समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि मण्डल में रेल कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को रहने के लिए रेलवे आवासों की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिनमें रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को निवास करने में काफी परेशानी होती है। मण्डल में रेलवे आवासों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। कोरोना में लाॅकडाउन के कारण अथवा कोरोना से ग्रसित होने के कारण जो कर्मचारी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हो सके उनके विशेष अवकाश स्वीकृत नहीं किये जा रहे है जबकि रेलवे बोर्ड से एवं मुख्यालय से पत्र के माध्यम से कर्म...

एनसीपी में ओम प्रकाश सोनी को बनाया कैथून मंडल अध्यक्ष

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उम्मेद सिंह चंपावत के निर्देश पर कोटा जिला अध्यक्ष विनीत स्टोन ने कार्यकारिणी का विस्तार कर ओम प्रकाश सोनी को एनसीपी का कैथून मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष विनीत स्टोर ने नवनियुक्त कैथून मंडल अध्यक्ष को पार्टी और संगठन के हित में काम करने के निर्देश दिए।

ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान की‌ मन - मोहनी स्वरुप झांकी दर्शन ने मन मोहा

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चंबल नगरी कोटा में सावन महीने में भगवान भोले शंकर की आराधना को लेकर भक्तों में उत्साह बना हुआ है, वही शिवालयों में भी भोले भंडारी का नित्य अलग-अलग रूप में श्रंगार किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में आज ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान का‌ मन - मोहनी स्वरुप झांकी दर्शन सजाया गया। इसी प्रकार मंदिर के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन की श्रृंगार श्रृंखला में आज महाकाल का बाल- स्वरुप झांकी दर्शन सजाया गया।  प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भगवान भोलेनाथ और राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी के दर्शन किए।

भारतीय योग संस्थान के संस्थापक की पुण्य तिथि को मनाया स्मृति दिवस के रूप में

- देश विदेश के 4 हजार 200 से अधिक केंद्रों पर ऑनलाइन किया योग - कोटा संभाग के 40 केंद्रों के 125 साधकों ने की सामूहिक योग साधना - 3 अगस्त को मनाया जाएगा  ऑफलाइन स्मृति दिवस  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भारतीय योग संस्थान ने अपने संस्थापक प्रकाश लाल की पुण्य तिथि को स्मृति दिवस के रूप में ऑनलाइन योग करके बड़े उत्साह से मनाया। इस मौके पर उनके द्वारा किये मानव सेवा के कार्यो को याद किया गया। यह स्मृति दिवस देश विदेश के सभी 4200 से अधिक केन्द्रो पर आयोजित किया गया। कोटा संभाग के सभी 40 केन्द्रो के 125 से अधिक साधको ने कोटा विभाग  अध्यक्ष राजेश जी चतर की अध्यक्षता में सामूहिक योग साधना कर इसे हर्षोल्लास  से मनाया।  इस सामूहिक योग साधना के कार्यक्रम में  पद्मासन,गहरे-लम्बे  श्वास,ॐध्वनि,गायत्री मंत्र भावार्थ सहित- शर्मिला जी जैन,कटिचक्रासन- सुमन जी खंडेलवाल, त्रिकोणासन- अजय जी गौतम, सूर्य नमस्कार,शवासन- मीनू जी भागचंदानी, ताड़ासन- ममता जी कोठारी, आकर्णधनुरासन - प्रेम तिवारी जी, वज्रासन,शशकासन भाग 1- रेखा जी, उष्ट्रासन,शिथिलासन दाईं ओर- अंके...

अलवी मेव वेलफेयर सोसाइटी ने मनोनीत पार्षदों का किया स्वागत

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटडी शाही मस्जिद के जमातखाना में बुधवार को अलवी मेव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मोहम्मद रफीक और दिनेश खटीक का सहवरित पार्षद मनोनीत किए जाने पर स्वागत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी थे। इसके साथ ही कार्यक्रम में पार्षद लेखराज योगी इतिश्री शर्मा मुफ्ती शमीम अशरफ सहित अन्य पार्षदों का भी स्वागत किया गया। संयोजक मोहम्मद शकील अलवी ने बताया कि कार्यक्रम में पार्षदों और मुख्य अतिथि ने जनसमस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मोहम्मद यासीन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की कवायद का किया जोरदार विरोध

- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामन्त्री मुकेश गालव के पत्र का एससी एसटी एसोसिएशन ने खुलकर किया विरोध  - आरक्षण के खिलाफ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने लिखा पत्र! आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की कवायद का जोरदार विरोध किया है। जोनल उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मण्डल अध्यक्ष एन. आर चौधरी एवं मण्डल सचिव अभयसिंह मीना ने विरोध करते हुऐ बताया की एम्पलाईज यूनियन के महामन्त्री मुकेश गालव ने जो पत्र लिखा है, उसकी ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने पुरजोर निंदा की है। उन्होंने बताया कि हॉल ही में 20.07.2021 को प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जबलपुर ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर एक आदेश जारी किया था। उसके वाद प.म.रे में एससी एसटी कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण लगभग खत्म करने की नियत से इस प्रकार का पत्र जारी किया है। जिससे एससी/एसटी के कर्मचारी आरक्षण से वंचित किया जा सके। इसके साथ ही समान्य वर्ग की वरिष्ठता सूची में आने वाले एससी एसटी कर्मचारियों से पूरी हुई रिक्तियों को भविष्य में आने वाली रिक्...

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

कोटा मुख्यालय एवं गंगापुरसिटी मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा मण्डल में रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारियों द्वारा कोटा मुख्यालय एवं गंगापुरसिटी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया।       वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की कोटा लोको शाखा के सचिव चेतन शर्मा ने बताया कि मण्डल में रनिंग कर्मचारियों की अनेकों समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं परन्तु प्रशासन द्वारा रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। मेल/एक्सप्रेस पैसेन्जर दैनिक ड्यूटी लिस्ट जारी नहीं की जा रही है जिसके कारण कर्मचारियों को ड्यूटी करने में काफी परेशानियां आती है। सवाईमाधोपुर तथा गंगापुरसिटी में भी रनिंग रूमों में कर्मचारियों को काफी परेशानी आती है परन्तु उनका निस्तारण भी नहीं किया जा रहा है। वरिष्ठ सहायक लोको पायलट की पदोन्नति सूची जारी नहीं की जा रही है जिससे भी कर्मचारियों में रोष का वातावरण है। कर्मचारियों को ड्यूटी पर भेजते समय भी वरिष्ठता का ध्यान न रखकर भे...

नाग नागिन मंदिर में नाग पंचमी पर हुए विशेष धार्मिक आयोजन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। चंबल नगरी में सावन महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी को मोना पंचमी (नाग पंचमी) के रूप में मनाया गया। इस मौके पर शिवालयों में भक्तों ने नाग देवता की प्रतिमा का विशेष पूजन किया। इसके साथ ही भक्तों ने भगवान शिव की भी आराधना की और अपने परिवार की मंगल कामना के लिए भोले भंडारी से प्रार्थना की। नाग नागिन मंदिर में नाग पंचमी पर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। इन धार्मिक आयोजनों में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए नाग देवता के दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना कर रोग लगाया और सभी के लिए मंगल कामना की। नाग नागिन मंदिर पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि सावन महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी को मोना पंचमी नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नाग देवता की विशेष पूजा का विधान है। पूजा में नाग देवता को खीर, सूखे मेवे आदि अर्पित किए जाते हैं। मोना पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा के साथ ही भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व है।  मान्यता है कि इस दिन शिवजी की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। मोना पंचमी के दिन मौन रखने का भी विशेष महत्व है। ...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के लिए महिलाओं को दी विशेष सौगात

- रक्षाबन्धन पर रोडवेज की बसों में महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। रक्षाबन्धन के पर्व पर महिलाएं एवं बालिकाएं रोडवेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रक्षाबन्धन के दिन 22 अगस्त को रोडवेज की सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाएं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।

ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लोईज एसोसिएशन कोटा मंडल का धरना प्रदर्शन अब होगा 4 अगस्त को

- पूर्व में 28 जुलाई को होना था धरना प्रदर्शन एवं आक्रोश रैली  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लोईज एसोसिएशन कोटा मंडल की ओर से 28 जुलाई को होने वाला विशाल धरना प्रदर्शन आक्रोश रैली को स्थगित कर दिया गया है। अब यह रैली और धरना प्रदर्शन 4 अगस्त को किया जाएगा। कोटा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को बिना मांगों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन एवं आक्रोश रैली को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर नई तारीख का ऐलान किया गया है। इसके मुताबिक अब 4 अगस्त को धरना प्रदर्शन और आक्रोश रैली होगी। एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन और आक्रोश रैली को लेकर नई तारीख की सूचना मंडल रेल प्रबंधक पत्र के माध्यम से दी है। अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि उनकी सभी मांगों को नहीं किया गया तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कोटा शहर के इन क्षेत्रों में 28 जुलाई को बाधित रहेगी जल आपूर्ति

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। शहर वासियों के लिए जरूरी सूचना है बुधवार को विवेकानंद नगर यूआईटी कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है।  जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि विवेकानंद नगर स्थित पंप हाउस में लगे हुए दोनों पंप विद्युत फाल्ट के कारण एक साथ जल जाने से कल विवेकानंद नगर यूआईटी कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है।

बाबा महाकाल के सजी हनुमान स्वरुप दर्शन झांकी

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में आज मंगलवार को बाबा महाकाल पर हनुमान स्वरुप झांकी दर्शन एवं भवन वह जलहरी को अनुपम रंगोली से श्रृंगारित किया गया। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि महाकाल के दर्शन झांकी का भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दर्शन किया और भगवान से कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना की।

सावन के पहले सोमवार को भांग, मेवों से श्रृंगारित हुए महाकाल

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन के प्रथम सोमवार को महाकाल को भांग और मेवों से श्रृंगारित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ का जयकारा गूंज उठा। बड़ी संख्या में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भोलेनाथ का दर्शन किए और परिवार के लिए मंगलकामनाएं की। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में प्रातःकाल की बेला में महाकाल का दुग्धाभिषेक किया गया। दोपहर 12 बजे तक भक्तों ने विल्प- पत्रो एवं दुग्ध-धार से महाकाल की पूजा-अर्चना की। दोपहर में महाकाल को विभिन्न सुगंधित पुष्प-पराग से मसाज कर 250 ग्राम भांग व 1-250 किलो मेवों एवं 2 किलो फल से श्रृंगारित किया गया। संध्या महा-आरती के पूर्व ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। महाकाल के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था।  प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि दर्शन करने वालों में सरकारी नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा था।

इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। कोटा मण्डल में इंजीनियरिंग विभाग में व्याप्त समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के नेतृत्व में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 26 जुलाई को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा तथा भरतपुर, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, रामगंजमण्डी, शामगढ़ के सहायक मण्डल अभिंयंता कार्यालयों पर धरना एवं प्रदर्शन किया गया। धरने से पूर्व कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली भी दी गई।       वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने धरने के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा मण्डल में इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं से प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराते रहते है परन्तु प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। ट्रेकमेन्टेनर्स को प्रदान किये जाने वाले प्रोटेक्टिव गियर्स जैसे विंटर जैकेट, सेफ्टी शूज, सेफ्टी जैकेट का वितरण नहीं किया जा रहा है अभी बा...

सावन के पहले सोमवार को भांग और मेवों से श्रृंगारित होंगे महाकाल

श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी के द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन के पहले दिन सजाया भगवान गणपति जी को पूजते हुऐ विधायक स्वरूप के श्रृंगार दर्शन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा इस मौके पर महाकाल को भांग और मेवों से श्रृंगारित किया जाएगा, वही सावन के पहले दिन भगवान गणपति जी को पूजते हुऐ विधायक स्वरूप के श्रृंगार दर्शन सजाया गया। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि सावन के पहला सोमवार को श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में प्रातःकाल महाकाल पर दुग्धाभिषेक के पश्चात विल्प - पत्र से पूजा-अर्चना की जावेगी। दोपहर की सभा में महाकाल पर भांग व मेवों से श्रृंगारित किया जायेगा। श्रृंगार में 500 ग्राम बादाम 500 ग्राम काजू 100 ग्राम पिस्ता 100 ग्राम किसमिस व अनार दाने और 250 ग्राम भांग से महाकाल को श्रृंगारित किया जाएगा। सायं काल 6 बजे से रात्रि को 10 बजे तक श्रृंगार दर्शन होंगे। अग्रवाल ने बताया कि श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंड...